2018 में कारदेखो पर इन कारों को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

संशोधित: दिसंबर 28, 2018 12:14 pm | dhruv

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2018 में भारतीय कार बाजार में कई उतार चढ़ाव आए, कई नई कारें लॉन्च हुई तो कुछ पुराने नामों ने ग्राहकों के दिलों पर जल्वा बिखेरा। नए साल के क़रीब आने के साथ, हमने कारदेखो पर 20 सबसे ज्यादा खोजी गयी कारों की एक सूची तैयार की है। जिनके बारे में आप यहाँ जानेंगे : 

20) हुंडई ग्रैंड आई10  

हुंडई की ग्रैंड आई 10 मिडसाइज हैचबैक हमारी सूची में बीसवीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार रही। यह दो इंजन विकल्पों क्रमशः 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन में आती हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते है। इसके पेट्रोल मॉडल के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत 4.91 लाख रुपए से 7.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और होंडा ब्रियो से हैं। 

19) मारुति सुजुकी सियाज 

मारुति की सियाज सेडान अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाने वाली कार है। इसे कंपनी के नेक्सा प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से बेचा जाता है। 2014 में अपने लॉन्च से अब तक सियाज मांग के मामले में अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारतीय बाजार में सियाज का मुकाबला होंडा सिटीफॉक्सवेगन वेंटोस्कोडा रेपिड और टोयोटा यारिस से हैं। यह 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन विकल्प में आती हैं। दोनों इंजन सुजुकी के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं, सियाज पेट्रोल के बेस वेरिएंट (सिग्मा) को छोड़कर सभी वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। वर्तमान में सियाज की कीमत 8.19 लाख रुपए से 10.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। 

18) डैटसन रेडी-गो 

डैटसन रेडी-गो एक एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। यह डैटसन की भारत में सबसे छोटी भी कार है। यह दो इंजन विकल्पों क्रमशः 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल में उपलब्ध हैं। हालांकि इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन केवल टी और एस वेरिएंट में ही उपलब्ध हैं। दोनों वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक-मैन्युअल गियरबॉक्स (एएमटी) का विकल्प भी मिलता है। रेडी-गो के अन्य सभी वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते है। डैटसन रेडी-गो की शुरुआती कीमत 2.56 लाख रुपए है, जो 4.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो 800ऑल्टो के10हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से हैं। 

17) फोर्ड एस्पायर 

फोर्ड की कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर को इसी साल अक्टूबर महीने में फेसलिफ्ट अपडेट मिला। भारत में इसकी कीमत 5.55 लाख रुपए से 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। यह कुल तीन इंजन विकल्पों में आती है। इनमे 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं। एस्पायर का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन केवल टाइटेनियम वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है। यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अन्य दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंटटाटा टिगॉर और फॉक्सवेगन एमियो से हैं।  

16) होंडा अमेज़ 

सूची में अगले पायदान पर होंडा अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। मई 2018 में अपने लॉन्च के बाद से ग्राहकों ने सेकेंड़ जनरेशन होंडा अमेज़ को बेहद सराहा। सेकेंड़ जनरेशन अमेज़ कंपनी की सबसे जल्द 50 हज़ार यूनिट्स के बिक्री आंकड़े को पार करने वाली कार है। नई अमेज़ ने लॉन्च के बाद केवल 5 महीनों के अंदर ही 50,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हासिल कर ली थी। अमेज़ में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन विकल्प मिलता हैं। यह दोनों 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) ट्रांसमिशन के साथ आती है। हालांकि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प केवल एस और वी वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है। नई अमेज़ की कीमत 5.81 लाख रुपए से 8.11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगॉर और फॉक्सवेगन एमियो से हैं।  

15) डैटसन गो+

डैटसन ने अक्टूबर 2018 में गो+ के फेसलिफ्ट वर्ज़न को उतारा था। यह एक 7-सीटर एमपीवी है। कार की बाहरी डिज़ाइन भले ही पुरानी गो+ से बहुत ज्यादा अलग ना लगे, लेकिन कार का इंटीरियर डिज़ाइन बिलकुल नया है और पहले से कई ज्यादा फीचर भी लिए हुए है। नयी गो+ में कंपनी ने ड्यूल फ्रंट एयर बैग,  एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर फीचर स्टैण्डर्ड दिए हैं। वहीं कार के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओ.आर.वी.एम.) भी मिलते हैं। डैटसन गो+ में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर  पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस आता है। डैटसन गो+ की कीमत 3.83 लाख रुपए से शुरू होती हैं और 5.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। 

14) मारुति सुजुकी अर्टिगा 

सूची में अगले पायदान पर भी 7-सीटर एमपीवी शामिल है। इस बार यह भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता मारुति सुजुकी से है। नई जनरेशन अर्टिगा को भी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम कार बनाने की कोशिश की है। अर्टिगा में भी सियाज वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलता हैं। यह भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वहीं इसके वी और जेड वेरिएंट में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। कीमत के लिहाज़ अर्टिगा, रेनो लॉजी और महिंद्रा मराज़ो के कुछ वेरिएंट को टक्कर देती है। 

13) मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 

कारदेखो पर सबसे ज्यादा खोजी गई कारों की इस सूची में मारूति विटारा ब्रेज़ा तेरहवें नंबर पर शामिल है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है। वर्तमान में ब्रेज़ा की कीमत 7.58 लाख रुपए से 10.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। विटारा ब्रेज़ा में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, इसके वी, जेड और जेड+ वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों तरह ब्रेज़ा में पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध नहीं है। भारतीय कार बाजार में ब्रेज़ा का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन से है।  

12) हुंडई क्रेटा 

हुंडई क्रेटा कंपनी की भारत में बेची जाने वाली सबसे छोटी एसयूवी है। इसकी कीमत 9.50 लाख रुपए से 15.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। यह तीन पॉवरट्रेन क्रमशः 1.4 लीटर डीज़ल, 1.6 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल में उपलब्ध हैं। क्रेटा का 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके एसएक्स वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। बात की जाए डीज़ल इंजन की तो, इसका 1.4 लीटर डीज़ल इंजन केवल बेस वेरिएंट ई+ और एस वेरिएंट में उपलब्ध है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। क्रेटा का 1.6 लीटर डीज़ल  इंजन केवल एस और एसएक्स वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 1.6-लीटर डीज़ल इंजन वाला एस वेरिएंट केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है,  वहीं एसएक्स वेरिएंट दोनों ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स विकल्पों में आता हैं। कीमत के लिहाज़ से हुंडई क्रेटा का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर और जीप कंपास के कुछ वेरिएंट से है। क्रेटा टाटा की अपकमिंग हैरियर एसयूवी को भी टक्कर देगी। 

11) जीप कंपास 

भारत में जीप कंपास की कीमत 15.40 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 22.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और हुंडई ट्यूसन के कुछ वेरिएंट से है। कम्पास में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता हैं। इसके बेस वेरिएंट (स्पोर्ट) को छोड़ अन्य सभी वेरिएंट 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कम्पास 2.0 लीटर डीज़ल इंजन में भी आती है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। भविष्य में कंपनी कार के डीज़ल वेरिएंट को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उतारेगी। कंपास के डीज़ल लिमिटेड, लिमिटेड ऑप्शन और लिमिटेड प्लस वेरिएंट में ऑल -व्हील ड्राइव विकल्प भी उपलब्ध है। 

10) हुंडई एलीट आई20 

एलीट आई20 अपने सेगमेंट में सबसे पसंद की जाने वाली हैचबैक में से एक है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ के साथ हैं। वर्तमान में एलीट आई20 की कीमत 5.43 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 9.23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। इसमें दो इंजन विकल्प, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन मिलते हैं। इसका पेट्रोल वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।  वहीं इसके पेट्रोल मॉडल के मैग्ना एग्जीक्यूटिव और एस्टा वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। 

9) मारुती सुजुकी डिजायर 

सूची में एक और मारुति कार के रूप में डिजायर नौवें स्थान पर शामिल है। अन्य मारुति कारों की तरह  डिजायर भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसी साल डिजायर के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। डिजायर दोनों पेट्रोल और डीज़ल पॉवरट्रेन में उपलब्ध है। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन शामिल हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस आते है। हालांकि डिजायर के वी, जेड और जेड+ वेरिएंट में एएमटी विकल्प भी मिलता है। डिजायर की कीमत 5.60 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। इसका मुकाबला होंडा अमेज़, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगोर, हुंडई एक्सेंट और फॉक्सवेगन एमियो से हैं। 

8) हुंडई वरना 

भारत में हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज, स्कोडा रेपिड और फॉक्सवेगन वेंटो से हैं। इसकी कीमत 8.01 लाख रुपए से 14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। यह दो पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें 1.4 लीटर और 1.6 लीटर इंजन यूनिट शामिल हैं। वरना का बेस वेरिएंट ईं और ईएक्स केवल 1.4 लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। अन्य सभी वेरिएंट केवल 1.6 लीटर इंजन के साथ आते हैं। इनमें दोनों 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प मिलते हैं।

7)  मारुति सुज़ुकी बलेनो 

मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है। इसे नेक्सा प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से बेचा जाता है। यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आती हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस आते है। वहीं बलेनो पेट्रोल के डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (सीवीटी) का विकल्प भी मिलता है। भारतीय बाजार में बलेनो की कीमत 5.38 लाख रुपए से 8.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। इसके प्रतिद्वंद्वियों के रूप में हुंडई एलीट आई20, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज शामिल हैं।

6) टाटा टियागो 

टियागो इस सूची में पहली टाटा कार है। यह दोनों पेट्रोल और डीज़ल इंजनों के साथ उपलब्ध है। टियागो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह दोनों 5 स्पीड एमटी और 5 स्पीड एएमटी विकल्पों में उपलब्ध हैं। हालांकि एएमटी गियरबॉक्स केवल एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है। इसके अलावा, टियागो में 1.05 लीटर डीज़ल इंजन मिलता है। यह केवल 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। 

वर्तमान में टियागो की कीमत 3.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से शुरू होती है, जो 6.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जाती है। इस लिहाज़ टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10, फोर्ड फिगो और होंडा ब्रियो से हैं। 

5) महिंद्रा मराज़ो 

महिंद्रा मराज़ो एक और ऐसी कार है, जिसने हाल ही में हुए अपने लॉन्च से दर्शकों की रुचि को बढ़ाया है। यह एक मल्टी-पर्पस यूटिलिटी व्हीकल (एमपीवी) है, जिसके अगले पहियों को महिंद्रा का 1.5 लीटर डीज़ल इंजन पावर देता है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। महिंद्रा मराज़ो की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है।   

4) हुंडई सैंट्रो 

2014 में बंद होने के बाद, 2018 में सैंट्रो ने एक नए अवतार में पुनः भारतीय बाजार में वापसी की। कंपनी ने सैंट्रो को बिलकुल नए 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ, दोनों 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों में उतारा। हालांकि एएमटी गियरबॉक्स केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में ही उपलब्ध है। यही नहीं, मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट फ़ैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध हैं। सैंट्रो की कीमत 3.89 लाख रुपए से 5.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी वैगन-आरमारुति सुजुकी सेलेरियो, टाटा टियागो और डैटसन गो से हैं। 

3) टाटा नेक्सन 

हमारी इस सूची में टाटा नेक्सन तीसरी सबसे ज्यादा सर्च की गयी कार है। इसे 2017 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था। नेक्सन की कीमत 6.23 लाख रुपए से 10.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। यह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। दोनों इंजन 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी विकल्प के साथ आते हैं। हालांकि, एएमटी गियरबॉक्स केवल एक्सएम और एक्सजेड + वेरिएंट में ही मिलता है। नेक्सन का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट के साथ हैं। 

2) मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

 मारुति सुजुकी स्विफ्ट सूची  में दूसरे नंबर पर है। स्विफ्ट लॉन्च से लेकर अब तक मारुति सुजुकी के लिए सबसे सफल कारों में से एक रही है। कंपनी ने इसी साल स्विफ्ट के नए जनरेशन मॉडल को भी लॉन्च किया था। स्विफ्ट भी डिजायर की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के साथ आती है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, स्विफ्ट के वी, जेड और जेड+ वेरिएंट में एएमटी विकल्प भी मिलता है। स्विफ्ट की कीमत 4.99 लाख रुपए से 8.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10, फोर्ड फिगो, टोयोटा इटियॉस लीवा और होंडा ब्रियो से हैं। 

1) रेनो क्विड 

कारदेखो पर 2018 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली कार रेनो क्विड है। यह रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक कार है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ईयोन, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 और ऑल्टो 800 से हैं। यह क्रमशः 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड मिलता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन वाले आरएक्सटी (ओ) और क्लैम्बर वेरिएंट में 5-स्पीड एएमटी विकल्प भी मिलता है। भारतीय बाजार में रेनो क्विड की शुरुआती  कीमत 2.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 

यह भी पढ़ें : अगले साल लॉन्च होंगी ऑटो एक्सपो-2018 में प्रदर्शित ये 5 कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience