टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 06:04 pm । सोनू
- Write a कमेंट
इनमें दो सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं और इन्हें इस तरह से पोजिशन किया गया है कि बूट स्पेस ज्यादा कम नहीं हुआ है।
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज शोकेस की है और इस दौरान कंपनी ने मौजूदा कारों के नए वेरिएंट्स भी पेश किए हैं। कंपनी ने एक्सपो में पंच और अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट्स से भी पर्दा उठाया है।
टाटा पंच और अल्ट्रोज सीएनजी में नया ड्यूल सिलेंडर सेटअप दिया गया है। सीएनजी मॉडल में बड़ा 60 लीटर का सीएनजी टैंक देने से करीब-करीब पूरा बूट स्पेस कवर हो जाता, ऐसे में कंपनी ने इनमें एक बड़े टैंक के बजाय दो छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल किया है और इससे दूसरी सीएनजी कार के कंपेरिजन में इनमें आपको बूट स्पेस भी ज्यादा मिलेगा।
पंच और अल्ट्रोज में 86पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसी इंजन के साथ इनमें सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल किया गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 73पीएस की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
सीएनजी वेरिएंट्स में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं अल्ट्रोज सीएनजी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, मूड लाइटिंग और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं।
पंच सीएनजी के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। वहीं टाटा अल्ट्रोज सीएनजी का कंपेरिजन मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल से है।
यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस