• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर को मिली अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग, आठ महीने पहले हुई थी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 21, 2020 10:47 am | सोनू | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • 17.9K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर (MG Hector) भारत में कंपनी के लिए सफल प्रोडक्ट साबित हुई है। करीब आठ महीने पहले लॉन्च हुई इस कार को अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को 20,000 हेक्टर एसयूवी की डिलीवरी दे चुकी है, जल्द ही बाकी कारों की भी डिलीवरी दे दी जाएगी। इस कार को अभी हर महीने औसतन 2500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट इस 5-सीटर का कंपेरिजन टाटा हैरियर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से है। 

एमजी हेक्टर को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था, इसे शुरूआत से ही ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी ने एक बार तो इसकी बुकिंग भी बंद कर दी थी, हालांकि करीब एक महीने बाद इसकी बुकिंग फिर शुरू कर दी गई जो फिलहाल जारी है। 

एमजी हेक्टर अभी 5-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है, जल्द ही कंपनी हेक्टर प्लस नाम से इसका 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन भी लाने वाली है। 6-सीटर हेक्टर को भारत में साल के मध्य तक उतारा जाएगा, वहीं 7-सीटर हेक्टर को फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च

Baojun 530 7-Seater

हेक्टर प्लस में रेगुलर हेक्टर वाला ही इंजन मिलेगा। वर्तमान में एमजी हेक्टर 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। 

एमजी हेक्टर के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है, जबकि इसका डीजल इंजन जल्द ही बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जाएगा। वर्तमान में एमजी हेक्टर की प्राइस 12.74 लाख रुपये से 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हेक्टर प्लस की कीमत रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 2020 में 6-सीटर वर्जन के बाद दिवाली तक एमजी लॉन्च कर सकती है 7-सीटर हेक्टर प्लस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
k
kia
Feb 20, 2020, 6:36:57 PM

nice car....

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
k
kia
Feb 20, 2020, 6:37:40 PM

hi.........

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on एमजी हेक्टर 2019-2021

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience