स्कोडा कायलाक टर्बो पेट्रोल मैनुअल vs रेनो काइगर टर्बो पेट्रोल मैनुअल: जानिए कौनसी एसयूवी कार की परफॉर्मेंस वास्तव में है बेहतर
प्रकाशित: जुलाई 04, 2025 11:40 am । सोनू
- Write a कमेंट
कायलाक और काइगर दोनों एसयूवी कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, यहां हम जानेंगे दोनों में से वास्तव में किसकी परफॉर्मेंस बेहतर है
स्कोडा कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार है और इसने खुद को एक परफॉर्मेंस फोकस और फन-टू-ड्राइव एसयूवी कार के तौर पर साबित किया है। यह भारत में स्कोडा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार है और इसमें दमदार 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इसकी प्रतिद्वंदी रेनो काइगर में भी इसी क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि दोनों में से रोड़ पर परफॉर्मेंस किसकी ज्यादा अच्छी है?
इसका जवाब जानने के लिए हमने दोनों इंजन का ऑन रोड टेस्ट किया, लेकिन हमारे टेस्ट के परिणाम जानने से पहले नजर डालते हैं इनके स्पेसिफिकेशन पर:
स्पेसिफिकेशन |
स्कोडा कायलाक टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
रेनो काइगर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
160 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मनुअल |
5-स्पीड मनुअल |
जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है, कायलाक में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो काइगर के पावरट्रेन सेटअप की तुलना में 15 पीएस ज्यादा पावर और 18 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। यहां देखिए हमारे टेस्ट में दोनों कार ने कैसा प्रदर्शन किया:
एसेलरेशन टेस्ट
टेस्ट |
स्कोडा कायलाक टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
रेनो काइगर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
10.41 सेकंड |
11.01 सेकंड |
क्वार्टर मील |
17.33 सेकंड |
17.90 सेकंड |
हालांकि दोनों एसयूवी में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन हमारे टस्ट में स्कोडा कायलाक थोड़ी तेज निकली। इसने 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 10.41 सेकंड में पकड़ ली, जो काइगर से 0.6 सेकंड तेज है। क्वाटर-मील टेस्ट में यह अंतर थोड़ा बढ़ गया, इस टेस्ट में कायलाक को 17.33 सेकंड लगे, जबकि काइगर ने 17.90 सेकंड में यह रफ्तार पकड़ी।
ब्रेकिंग टेस्ट
टेस्ट |
स्कोडा कायलाक टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
रेनो काइगर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
100-0 किलोमीटर प्रति घंटा |
39.43 मीटर |
45.55 मीटर |
80-0 किलोमीटर प्रति घंटा |
24.32 मीटर |
27.33 मीटर |
ब्रेकिंग टेस्ट में भी कायलाक ने बेहतर प्रदर्शन किया। यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ब्रेक लगाने पर 39.43 मीटर दूर जाकर रूकी, जो काइगर (45.55 मीटर) से 6 मीटर से ज्यादा कम है। इसी तरह 80 से 0 किलोमीटर प्रति घंटा के टेस्ट में कायलाक 24.32 मीटर दूरी पर रूकी, जबकि काइगर 27.33 मीटर दूर जाकर रूकी।
नोट: कार की वास्तविक परफॉर्मेंस, ड्राइवर, सड़क की स्थिति, गाड़ी की कंडिशन और मौसम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
प्राइस और कंपेरिजन


दोनों एसयूवी कार के टर्बो-पेट्रोल मैनुअल वर्जन की कीमत इस प्रकार है:
स्कोडा कायलाक टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
8.25 लाख रुपये से 12.89 लाख रुपये |
रेनो काइगर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
10 लाख रुपये से 10.23 लाख रुपये |
*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
ऊपर दी गई टेबल के अनुसार कायलाक में आपको यही इंजन-गियरबॉक्स विकल्प कम प्राइस पर मिलता है। इन दोनों एसयूवी कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सिरोस, किआ सोनट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और टोयोटा टाइजर से है।
यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस