पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (5 से 9 मई): किआ कैरेंस क्लाविस से उठा पर्दा, एमजी विंडसर ईवी प्रो लॉन्च, कई कारों के ऑफिशियल अपडेट सामने आए और बहुत कुछ
प्रकाशित: मई 12, 2025 11:35 am । सोनू
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह नई किआ एमपीवी कार का डेब्यू हुआ, वहीं एमजी विंडसर ईवी का न्यू वर्जन और जीप स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ, साथ ही एक टाटा कार का टीजर जारी हुआ
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही और इस दौरान नए वेरिएंट, प्राइस अपडेट, और अपकमिंग कार के टीजर समेत कई ऑफिशियल घोषणा हुई। इनके अलावा पिछले सप्ताह किआ की नई प्रीमियम एमपीवी कार से भी पर्दा उठा और अपडेट एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च हुई। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
किआ कैरेंस क्लाविस से उठा पर्दा
पिछले सप्ताह किआ की नई एमपीवी कार किआ कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठा। यह मौजूदा कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम कार है और इसके साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। इसे डिजाइन अपडेट, एक नए कलर ऑप्शन, और कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है, जबकि किआ कैरेंस क्लाविस की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
एमजी विंडसर ईवी प्रो लॉन्च
एमजी विंडसर ईवी प्रो भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस अपडेट वर्जन में बड़ा 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज पहले से ज्यादा है। इसमें नई केबिन थीम और कुछ अतिरिक्त कंफर्ट व सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
लॉन्च के वक्त एमजी विंडसर ईवी प्रो की शुरूआती इंट्रोडक्ट्री प्राइस 12.50 लाख रुपये थी जो केवल पहले 8,000 ग्राहकों के लिए थी। पहले 24 घंटे में इस इलेक्ट्रिक कार को 8,000 से ज्यादा लोगों ने बुक करवा लिया था, जिसके बाद इसकी कीमत में इजाफा हो गया।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की बुकिंग हुई बंद
भारतीय बाजार में एसयूवी कारों के दबदबे के बीच अपकमिंग परफॉर्मेंस हैचबैक फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। इसकी सीमित यूनिट के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हुई थी जिसे अब फोक्सवैगन ने बंद कर दिया है। गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसमें 265 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्पोर्टी टच मिलेगा।
2025 टाटा अल्ट्रोज का नया टीजर जारी
2025 टाटा अल्ट्रोज का नया टीजर जारी हुआ है, जिसमें इसके केबिन और प्रमुख फीचर की जानकारी सामने आई है, जबकि इससे पहले जारी हुए टीजर में एक्सटीरियर की जानकारी सामने आई थी। इस नई प्रीमियम हैचबैक कार में नई केबिन थीम और कुछ फीचर अपग्रेड दिए गए हैं।
स्कोडा कायलाक प्राइस लिस्ट हुई अपडेट
स्कोडा इंडिया ने कायलाक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस लिस्ट अपडेट की है। यह चार वेरिएंट और मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। स्कोडा कायलाक बेस मॉडल की कीमत 36,000 रुपये तक बढ़ी है, जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 46,000 रुपये तक कम हुई।
कुछ महिंद्रा एक्सयूवी700 वेरिएंट हुए बंद
महिंद्रा एक्सयूवी700 के एएक्स रेंज के एंट्री-लेवल एएक्स3 वेरिएंट को बंद कर दिया गया है जिसकी कीमत 16.39 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसके अलावा सभी 5 सीटर वेरिएंट कंपनी ने बंद कर दिए हैं। अब यह एसयूवी कार केवल 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
हुंडई एक्सटर के नए वेरिएंट लॉन्च
हुंडई एक्सटर के दो नए वेरिएंट: एस स्मार्ट और एसएक्स स्मार्ट लॉन्च हुए। इन वेरिएंट को माइक्रो एसयूवी कार लाइनअप में बीच में पोजिशन किया गया है, और इनके साथ सनरूफ, टीपीएमएस, और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर वाला मॉडल ग्राहकों को काफी अफोर्डेबल हो गया है। इसी के साथ एक्सर एएमटी वेरिएंट भी 5000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं।
जीप रैंगलर विलीज ‘41 स्पेशल एडिशन लॉन्च
जीप ने रैंगलर विलीज ‘41 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। यह 1941 विलीज से इंस्पायर्ड है। इसमें इससे मिलती-जुलती कलर स्कीम के साथ कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए गए हैं। यह स्पेशल एडिशन रूबिकॉन वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 1.59 लाख रुपये ज्यादा है।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने डिलीवरी रिकॉर्ड बनाया


महिंद्रा बीई 6 और महिन्द्रा एक्सईवी 9ई दोनों इलेक्ट्रिक कार लॉन्च से ही चर्चाओं में है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि उसने इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी की मिलाकर 6000 से ज्यादा यूनिट डिलीवरी कर दी है।
महिंद्रा तैयार करेगी नया एसयूवी प्लेटफॉर्म
महिंद्रा ने कहा है कि वह इस साल 15 अगस्त को अपने नए एसयूवी प्लेटफॉर्म को पेश करेगी। कंपनी ने पुणे के चाकण में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी सेटअप किया है जिसकी क्षमता नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक साल में 1.2 लाख यूनिट तैयार करने की है। महिंद्रा ने यह भी कहा है कि उसकी योजना 2030 तक भारत में 7 नई आईसीई एसयूवी और 5 इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने की है, जिनमें से 3 आईसीई एसयूवी और 2 ईवी को 2026 में पेश किया जाएगा।