महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स3 वेरिएंट की बिक्री हुई बंद, अब केवल 3-रो सीटिंग लेआउट में मिलेगी
संशोधित: मई 06, 2025 06:16 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
नए अपडेट के बाद अब महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है
-
महिंद्रा एक्सयूवी700 का एंट्री लेवल वेरिएंट केवल 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि टॉप वेरिएंट में 6-सीटर का ऑप्शन भी दिया गया है।
-
इस एसयूवी कार की कीमत अब 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है।
-
इसकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले जैसी ही है।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन (कई सारी ट्यूनिंग में) मिलने जारी हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में दो वेरिएंट : एमएक्स और एएक्स में 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने एक्सयूवी700 एसयूवी के एंट्री लेवल एएक्स3 वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है जिसकी कीमत 16.39 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अब एएक्स रेंज एएक्स5 सिलेक्ट वेरिएंट से शुरू होती है जो कि केवल 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
कंपनी ने एक्सयूवी700 एसयूवी के लाइनअप में से सभी 5-सीटर वेरिएंट बंद कर दिए हैं जिनकी कीमत 13.99 लाख रुपये से 19.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अब एमएक्स, एएक्स5 सिलेक्ट और एएक्स5 वेरिएंट केवल 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि, टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7 एल 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सयूवी700 कार में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 से जुड़ी जानकारी
महिंद्रा एक्सयूवी700 में आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, सिल्वर स्लेट के साथ ब्लैक ग्रिल और बंपर दिया गया है जिस पर एलईडी फॉग लैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट पोजिशन की हुई है। साइड प्रोफाइल पर इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स और ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इसे रग्ड लुक देती है। मॉडर्न-डे एसयूवी के मुकाबले इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट नहीं दी गई है, बल्कि इसमें रैपअराउंड यूनिट्स दी गई है जो लुक्स में काफी क्लासी लगती है और एक्सयूवी700 को दमदार लुक देती है।
केबिन के अंदर इसमें डुअल-टोन ब्लैक और आइवरी व्हाइट कलर थीम दी गई है जो इसकी सीट अपहोल्स्ट्री में भी मिलती है। यदि आप इसका इबोनी एडिशन चुनते हैं जो एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट में उपलब्ध है तो आपको डैशबोर्ड और सीट पर ऑल-ब्लैक लुक मिलेगा। इसमें डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले और बड़ा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस गाड़ी में डोर पर फॉक्स वुडन ट्रिम भी दी गई है जो इसे काफी प्रीमियम और अपमार्केट लुक देती है।
महिंद्रा की इस एसयूवी कार में दो स्क्रीन के अलावा डुअल जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर वाला सोनी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
200 पीएस |
185 पीएस तक |
टॉर्क |
380 एनएम |
450 एनएम तक |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी * |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
एफडब्ल्यूडी |
एफडब्ल्यूडी/एडब्ल्यूडी |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
^एफडब्ल्यूडी = फ्रंट-व्हील-ड्राइव, एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत अब 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है।