• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के नए रेवएक्स एम, रेवएक्स एम (ओ) और रेवएक्स ए वेरिएंट लॉन्च, कीमत 8.94 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: जुलाई 08, 2025 06:28 pm । सोनू

    34 Views
    • Write a कमेंट

    इस अपडेट से सिंगल-पैन सनरूफ वाला मॉडल 10,000 रुपये तक सस्ता हो गया है, जबकि 120 पीएस टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प 37,000 रुपये तक सस्ता हो गया है

    Mahindra XUV 3XO Get New REVX M, REVX M (O) And REVX A Variants

    • रेवएक्स एम में ब्लैक केबिन थीम, ऑल-एलईडी लाइट, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

    • रेवएक्स एम (ओ) में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, जिससे एक्सयूवी 3एक्सओ लाइनअप में यह फीचर 10,000 रुपये तक सस्ता हो गया है।

    • रेवएक्स ए को एएक्स5 और एएक्स5एल वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है और यह 130 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला सबसे सस्ता वेरिएंट है।

    • इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

    • फीचर लिस्ट में 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, दो 10.25-इंच स्क्रीन, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है।

    भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हमेशा से ही कड़ा मुकाबला रहा है और इस सेगमेंट में अलग-अलग कंपनियों ने अपनी काफी सारी कार उतार रखी हैं। अब इस मुकाबले को और दिलचस्प बनाने के लिए महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ के तीन नए मिड वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिन्हें रेवएक्स एम, रेवएक्स एम (ओ) और रेवएक्स ए नाम से पेश किया गया है। इन नए वेरिएंट से एसयूवी कार का सनरूफ वाला मॉडल 10,000 रुपये तक सस्ता हो गया है, जबकि ज्यादा पावरफुल 130 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला वेरिएंट 37,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। यहां हम जानेंगे इन नए वेरिएंट की प्राइस और इनमें क्या कुछ खास मिलता है।

    प्राइस

    वेरिएंट

    कीमत

    रेवएक्स एम एमटी

    8.94 लाख रुपये

    रेवएक्स एम (ओ) एमटी

    9.44 लाख रुपये

    रेवएक्स ए एमटी

    11.79 लाख रुपये

    रेवएक्स ए एटी

    12.99 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    महिंद्रा रेवएक्स एम

    Mahindra XUV 3XO REVX M gets black leatherette seat upholstery

    महिंद्रा रेवएक्स एम को एमएक्स2 वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है और यह केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 112 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    इस नए वेरिएंट में ये प्रमुख फीचर मिलते हैं:

    एक्सटीरियर

    केबिन

    कंफर्ट

    इंफोटनमेंट

    सेफ्टी

    • डुअल-पोड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी टेल लाइट्स

    • ब्लैक कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील

    • बॉडी-कलर ग्रिल

    • डुअल-टोन रूफ

    • सी-पिलर पर रेवएक्स बैज

    • काली लेदरेट सीटें

    • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ पीछे सेंटर आर्मरेस्ट

    • पीछे 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीटें

    • ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल सीट हाइट एडजस्टर

    • रियर एसी वेंट

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • वन-टच ऑटो डाउन के साथ सभी 4 पावर विंडो

    • कीलेस एंट्री

    • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • 12वॉट चार्जिंग सॉकेट और आगे के यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप-ए चार्जिंग पोर्ट और पीछे के यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

    • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 4 स्पीकर

    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • पीछे पार्किंग सेंसर

    • सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    महिंद्रा रेवएक्स एम (ओ)

    रेवएक्स एम (ओ) को नए रेवएक्स एम और एमएक्स2 प्रो वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है और इसमें रेवएक्स एम की तुलना में अतिरिक्त फीचर के तौर पर केवल एक सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। इसमें 112 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    एक्सटीरियर

    केबिन

    कंफर्ट

    इंफोटनमेंट

    सेफ्टी

    -

    -

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    -

    -

    महिंद्रा रेवएक्स ए

    Mahindra XUV 3XO REVX A front design

    रेवएक्स ए वेरिएंट को एएक्स5 और एएक्स5एल के बीच पोजिशन किया गया है। यह केवल 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस वेरिएंट में इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसके मुख्य हाइलाइट फीचर में एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

    Mahindra XUV 3XO REVX A dual-tone dashboard design

    यहां देखिए इसके प्रमुख फीचर:

    एक्सटीरियर

    केबिन

    कंफर्ट

    इंफोटनमेंट

    सेफ्टी

    • डुअल-पोड ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल

    • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

    • 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स

    • रूफ रेल्स

    • रूफ-माउंटेड स्पॉयलर

    • ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट चढ़ा स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर

    • स्टोरेज स्पेस के साथ आगे सेंटर आर्मरेस्ट

    • कपहोल्डर्स के साथ पीछे सेंटर आर्मरेस्ट

    • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी

    • क्रूज़ कंट्रोल

    • कीलेस एंट्री

    • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

    • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • ड्राइवर के लिए 1-टच डाउन के साथ सभी 4 पावर विंडो

    • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • 6 स्पीकर

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • 6 एयरबैग

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • पीछे वाइपर और वॉशर

    • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

    • पीछे डिफॉगर

    कंपेरिजन

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला पहले की तरह मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, किआ सिरोस, स्कोडा कायलाक और हुंडई वेन्यू जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है।

    यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है