• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    फरवरी डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने टाटा की बीएस4 कारों पर मिल रही है 2.15 लाख रुपये तक की बंपर छूट

    संशोधित: फरवरी 21, 2020 12:34 pm | स्तुति

    26.4K Views
    • Write a कमेंट

    देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। ऐसे में कार कंपनियों के लिए बचे हुए बीएस4 स्टॉक की बिक्री की यह अंतिम तारीख भी है। इन दिनों जहां कार कंपनियां एक ओर अपने नए बीएस6 मॉडल्स को पेश करने की तैयारियां कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बीएस4 मॉडल्स को निपटाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स व डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही हैं। महिंद्रा, रेनो और मारुति के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata) भी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।  

    Tata Tigor 

    टाटा ने टियागो (Tiago) , टिगॉर (Tigor) , नेक्सन (Nexon) और हैरियर (Harrier)  का बीएस6 वर्जन हाल ही में लॉन्च किया है। वहीं, अल्ट्रोज़ शुरूआत से ही बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके पेश की गई थी। बता दें कि कंपनी की ओर से बीएस6 मॉडल्स पर फिलहाल कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं, केवल टाटा की बीएस4 कारों पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    फरवरी महीने में टाटा के बीएस4 मॉडल्स पर आप कितनी बचत कर सकेंगे, ये जानेंगे यहां :-

    बीएस4 मॉडल

    कंज़्यूमर ऑफर

    एक्सचेंज बोनस

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    कुल लाभ

    बोल्ट (सभी वेरिएंट) 

    75,000 रुपए 

    -

    -

    75,000 रुपए तक 

    ज़ेस्ट (सभी वेरिएंट)

    85,000 रुपए 

    -

    -

    85,000 रुपए तक 

    सफारी स्टॉर्म  (सभी वेरिएंट)

    25,000 रुपए 

    25,000 रुपए 

    10,000 रुपए तक 

    60,000 रुपए तक 

    नेक्सन (पेट्रोल)

    20,000 रुपए 

    20,000 रुपए 

    7,500 रुपए तक 

    47,500 रुपए तक 

    नेक्सन (डीजल)

    25,000 रुपए 

    25,000 रुपए 

    7,500 रुपए तक 

    57,500 रुपए तक 

    हैक्सा (सभी वेरिएंट)

    1.5 लाख रुपए 

    50,000 रुपए 

    15,000 रुपए तक 

    2.15 लाख रुपए तक 

    टियागो (पेट्रोल)

    25,000 रुपए 

    15,000 रुपए 

    5,000 रुपए तक 

    45,000 रुपए तक 

    टियागो (डीजल)

    30,000 रुपए 

    15,000 रुपए 

    5,000 रुपए तक 

    50,000 रुपए तक 

    टिगोर (पेट्रोल)

    30,000 रुपए 

    25,000 रुपए  

    10,000 रुपए तक 

    65,000 रुपए तक  

    टिगोर (डीजल)

    35,000 रुपए 

    30,000 रुपए 

    10,000 रुपए तक 

    75,000 रुपए तक 

    हैरियर (सभी वेरिएंट)

    1 लाख रुपए 

    25,000 रुपए 

    15,000 रुपए तक 

    1.4 लाख रुपए तक 

    नोट : ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स की राशि वेरिएंट अनुसार भिन्न हो सकती है। ऐसे में हम आपको अपने नज़दीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे। 

    यह भी पढ़ें : रेनो लाई डिस्काउंट ऑफर्स, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

    Tata Nexon

    टाटा की ओर से हैक्सा एसयूवी पर 2.15 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी बंद हो चुके बीएस4 मॉडल्स जैसे बोल्ट, ज़ेस्ट और सफारी स्टॉर्म के बचे हुए स्टॉक पर भी ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

    यह भी पढ़ें : फरवरी 2020 ऑफर्स: इस माह मारुति कारों पर पाएं ₹ 86,000 तक के डिस्काउंट

    बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में हैरियर (Harrier), नेक्सन (Nexon) और अल्ट्रोज़ (Altroz) के बीएस6 मॉडल्स को लॉन्च कर चुकी है। इन सभी मॉडल्स की बिक्री मार्च 2020 से शुरू की जाएगी। भारत में बीएस6 हैरियर की प्राइस 13.69 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए के बीच रखी गई है। वहीं, बीएस6 नेक्सन और अल्ट्रोज़ की कीमत क्रमशः 6.95 लाख रुपए से 12.7 लाख रुपए और 5.29 लाख रुपए से 9.29 लाख रुपए के बीच है।

    यह भी पढ़ें : फ़रवरी 2020 ऑफर्स: इस माह बीएस4 महिंद्रा कारों पर पाएं ₹ 3 लाख तक के डिस्काउंट

    was this article helpful ?

    टाटा हैक्सा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है