• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2024-25 में एमजी विंडसर ईवी रही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, देखिए बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ी को कितने बिक्री के आंकड़े मिले

    प्रकाशित: जुलाई 03, 2025 03:44 pm । सोनू

    48 Views
    • Write a कमेंट

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में एमजी और टाटा ईवी भारतीय ग्राहकों के भरोसेमंद विकल्प रहे

    भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए-नए प्रोडक्ट पेश कर रही है। टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार के साथ इस सेगमेंट में सबसे आगे है, जिसमें टाटा हैरियर ईवी, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी आदि शामिल है। इसके बाद एमजी मोटर है। महिंद्रा और हुंडई भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारकर इस दौड़ में शामिल हो गई है। वहीं किआ मोटर्स कैरेंस क्लाविस ईवी के साथ मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में कदम रखेगी और वर्तमान में कंपनी की भारत में ईवी6 और ईवी9 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी तरह मारुति की पहली ईवी लॉन्च होना अभी बाकी है, जो त्यौहारी सीजन पर पेश होने की उम्मीद है।

    यहां हमने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में बिकी ईवी के आंकड़े जारी किए हैं, ताकि आपको यह पता चल सके कि कौनसे मॉडल ने अच्छा परफॉर्म किया:

    मॉडल

    2024-25 में बिकी यूनिट

    एमजी विंडसर ईवी

    19,394

    टाटा पंच ईवी

    17,966

    टाटा टियागो ईवी

    17,145

    टाटा नेक्सन ईवी

    13,978

    एमजी कॉमेट ईवी

    10,149

    टाटा कर्व ईवी

    7,534

    एमजी जेडएस ईवी

    7,042

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    5,422

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 9ई

    4,843

    टाटा टिगोर ईवी

    4,820

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

    3,617

    महिंद्रा बीई 6

    2,625

    किआ ईवी6

    810

    हुंडई आयनिक 5

    353

    किआ ईवी9

    18

    कुल

    1,15,716

    MG Windsor EV Pro Side

    • भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एमजी विंडसर ईवी ग्राहकों की पहली पसंद है। सितंबर 2024 में लॉन्च से लेकर अब तक महज 8 महीनों में कंपनी इसकी 19,394 यूनिट बेच चुकी है। हाल ही में विंडसर का प्रो वेरिएंट पेश किया गया था, जिसमें बड़ा बैटरी पैक और बेहतर रेंज मिलती है, जिससे लोगों का रूझान इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के तरफ और ज्यादा बढ़ गया है।

    • इस सूची में दो अन्य एमजी मॉडल: कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी है, जो क्रमश: पांचवी और सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि कॉमेट ईवी की बिक्री 10,000 यूनिट से कुछ ज्यादा थी, जबकि जेडएस ईवी की बिक्री 10,000 यूनिट से कम रही।

    Tata Punch EV Side

    Mahindra XEV 9e Side

    • महिंद्रा के लिए एक्सईवी 9ई सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी जो सूची में आठवें नंबर पर रही और इसके बाद एक्सयूवी400 ईवी नौवें नंबर पर थी। इनकी तुलना में बीई 6 की बिक्री थोड़ी कम थी और वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसकी 2600 से कुछ ज्यादा यूनिट बिकी।

    Hyundai Creta Electric

    • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को जनवरी में पेश किया गया था और चार महीनों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ी की 3600 से ज्यादा यूनिट बेची। यह लिस्ट में ग्यारहवें नंबर पर रही।

    Kia EV 9

    • प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में किआ ईवी6 और हुंडई आयनिक 5 को क्रमश: करीब 800 और 350 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिले। किआ ईवी9 सबसे महंगी है जिसकी केवल 18 यूनिट बिकी।

    भारत में आपको कौनसी इलेक्ट्रिक कार ज्यादा पसंद है? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    was this article helpful ?

    एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है