- + 6कलर
- + 24फोटो
- वीडियो
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
रेंज | 250 - 315 केएम |
पावर | 60.34 - 73.75 बीएचपी |
बैटरी कैपेसिटी | 19.2 - 24 kwh |
चार्जिंग time डीसी | 58 min-25 kw (10-80%) |
चार्जिंग time एसी | 6.9h-3.3 kw (10-100%) |
बूट स्पेस | 240 Litres |
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- पार्किंग सेंसर
- पावर विंडो
- advanced internet फीचर्स
- ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
- की-लेस एंट्री
- रियर कैमरा
- क्रूज कंट्रोल
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
टाटा टियागो ईवी लेटेस्ट अपडेट
टाटा टियागो पर नया अपडेट क्या है?
टियागो ईवी को नया 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है। नया अपडेट मिलने से इसमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, अपडेटेड ड्राइवर डिस्प्ले, नए अलॉय व्हील जैसे नए फीचर शामिल हो गए हैं। इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये तक बढ़ गई है।
टाटा टियागो ईवी की कीमत क्या है?
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमत 8 लाख रुपये से 11.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा टियागो ईवी कितने वेरिएंट में उपलब्ध है?
टाटा टियागो ईवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है:
-
एक्सई
-
एक्सटी
-
एक्सजेड प्लस टेक लक्स
टाटा टियागो ईवी की सीटिंग केपेसिटी कितनी है?
टाटा टियागो ईवी में पांच पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।
टाटा टियागो ईवी में कौनसे फीचर मिलते हैं?
टाटा की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में नई 10.25-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम और चार ट्वीटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं।
टियागो ईवी में कौनसे चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं?
15ए सॉकेट चार्जर के जरिए इसकी 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी 10 से 100 प्रतिशत 6.9 घंटों में चार्ज होती है, जबकि 24 केडब्ल्यूएच बैटरी को इस चार्जर से फुल चार्ज होने में 8.7 घंटे लगते हैं। इसका 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर भी इतना ही समय लेता है। जबकि, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिए इसकी स्मॉल बैटरी 2.6 घंटे और बड़ी बैटरी 3.6 घंटे में चार्ज होती है। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 58 मिनट में चार्ज होती है।
टाटा टियागो ईवी का बैटरी पैक और रेंज कितनी है?
टाटा की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन : स्मॉल 19.2 केडब्ल्यूएच और बड़ा 24 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर स्मॉल बैटरी पैक वर्जन के साथ 61 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देती है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह मोटर 75 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
बैटरी साइज के अनुसार इसकी सर्टिफाइड रेंज 221 किलोमीटर से 275 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2) के बीच है।
टाटा टियागो ईवी कितनी सुरक्षित है?
टाटा टियागो ईवी को टिगोर ईवी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे 2021 में ग्लोबल एनकैप से 4-स्टार रेटिंग मिली थी। टियागो ईवी से भी इसी रेटिंग की उम्मीद की जा सकती है।
टियागो ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा टियागो ईवी का मुकाबला किनसे है?
टाटा टियागो ईवी का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और एमजी कॉमेट ईवी से है।
टाटा टियागो ईवी प्राइस
टाटा टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.14 लाख रुपये है। टियागो ईवी 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टियागो ईवी एक्सई मिड रेंज बेस मॉडल है और टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज टॉप मॉडल है।
टियागो ईवी एक्सई मिड रेंज(बेस मॉडल)19.2 kwh, 250 केएम, 60.34 बीएचपी2 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹7.99 लाख* | ||
टियागो ईवी एक्सटी मिड रेंज19.2 kwh, 250 केएम, 60.34 बीएचपी2 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹8.99 लाख* | ||
टियागो ईवी एक्सटी लॉन्ग रेंज24 kwh, 315 केएम, 73.75 बीएचपी2 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹10.14 लाख* | ||
टियागो ईवी एक्सजे ड प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज(टॉप मॉडल)24 kwh, 315 केएम, 73.75 बीएचपी2 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹11.14 लाख* |

टाटा टियागो ईवी रिव्यू
Overview
हमने और आपने कभी ना कभी तो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का ख्याल अपने मन में लाया होगा। पर्चेज कॉस्ट ज्यादा होने के कारण एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर विश्वास करना जो शायद काम करेगी या नहीं ये काफी मुश्किल है। ऐसे में टाटा टियागो ईवी जैसी कार लेकर आप एक पहला सेफ कदम उठा सकते हैं। 10 लाख रुपये से भी कम ऑन रोड प्राइस में आने वाली ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि इसमें सबसे छोटा बैट्री पैक दिया गया है और ये काफी कम पावरफुल भी है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये प्रैक्टिकल और अफोर्डेबल दोनों है या फिर केवल अफोर्डेबल।
एक्सटीरियर
हमें टियागो के लुक्स हमेशा से ही काफी पसंद आए हैं और ये अपने सेगमेंट में बेस्ट लुकिंग हैचबैक है। क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और स्टील व्हील्स पर एयरो स्टाइल व्हील कैप्स के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है। टियागो ईवी लगती तो रेगुलर टियागो की ही तरह है, मगर आपको उसमें और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के बीच का फर्क आसानी से समझ आ जाएगा। इसमें दिया गया लाइट ब्लू कलर का ऑप्शन तो काफी आकर्षक है, मगर कंपनी को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए येलो और रेड कलर के ऑप्शन भी रखने चाहिए थे। फिलहाल इसके मौजूदा लाइनअप में प्लम, सिल्वर और व्हाइट कलर के ही ऑप्शंस दिए गए हैं।
इंटीरियर
रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके इंटीरियर में भी कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। मगर एक्सटीरियर के मुकाबले इसका इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है। इसे इलेक्ट्रिक कार दिखाने के लिए इसके टॉप वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री और कुछ जगह पर ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रेन सेसिंग वायपर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। वहीं जेड कनेक्ट के लिए रिमोट जियो-फेंसिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, डायग्नोस्टिक रिपोर्ट और ऑन-फोन/वॉच रेंज और बैटरी डीटेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये कनेक्टिविटी ऑप्शंस एक इलेक्ट्रिक कार के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि हमेशा चार्ज और चार्जिंग स्टेटस की लगातार निगरानी की जानी चाहिए।
इसके अलावा ये 4 लोगों के लिए काफी अच्छी कार है और सिटी में तो आप इसमें 5 लोगों को भी आराम से बैठा सकते हैं।
बूट स्पेस
टाटा ने टियागो ईवी में बूट स्पेस देने से कोई समझौता नहीं किए जाने की पूरी कोशिश की है और ऐसे में इसमें स्पेयर व्हील वाले स्पेस में बैट्री पैक को रख दिया गया है।
ऐसे में आप अब भी इसमें दो सूटकेस रख सकते हैं, लेकिन फिर आपकी कार अगर कहीं पंचर हो गई तो आपको स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा और केवल पंचर रिपेयर किट से ही काम चलाना पड़ेगा। बूट कवर के नीचे कुछ और स्पेस भी दिया गया है, मगर यहां ऑनबोर्ड चार्जर कवर के साथ फिट नहीं होता है। बेहतर पैकेजिंग से यहां चार्जर रखने की अच्छी जगह बन सकती थी।
इन सब एलिमेंट्स के रहते टाटा टियागो ईवी अब भी एक प्रैक्टिकल कार नजर आ रही है। अब आगे जानिए कि परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कितनी प्रैक्टिकल है ये कार।
परफॉरमेंस
मान लें कि आप नोएडा में रहते हैं और काम के लिए हर दिन गुरुग्राम जाते हैं। या, पनवेल में रहते हैं और हर दिन ठाणे ट्रेवल करते हैं। ऐसे में आप रोजाना 100 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और यदि कोई मूवी देखने का अचानक से प्लान बन गया है तो इसमें 30 किलोमीटर और जोड़ दीजिए।
बैटरी कैपेसिटी | 24केडब्ल्यूएच | 19.2केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज | 315 किलोमीटर | 257 किलोमीटर |
ऑन रोड रेंज संभावित | 200 किलोमीटर | 160 किलोमीटर |
टियागो ईवी में दो तरह के बैट्री पैक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी बड़ी बैट्री की रेंज को लेकर 315 किलोमीटर का दावा किया गया है, जबकि छोटी बैट्री को लेकर 257 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है। मगर असल में इसके बड़े बैट्री पैक वाले वेरिएंट्स 150 किलोमीटर की रेंज दे देते हैं और यदि आपके पास छोटी बैट्री पैक वाला वेरिएंट है तो फिर सावधानी से ही कार का इस्तेमाल करें।
हमारें हिसाब से छोटे बैट्री पैक वाले वेरिएंट्स एक अच्छा ऑप्शन नहीं है, क्योंकि कम रेंज और कम पावर के रहते ये आपके इलेक्ट्रिक कार ओनर होने के एक्सपीरियंस को थोड़ा खराब कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बड़े बैट्री पैक वाले वेरिएंट्स लेने की सलाह देंगे जो आपको एक्सट्रा रेंज देने में सक्षम है।
क्या ये रातभर में हो सकती है चार्ज?
दिन के अंत में, मान लें कि आपके पास लगभग 20 या 30 किमी की रेंज बची है और आप टियागो को घर पर चार्ज करने का सोच रहे हैं, तो इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग नौ घंटे लगेंगे। इसलिए, अगर आप इसे रात 11 बजे प्लग इन करते हैं, तो कार सुबह 8 बजे तक फुल चार्ज हो जाएगी, बशर्ते कोई बिजली नहीं जाती है तो।
चार्जिंग टाइम | 24केडब्ल्यूएच | 19.2केडब्ल्यूएच |
डीसी फास्ट चार्जिंग | 57 मिनट | 57 मिनट |
7.2किलोवॉट फास्ट एसी चार्जर | 3.6 घंटा | 2.6 घंटा |
3.3किलोवॉट एसी चार्जर | 6.4 घंटा | 5.1 घंटा |
घरेलू सॉकेट 15एम्पियर | 8.7 घंटा | 6.9 घंटा |
यदि आप महज 50,000 रुपये खर्च कर 7.2 केडब्ल्यू का फास्ट चार्जर खरीद लेते हैं तो आप अपने लिए 4 घंटे कम कर सकते हैं।
चार्ज करने में कितना आएगा खर्च?
घरेलू बिजली की दरें बदलती रहती हैं लेकिन इस कैलकुलेशन के लिए मान लेते हैं कि इसकी रेट अभी 8 रुपये प्रति यूनिट है। इसका मतलब है कि बड़ी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 200 रुपये लगेंगे, जिससे 1 रुपये प्रति किलोमीटर चलाने की रनिंग कॉस्ट आएगी।
रनिंग कॉस्ट कैलकुलेशन
-
टियागो ईवी (15ए चार्जिंग) ~ 1 रुपये प्रति किलोमीटर
-
टियागो ईवी (डीसी फास्ट-चार्जिंग) ~ 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर
-
सीएनजी हैचबैक ~ 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर
-
पेट्रोल हैचबैक ~ 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर
हालांकि डीसी फास्ट चार्जर काफी महंगे आते हैं। वे लगभग 18 रुपये प्रति यूनिट चार्ज करते हैं और इसके साथ ही रनिंग कॉस्ट 2.25 रुपये प्रति किमी हो जाती है। यह सीएनजी हैचबैक की रनिंग कॉस्ट के समान है, जबकि पेट्रोल हैचबैक की कीमत लगभग 4.5 रुपये प्रति किमी है। इसलिए टियागो ईवी को घर पर चार्ज करना आपके लिए सबसे फायदेमंद साबित होगा।
क्या समय के साथ साथ गिरने लगती है इसकी रेंज?
इसका हमारे पास कोई सटीक जवाब तो नहीं है मगर हमारे पास एक अनुमान जरूर है। टाटा टियागो ईवी के साथ 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरन्टी दे रही है। और जैैसे आपके फोन की बैट्री कैपेसिटी एक समय के बाद गिरने लगती है ठीक वैसे ही कार की बैट्री को संभालकर रखने की क्षमता भी गिरती है। एक बैट्री जो वॉरन्टी के अंतर्गत आती है उसका 80 प्रतिशत तक सही होना जरूरी है और वो 8 साल बाद असल में 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहेगी।
मोटर और परफॉर्मेंस

टियागो के रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में ज्यादा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। बेहद शांत और रिस्पॉनिस्व ड्राइव के कारण ये एक शानदार डेली कार साबित होती है। इसमें दी गई 75पीएस/114 एनएम की मोटर इसके साइज को देखते हुए काफी परफैक्ट नजर आती है। इसका पिकअप काफी अच्छा है और गैप्स में ओवरटेक्स लेने में कोई परेशानी नहीं होती है। इन चीजों की सहूलियत आपको ड्राइव मोड्स से मिलती है।
स्पोर्ट मोड पर ये कार काफी तेज भागती है। इस दौरान एक्सलरेशन काफी पावरफुल हो जाता है और थ्रॉटल थोड़ा सेंसिटिव। हालांकि इससे उतना भी रोमांच पैदा नहीं होता है मगर आपको पावर की भी कोई कमी महसूस नहीं होती है। यहां तक कि यदि आप इसे स्पोर्ट मोड पर रखकर ज्यादा एक्सलेरशन देकर ड्राइव करना चाहते हैं तब भी आपको डर नहीं रहेगा कि ये बहुत ज्यादा तेजी से पिकअप ले रही है। इसके अलावा आपकी रेंज बहुत ज्यादा भी नहीं गिरेगी।
सेफ फील करने और पावर की कमी की बात करें तो इसमें दिए 3 रीजनरेशन मोड्स काफी माइल्ड है। लेवल 3 रीजनरेशन मोड जो कि इसका सबसे स्ट्रॉन्ग मोड है आपको टियागो ईवी में 3 सिलेंडर इंजन वाली कार जैसा ब्रेकिंग एक्सपीरियंस देगा। लेवल 1 और लेवल 2 काफी माइल्ड है और इसमें आपको रीजनरेशन को स्विच ऑफ करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
निजी तौर पर हमारा मानना है कि टाटा को इसमें ज्यादा आक्रामक स्पोर्ट मोड देना चाहिए था जो कि ड्राइव मोड्स को ज्यादा पावर दे सके। क्योंकि ये कार युवा कस्टमर्स को देखकर तैयार की गई है इसलिए मौजूदा ड्राइव मोड के अलावा टियागो ईवी को एक ज्यादा स्पोर्टी ड्राइव वाली कार बनाया जा सकता था। इसमें ईको मोड को ड्राइव मोड रखना चाहिए था। वहीं स्पोर्ट मोड को ड्राइव मोड बनाना चाहिए था। इसके बाद कंपनी को एक दमदार स्पोर्ट मोड देना चाहिए था जो पावर का सही इस्तेमाल करते हुए ड्राइवर को रेंज के तेजी से गिरने के बारे भी चेतावनी दे सके। उन लोगों के लिए जो टाटा टियागो ईवी को रोजाना केवल 50 से 80 किलोमीटर ही ड्राइव करने जा रहे हैं उनके लिए ये चीज अच्छी रहती।
राइड और हैंडलिंग
टियागो एएमटी के मुकाबले टियागो इलेक्ट्रिक कार का वजन 150 किलो ज्यादा है मगर इसके सस्पेंशंस आपको ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होने देंगे। इसके सस्पेंशन को काफी अच्छे से रिट्यून किया गया है और खराब रास्तों और टूटी फूटी सड़कों को ये आराम से हैंडल कर लेती है। हाईवे पर ये काफी सीधी सपाट भागती है। एक्सट्रा वजन का असर इसकी हैंडलिंग पर भी नहीं पड़ता है जिससे ये डेली ड्राइव करने के हिसाब से एकदम परफैक्ट कार नजर आती है।
निष्कर्ष
ये तो साफ है कि टियागो ईवी काफी अफोर्डेबल कार है मगर ये रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से भी ये काफी अच्छी है। ये रातों रात चार्ज भी हो जाती है और आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है और ये चीज आपको एक इलेक्ट्रिक कार लेने से नहीं रोक सकती है। इसके अलावा इसमें सेगमेंट बेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
हालांकि ज्यादा बड़ा और ज्यादा प्रैक्टिकल बूट स्पेस और कुछ बेहतर कलर ऑप्शंस देकर इसे और भी बेहतर पैकेज बनाया जा सकता था। मगर आप एक सेफ इलेक्ट्रिक कार की तरफ देख रहे हैं तो टियागो ईवी एक अच्छा ऑप्शन है।
टाटा टियागो ईवी की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- सबसे ज्यादा अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार जिसे आज की तारीख में ले सकते हैं आप
- 200 किलोमीटर है इसकी रियल वर्ल्ड जो रोजाना के इस्तेमाल के लिए है काफी
- फीचर लोडेड: टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री बूट स्पेस से नहीं किया गया है कोई समझौता
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- अलॉय व्हील्स,रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स की कमी
- छोटे बैट्री पैक का ऑप्शन नहीं लगता ज्यादा प्रैक्टिकल
- थोड़ा दमदार होना चाहिए था रीजनरेशन
टाटा टियागो ईवी कंपेरिजन
![]() Rs.7.99 - 11.14 लाख* | ![]() Rs.9.99 - 14.44 लाख* | ![]() Rs.7 - 9.84 लाख* | ![]() Rs.12.49 - 17.19 लाख* | ![]() Rs.12.90 - 13.41 लाख* | ![]() Rs.12.49 - 13.75 लाख* | ![]() Rs.5.64 - 7.47 लाख* | ![]() Rs.8 - 15.60 लाख* |
Rating282 रिव्यूज | Rating120 रिव्यूज | Rating219 रिव्यूज | Rating192 रिव्यूज | Rating86 रिव्यूज | Rating97 रिव्यूज | Rating445 रिव्यूज | Rating691 रिव्यूज |
Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइले क्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजी |
Battery Capacity19.2 - 24 kWh | Battery Capacity25 - 35 kWh | Battery Capacity17.3 kWh | Battery Capacity30 - 46.08 kWh | Battery Capacity29.2 kWh | Battery Capacity26 kWh | Battery CapacityNot Applicable | Battery CapacityNot Applicable |
Range250 - 315 km | Range315 - 421 km | Range230 km | Range275 - 489 km | Range320 km | Range315 km | RangeNot Applicable | RangeNot Applicable |
Charging Time2.6H-AC-7.2 kW (10-100%) | Charging Time56 Min-50 kW(10-80%) | Charging Time3.3KW 7H (0-100%) | Charging Time56Min-(10-80%)-50kW | Charging Time57min | Charging Time59 min| DC-18 kW(10-80%) | Charging TimeNot Applicable | Charging TimeNot Applicable |
Power60.34 - 73.75 बीएचपी | Power80.46 - 120.69 बीएचपी | Power41.42 बीएचपी | Power127 - 148 बीएचपी | Power56.21 बीएचपी | Power73.75 बीएचपी | Power55.92 - 88.5 बीएचपी | Power99 - 118.27 बीएचपी |
Airbags2 | Airbags6 | Airbags2 | Airbags6 | Airbags2 | Airbags2 | Airbags6 | Airbags6 |
Currently Viewing | टियागो ईवी vs पंच ईवी | टियागो ईवी vs कॉमेट ईवी | टियागो ईवी vs नेक्सन ईवी | टियागो ईवी vs ईसी3 | टियागो ईवी vs टिगॉर ईवी | टियागो ईवी vs वैगन आर | टियागो ईवी vs नेक्सन |

टाटा टियागो ईवी न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट