• English
    • Login / Register

    पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (19 से 23 मई): टाटा अल्ट्रोज और किआ कैरेंस क्लाविस लॉन्च, फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई और टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म, और बहुत कुछ

    प्रकाशित: मई 26, 2025 01:57 pm । सोनू

    290 Views
    • Write a कमेंट

    पिछले सप्ताह नई किआ कैरेंस क्लाविस और टाटा अल्ट्रोज भारत में लॉन्च हुई, जबकि कुछ कार की लॉन्च डेट कंफर्म और कुछ की प्राइस में इजाफा हुआ

    पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में नई किआ कैरेंस क्लाविस और 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च हुई। इनके अलावा एमजी विंडसर ईवी और हुंडई आई20 के नए वेरिएंट पेश किए गए। वहीं एमजी मोटर इंडिया ने अपनी कुछ कार की कीमत में इजाफा किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

    किआ कैरेंस क्लाविस लॉन्च

    Kia Carens Clavis driving

    पिछले सप्ताह किआ कैरेंस क्लाविस लॉन्च हुई जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सात वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कैरेंस क्लाविस कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी कार है, जिसे नए डिजाइन और कई आधुनिक फीचर के साथ पेश किया गया है।

    2025 टाटा अल्ट्रोज लॉन्च

    2025 Tata Altroz facelift front

    पिछले सप्ताह 2025 टाटा अल्ट्रोज भी लॉन्च हुई। इस अपडेटेड प्रीमियम कार को अब ज्यादा आकर्षक डिजाइन और कई अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें पहले की तरह कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, सीएनजी और डीजल इंजन शामिल है।

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई लॉन्च डेट कंफर्म

    Volkswagen Golf GTI

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में जल्द लॉन्च होगी और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इससे पहले इसका पहला लॉट पूरा बिकने के बाद इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग लेनी बंद कर दी गई थी। इस हॉट हैचबैक कार में शानदार परफॉर्मेंस के लिए 265 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा।

    टाटा हैरियर ईवी लॉन्च डेट कंफर्म

    Tata Harrier EV

    पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने अपकमिंग हैरियर ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म की। यह कंपनी की पहली बड़ी इलेक्ट्रिक कार होगी और इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा। हैरियर ईवी की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

    हुंडई आई20 का नया मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च

    Hyundai i20

    हुंडई ने आई20 का नया मैग्ना एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च किया। कंपनी ने पहले से उपलब्ध मैग्ना वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स और सनरूफ भी शामिल किया है, जिससे इन फीचर वाला मॉडल ज्यादा सस्ता हो गया है। कुछ बदलाव स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट में भी किए गए हैं जिससे इसकी कीमत थोड़ी बढ़ गई है।

    एमजी विंडसर ईवी प्रो न्यू वेरिएंट लॉन्च

    MG Windsor EV Exclusive Pro

    एमजी ने विंडसर ईवी प्रो लाइनअप का नया एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी बैटरी रेंटल स्कीम के साथ कीमत 12.25 लाख रुपये और बिना बैटरी रेंटल स्कीम के प्राइस 17.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इससे इसका बड़े 52.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का मॉडल ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में आ गया है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जून से मिलेगी।

    एमजी कार की प्राइस में हुआ इजाफा

    MG Hector rear

    एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर कार की प्राइस में इजाफा किया है। हालांकि कॉमेट ईवी की    बैटरी रेंटल स्कीम के साथ कीमत कम हुई है। ग्लोस्टर की प्राइस में सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है।

    भारत में फॉक्सवैगन टेरॉन की लॉन्च डेट कंफर्म

    VW Tayron front

    फोक्सवैगन टेरॉन को भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च करने की घोषणा हुई है। यह टिग्वान का 7 सीटर वर्जन है और हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है। फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की तरह इसका स्पोर्टी आर-लाइन वर्जन भी पेश कर सकती है।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience