• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: मई 23, 2025 11:36 am । स्तुति

    21 Views
    • Write a कमेंट

    किआ कैरेंस क्लाविस के साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी जो कि सिंगल प्रीमियम (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध है 

    • यह गाड़ी सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में उपलब्ध है।  

    • इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स और बॉडी के निचले हिस्से पर रग्ड ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। 

    • केबिन में नेवी ब्लू और बेज कलर थीम के साथ 6 और 7 सीटों का ऑप्शन दिया गया है। 

    • इस गाड़ी में डैशबोर्ड पर डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और एसी और इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स के लिए टच एनेबल्ड पैनल दिए गए हैं। 

    • इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। 

    • किआ कैरेंस क्लाविस में तीन इंजन ऑप्शन :  115 पीएस एनए पेट्रोल इंजन, 160 पीएस टर्बो पेट्रोल और 116 पीएस डीजल इंजन दिए गए हैं।  

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। किआ की यह नई प्रीमियम कार सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में उपलब्ध है। भारत में नई कैरेंस क्लाविस के साथ किआ कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन एकदम नई है और इसका इंटीरियर भी काफी मॉडर्न और प्रीमियम नजर आता है।  

    किआ कैरेंस क्लाविस कार में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-   

    कीमत 

    Kia Carens Clavis driving

    यहां देखें 2025 किआ कैरेंस क्लाविस की वेरिएंट-वाइज कीमतें :- 

    वेरिएंट 

    1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    1.5-लीटर डीजल इंजन 

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड आईएमटी 

    7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड एटी 

    एचटीई 7-सीटर 

    11.50 लाख रुपये 

    13.50 लाख रुपये 

    एचटीई (ओ) 7-सीटर 

    12.50 लाख रुपये 

    13.40 लाख रुपये 

    14.55 लाख रुपये 

    एचटीके 7-सीटर

    13.50 लाख रुपये 

    14.40 लाख रुपये 

    15.52 लाख रुपये 

    एचटीके प्लस 7-सीटर

    15.40 लाख रुपये 

    16.90 लाख रुपये 

    16.50 लाख रुपये 

    18 लाख रुपये 

    एचटीके प्लस (ओ) 7-सीटर

    16.20 लाख रुपये 

    17.70 लाख रुपये 

    17.30 लाख रुपये 

    एचटीएक्स 7-सीटर 

    18.40 लाख रुपये 

    18.70 लाख रुपये 

    19.50 लाख रुपये 

    एचटीएक्स प्लस 7-सीटर

    19.40 लाख रुपये 

    19.70 लाख रुपये 

    21.50 लाख रुपये 

    एचटीएक्स प्लस 6-सीटर

    19.40 लाख रुपये 

    19.70 लाख रुपये 

    21.50 लाख रुपये 

    सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।  

    एक्सटीरियर 

    Kia Carens Clavis front

    किआ कैरेंस क्लाविस की एक्सटीरियर डिजाइन काफी बोल्ड और अग्रेसिव है। इसका फ्रंट लुक थोड़ा उठा हुआ है और आगे की तरफ इसमें थ्री-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसे ट्राएंगुलर हाउसिंग वाली स्लीक इन्वर्टेड वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स से आउटलाइन किया गया है। आगे की तरफ इसमें किआ की नई कारों की तरह ब्लेंक ऑफ ग्रिल दी गई है, जबकि इसमें बंपर पर हॉरिजोंटल एयर इनलेट, रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जिससे इसे स्पोर्टी टच मिलता है। 

    Kia Carens Clavis side profile

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें नए 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो काफी प्रीमियम लगते हैं। इसमें व्हील आर्क और डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जिससे यह एमपीवी कार काफी दमदार नजर आती है। इसमें सिल्वर रूफ रेल्स और क्रोम डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। 

    Kia Carens Clavis rear

    पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है जो इस गाड़ी को काफी स्लीक और मॉडर्न लुक देती है। इसमें रियर बंपर पर फ्रंट की तरह ही रग्ड ब्लैक क्लैडिंग और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है।  

    किआ कैरेंस क्लाविस कार के साथ 8 मोनोटोन कलर ऑप्शन : ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, इम्पीरियल ब्लू,, प्यूटर ऑलिव, आइवरी सिल्वर ग्लॉस और स्पार्कलिंग सिल्वर दिए गए हैं।   

    इंटीरियर 

    Kia Carens Clavis fully loaded variant's navy blue and beige theme

    कैरेंस क्लाविस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में केबिन के अंदर नेवी ब्लू और बेज कलर थीम दी गई है, जबकि इसके लोअर वेरिएंट में ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है। इसमें डैशबोर्ड पर फैब्रिक ट्रिम और सिल्वर इंसर्ट के साथ दो 12.3-इंच फ्री-स्टैंडर्ड स्क्रीन दी गई है। इसमें सिरोस की तरह डुअल-टोन 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।  

    Kia Carens Clavis touch-enabled AC/infotainment control panel

    इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ एसी के टेम्प्रेचर और इंफोटेनमेंट सिस्टम की वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए फिज़िकल नॉब के साथ टच-एनेबल्ड कंट्रोल पैनल दिया गया है। 

    Kia Carens Clavis 3rd row seats

    केबिन के अंदर इसमें बेज लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। यह गाड़ी कैरेंस की तरह 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसके 6-सीटर वेरिएंट में मिडल रो पर कैप्टेन चेयर दी गई है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस के साथ मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें :  2025 किआ कैरेंस एचटीएक्स फोटो गैलरी: जानिए नई एमपीवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा

    फीचर व सेफ्टी  

    Kia Carens Clavis panoramic sunroof

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस कार में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। इसमें सेकंड व थर्ड रो पर डेडिकेटेड वेंट्स के साथ ऑटो एसी भी दिया गया है।  

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका 12.3-इंच सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करता है, जबकि इसके लोअर वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ यह फंक्शन मिलता है। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल  शामिल है। 

    इंजन ऑप्शन 

    Kia Carens Clavis turbo-petrol engine

    किआ कैरेंस क्लाविस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :- 

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन*

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    *डीसीटी = डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी = क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    कंपेरिजन 

    Kia Carens Clavis driving

    सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, टोयोटा रुमियन और किआ कैरेंस जैसी पॉपुलर एमपीवी कारों से रहेगा। यह गाड़ी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति इन्विक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी। 

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience