• English
    • Login / Register

    भारत में 2025 के आखिर तक ये अपकमिंग 6 और 7-सीटर कार हो सकती है लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

    संशोधित: मई 06, 2025 01:03 pm | भानु

    23 Views
    • Write a कमेंट

    तीन रो वाली एसयूवी कारे अपनी प्रैक्टिकैलिटी के लिए जानी जाती है जिनमें लंबे ट्रिप्स पर ज्यादा पैसेंजर और अतिरिक्त लगेज ले जाने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस मिलता है। 2025 के चार महीने बीत चुके हैं मगर अब भी कई तीन रो वाली एसयूवी इस साल के आखिर तक लॉन्च होनी बाकी है। यदि आप तीन रो सीटिंग लेआउट वाली कार खरीदना चाह रहे हैं तो हमनें यहां अपकमिंग एमपीवी और एसयूवी कारों की लिस्ट बनाई है ​जो 6 या 7-सीटर ऑप्शंस में पेश की जाएगी। 

    रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट

    Renault Triber facelift spied

    संभावित कीमत:  6.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट को काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है जो 2025 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन मेे नए लाइटिंग एलिमेंट्स,नए डिजाइन का बंपर और नए अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव नजर आएंगे। इसके इंटीरियर में अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट और नई कलर स्कीम मिलेगी। ट्राइबर फेसलिफ्ट में पहले की तरह 72 पीएस पावरफुल 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और समान ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। 

    किआ क्लाविस

    Kia Clavis LED headlights

    संभावित कीमत:  11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    किआ काफी समय से अपकमिंग क्लाविस के टीजर जारी कर रही है जिसे 8 मई 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। ये कार 6 और 7-सीटर लेआउट के ऑप्शन में पेश की जा सकती है और ये कैरेंस एमपीवी के साथ साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। लेटेस्ट टीजर को देखें तो क्लाविस की स्टाइलिंग फ्रैश होगी और इसमें मॉर्डन इंटीीरियर के साथ पैनोरमिक सनरूफ,ड्युअल जोन  ऑटोमैटिक एसी और एडीएएस जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। इस कार में कैरेंस की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

    7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 

    संभावित कीमत:  14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी के 7-सीटर वर्जन को 2025 के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा ग्रैंड विटारा जैसा ही होगा मगर इसे अलग से दिखाने के लिए कुछ स्टाइलिंग अपडेट्स मिलेंगे। इसके इंटीरियर की ज्यादा डीटेल्स से तो पर्दा नहीं उठा है मगर इसमें ग्रैंड विटारा जैसे ही फीचर दिए जा सकते हैं। पावरट्रेन ऑप्शंस की बात करें तो इस अपकमिंग 3 रो ग्रैंड विटारा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

    7-सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 

    Toyota Urban Cruiser Hyryder 7-seater Spied

    संभावित कीमत:  14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    ग्रैंड विटारा की तरह टोयोटा भी अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर का 7-सीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। मौजूदा 5 सीटर मॉडल के कंपेरिजन में 3 रो अर्बन क्रूजर हाइराइडर के डिजाइन और इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा और इसमें 5 सीटर मॉडल वाले फीचर ​ही दिए जाएंगे। बता दें कि 7-सीटर अर्बन क्रूजर हाइराइडर को स्पॉट किया जा चुका है जिसकी पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं। 

    किआ कैरेंस ईवी

    India-bound Kia Carens EV Spied With New Alloy Wheels And ADAS

    संभावित कीमत:  16 लाख रुपये(एक्स-शोरूम)

    किआ कैरेंस एमपीवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को काफी बार स्पॉट किया जा चुका है और इसे भारत में इस साल के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ साथ कैरेंस ईवी को 6 और 7-सीटर लेआउट ऑप्शंस में ​पेश किया जाएगा। इसमें मल्टीपल बैटरी पैक की चॉइस दी जा सकती है और इसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। 

    महिंद्रा एक्सईवी 7ई

    Mahindra XEV 7e Production Spec Image

    संभावित कीमत:  20.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर सकती है जहां वो इस साल के आखिर तक एक्सईवी 7ई को लॉन्च कर सकती है। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है जिसमें एक्सईवी 9ई की तरह स्लीक डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आए थे। एक्सईवी 7ई का इंटीरियर भी एक्सईवी 9ई से इंस्पायर्ड हो सकता है जिसमें ट्रिपल स्क्रीन लेआउट,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक 650 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जा सकता है। 

    एमजी मेजेस्टर

    MG Majestor at Auto Expo 2025

    संभावित कीमत:  45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    2025 ऑटो एक्सपो में डेब्यू के बाद एमजी मेजेस्टर को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। एमजी की फुल साइज एसयूवी ग्लोस्टर के मुकाबले इसका डिजाइन ज्यादा दमदार हो सकता है। इसे 6 और 7-सीटर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। मेजेस्टर में ग्लोस्टर की तरह 2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

    एमजी एम9

    MG M9 side profile

    संभावित कीमत:  70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी एम9 को भी शोकेस किया गया था। एम9 में ना केवल एक 3 रो लग्जरी इंटीरियर दिया गया है बल्कि इसका केबिन काफी फीचर लोडेड है। इसमें एक्सटेंडेबल लेग रेस्ट, पावर्ड सनशेड, डुअल सनरूफ और कई अन्य फीचर्स के साथ रिक्लाइनिंग ओटोमन सीट्स नजर आएंगी। नई मेजेस्टर में 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 245 पीएस/350 एनएम के आउटपुट वाले इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। एम9 का मुकाबला टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल जैसी कारों से होगा।

    तो ये थी भारत में संभावित तौरर पर 2025 के आखिर तक लॉन्च होने वाली 3 रो कारें। आप इनमें से किस मॉडल के लिए हैं सबसे ज्यादा रोमांचित? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience