• English
    • Login / Register

    अब निसान मैग्नाइट सीएनजी किट के साथ मिलेगी, रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 75,000 रुपये ज्यादा है कीमत

    प्रकाशित: मई 28, 2025 03:19 pm । सोनू

    115 Views
    • Write a कमेंट

    वर्तमान में केवल दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में रेट्रोफिट सीएनजी किट का ऑप्शन उपलब्ध है

    Nissan Magnite now available with a CNG option

    • यह केवल 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

    • सभी सीएनजी कंपोनेंट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी (जो पहले हो) दी जा रही है।

    • मैग्नाइट सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपये से 10.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    • सेफ्टी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    रेनो काइगर सीएनजी को फरवरी 2025 में पेश किया गया था और अब निसान मैग्नाइट में भी सीएनजी किट का विकल्प शामिल किया गया है। काइगर की तरह मैग्नाइट में भी सीएनजी किट फैक्ट्री फिटमेंट के तौर पर नहीं मिलेगी, बल्कि इसे अधिकृत डीलरशिप द्वारा रेट्रोफिट किया जाएगा। यह सभी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है और स्टैंडर्ड वेरिएंट से कीमत 75,000 रुपये ज्यादा है।

    यहां देखिए निसान मैग्नाइट सीएनजी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट:

    वेरिएंट

    सीएनजी किट के बिना कीमत

    कीमत में इजाफा

    सीएनजी किट के साथ कीमत

    विसिया

    6.14 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    6.89 लाख रुपये

    विसिया प्लस

    6.64 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    7.39 लाख रुपये

    असेंटा

    7.29 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    8.04 लाख रुपये

    एन-कनेक्टा

    7.97 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    8.72 लाख रुपये

    टेक्ना

    8.92 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    9.67 लाख रुपये

    टेक्ना प्लस

    9.27 लाख रुपये

    75,000 रुपये

    10.02 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    Nissan Magnite front

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वर्तमान में केवल दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में सीएनजी किट को लगवाया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले महीनो में दूसरे राज्यों में रेट्रोफिट सीएनजी किट का ऑप्शन देगी।

    थर्ड पार्टी सीएनजी किट के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जो थर्ड पार्टी वेंडर द्वारा दी जा रही है।

    यहां देखिए निसान सब-4 मीटर एसयूवी कार के पावरट्रेन ऑप्शन:

    इंजन

    Nissan Magnite 1-litre turbo-petrol engine

    निसान मैग्नाइट में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    72 पीएस

    100 पीएस

    टॉर्क

    96 एनएम

    160 एनएम (एनएम), 152 एनएम (सीवीटी)

    गियरबॉक्स*

    5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी / सीवीटी

    माइलेज

    19.4 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

    19.9 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

    *एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन, सीवीटी - कन्टिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन

    सीएनजी ऑप्शन केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि कंपनी ने मैग्नाइट सीएनजी के पावर आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसका पावर और टॉर्क आउटपुट पेट्रोल वेरिएंट से कम हो सकता है।

    सीएनजी के साथ एएमटी और ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    फीचर और सेफ्टी

    Nissan Magnite dashboard

    निसान मैग्नाइट कार में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसमें एक कूल्ड ग्लवबॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एक ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) भी दिया गया है।

    Nissan Magnite 360-degree camera

    सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    कंपेरिजन

    Nissan Magnite side profile

    निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

    यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *ex-showroom <cityname> में प्राइस
    ×
    We need your सिटी to customize your experience