महिंद्रा थार 3-डोर फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर और फ्रंट डिजाइन की दिखी झलक
संशोधित: जून 18, 2025 06:40 pm | स्तुति
- Write a कमेंट
नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट की डिजाइन 5-डोर थार रॉक्स से काफी इंस्पायर्ड है
नई 3-डोर महिंद्रा थार फेसलिफ्ट को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस गाड़ी की फ्रंट डिजाइन और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट में इस एसयूवी कार की रियर डिजाइन नजर आई थी। नई तस्वीरों में इस गाड़ी की डिजाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिले हैं जो कि थार रॉक्स से काफी इंस्पायर्ड लग रहे हैं। जारी हुए नए स्पाय शॉट में क्या कुछ आया है नजर, जानेंगे इसके बारे में आगे :-
तस्वीरों में क्या कुछ आया है नजर?
थार फेसलिफ्ट एसयूवी के नए केबिन की झलक पहली बार देखने को मिली है। इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है जो इसके ऑफ-रोड फोकस्ड कैरेक्टर को दर्शाती है। इसका डैशबोर्ड लेआउट जाना पहचाना लगता है, इसमें थार रॉक्स वाला बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इस टेस्टेड मॉडल में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एनालॉग डायल्स नजर आ रहे हैं, अनुमान है कि थार फेसलिफ्ट प्रोडक्शन मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें पावर विंडो स्विच कंट्रोल पैनल को अब लोअर सेंटर कंसोल से फ्रंट डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है। कैमरे में कैद मॉडल में केबिन के अंदर मैनुअल एसी भी देखा जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा।
इसमें टॉगल स्विच, मैनुअल गियर नॉब और सीट अपहोल्स्ट्री जैसे एलिमेंट पहले वाले दिए गए हैं।
थार फेसलिफ्ट के फ्रंट लुक की झलक भी पहली बार देखने को मिली है। आगे की तरफ इसमें 5-डोर थार रॉक्स से इंस्पायर्ड मॉडिफाइड ग्रिल दी गई है। इसमें पहले की तरह सिग्नेचर सर्कुलर हेडलैंप्स दिए गए हैं, लेकिन अनुमान है कि यह एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट्स हो सकती है। इससे पहले जारी हुए स्पाय शॉट में अपडेटेड टेललैंप्स और नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स नजर आए थे।
अन्य संभावित फीचर
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट गाड़ी में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के अलावा ऑटो एसी और अपडेटेड प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे नए फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल मॉडल वाले फीचर मिलने जारी रहेंगे जिसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल शामिल है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑटो डिमिंग इंटरनल रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट, हिल असिस्ट कंट्रोल और रोल केज जैसे फीचर मिलने जारी रहेंगे।
इंजन ऑप्शन
नई महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, मौजूदा मॉडल में ये इंजन ऑप्शन दिए गए हैं:
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
118 पीएस |
152 पीएस |
132 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
300 एनएम (एमटी) / 320 एनएम (एटी) |
300 एनएम |
गियरबॉक्स^ |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन* |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव/4-व्हील-ड्राइव |
4-व्हील-ड्राइव |
*एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट 3 डोर महिंद्रा थार को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 11.50 लाख रुपये से 17.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट का मुकाबला 3 डोर फोर्स गुरखा, मारुति जिम्नी, महिंद्रा थार रॉक्स और 5 डोर फोर्स गुरखा से रहेगा।