- + 4कलर
- + 22फोटो
- शॉर्ट्स
- वीडियो
फोर्स गुरखा 5 डोर
फोर्स गुरखा 5 डोर के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 2596 सीसी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 233 (मिलीमीटर) |
पावर | 138.08 बीएचपी |
टॉर्क | 320 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 7 |
ड्राइव टाइप | 4डब्ल्यूडी |
फोर्स गुरखा 5 डोर लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेटः फोर्स गुरखा 5-डोर की डिलीवरी शुरू हो गई है।
प्राइस: 5-डोर फोर्स गुरखा की कीमत 18 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है।
सीटिंग कैपेसिटी: इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं।
कलर ऑप्शंस: 5 डोर गुरखा में 4 कलर: रेड, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस: गुरखा 5 डोर का ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिलीमीटर है।
इंजन और ट्रांसमिशन: 5-डोर गुरखा कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन (140पीएस/320एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है।
फीचर: इस 7 सीटर एसयूवी में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल 4 पावर विंडो और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी: पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपेरिजन: फोर्स गुरखा 5-डोर का मुकाबला अपकमिंग महिन्द्रा थार 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। वहीं फोर्स गुरखा 3-डोर का कंपेरिजन रेगुलर महिंद्रा थार से है।
टॉप सेलिंग गुरखा 5 डोर डीजल2596 सीसी, मैनुअल, डीजल, 9.5 किमी/लीटर | ₹18 लाख* |
फोर्स गुरखा 5 डोर रिव्यू
Overview
भारत में अब हार्डकोर एसयूवी कारें धीरे धीरे काफी पॉपुलर हो रही हैं। फोर्स एक एसयूवी कार लाने की सोच रही थी जो काफी प्रैक्टिकल भी हो और साथ ही उसमें ऑफ रोडिंग क्षमता भी हो। ऐसे में कंपनी ने गुरखा 5-डोर को भारत में लॉन्च किया। इसमे कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं और इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। तो क्या अब ये एक हार्डकोर एसयूवी ना रहकर एक काम की कार भी साबित होगी?
एक्सटीरियर
गुरखा काफी बड़ी कार है जिसका दमदार साइज सड़क पर काफी बड़ा नजर आता है और यहां तक कि महिंद्रा थार के ओनर्स भी एकबारगी तो इसे देखते ही रह जाते हैं। ये इतनी ऊंची है कि कई हैचबैक कारें तो इसकी केवल विंडोलाइन तक ही पहुंचती है। ये लैंड क्रूजर, रेंज रोवर, डिफेंडर और यहां तक कि जी वैगन से भी ऊंची है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनपर ऑल टैरेन टायर चढ़े हैं।
इस एसयूवी कार के डिजाइन में एक ओल्ड स्कूल चार्म भी नजर आता है। इसमें दिए गए राउंड एलईडी हेडलैंप्स, टॉप माउंटेड इंडिकेटर और स्नॉर्कल के कारण ये एक ओल्ड स्कूल एसयूवी लगती है तो वहीं लैडर और रूफ रेक से इसे एक रग्ड लुक भी मिलता है। इसमें जी वैगन से इंस्पायर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं जिनके अंदर गेट खोलने के लिए एक लिवर दिया गया है।
गुरखा की रोड प्रजेंस तो काफी दमदार है, मगर जैसे ही दरवाजा खोलकर आप केबिन के अंदर दाखिल होते हैं तो फिर इसका आकर्षण कम होने लगता है।
इंटीरियर
इसका इंटीरियर कंपनी की ही ट्रैक्स और तूफान टैक्सी जैसा लगता है और इसमें थोड़े एक्सट्रा एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर काफी आउटडेटेड नजर आता है। हालांकि इसमें दिए गए इंटीरियर एलिमेंट्स को रग्ड और ऑफ रोड फोकस्ड कहा जा सकता है। इसमें दिया गया स्टीयरिंग व्हील किसी पैसेंजर कार के स्टीयरिंग जैसा ना लगकर किसी ट्रक/ट्रैवलर के स्टीयरिंग जैसा लगता है। गुरखा स्पेशियस कार नजर आ सकती है, मगर इसमें सीटिंग पोजिशन काफी चैलेंजिंग लगती है। एसी वेंट्स और आर्मरेस्ट को एडजस्ट करने के लिए दिए गए लिवर भी काफी बेसिक से नजर आते हैं। कुल मिलाकर इसका इंटीरियर भारत में मौजूद कारों के मुकाबले काफी आउटडेटेड लगता है।
फोर्स गुरखा में आपको ऊंची सीटिंग पोजिशन मिलती है जिससे आपको ये महसूस होता है कि आप सड़क के राजा हैं और आपको आसपास के पूरे नजारे मिलते हैं। इसमें फुल एडजस्टेबल आर्मरेस्ट दिया गया है, जिससे अच्छा सीट कंफर्ट मिलता है और इसकी सीटों की कुशनिंग भी अच्छी है। लंबे सफर के दौरान आप ज्यादा अच्छे कंफर्ट की उम्मीद ना करें, क्योंकि इसमें ड्राइवर को बड़े अजीब ढंग से बैठना पड़ता है और वो स्टीयरिंग को भी ज्यादा एडजस्ट नहीं कर सकता है।
केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश करते हुए फोर्स ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया 9 इंच टचस्क्रीन दिया है। इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसका हाइलाइट फीचर है। इसमें इंफॉर्मेशन अच्छे से दिखाई देती है और टायर प्रेशर भी डोर अजार डायग्राम में दिखाई देता है। इसमें कस्टमाइजेबिलिटी नहीं दी गई है और आप केवल ट्रिप और ड्राइव मोड बदलते वक्त कलर चेंज कर सकते हैं।
दूसरी तरफ इसमें दी गई टचस्क्रीन एक आफ्टरमार्केट टेबलेट है जो एंड्रायॅड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और थर्ड पार्टी एप के जरिए फोन मिररिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 2 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जो थर्ड रो पर लगा है जिसका ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी निराश करता है। इसकी स्क्रीन पर ग्रेडिएंट्स, ड्राइव मोड या पिच एवं यॉ एंग्लस जैसी कोई ऑफ रोडिंग इंफॉर्मेशन दिखाई नहीं देती है।
चूंकि अब गुरखा को एक अर्बन एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है, इसलिए इसमें बेहतर फीचर्स देने चाहिए थे। इसमें आपको मैनुअल एसी, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑल 4 पावर विंडो और ड्राइवर के लिए वन-टच अप/डाउन विंडो जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
इसमें केबिन प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर काफी अच्छा काम किया गया है। इसके बड़े सेंटर कंसोल मेंं चाबी रखने के लिए छोटा सा स्टोरेज एरिया, वॉलेट और दूसरे आइटम्स रखने के लिए बड़ा स्टोरेज बॉक्स, डेडिकेटेड सेलफोन स्लिट और 2 कप/बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं। इसके ग्लवबॉक्स का शेप काफी अच्छा है और डोर पैकेट्स में क्लीनिंग का कपड़ा और पेपर्स रखे जा सकते हैं। इस एसयूवी में 2 यूएसबी चार्जर और फ्रंंट में 12 वोल्ट का सॉकेट और रियर सीट पैसेंजर के लिए सेंटर कंसोल के आखिर में 2 यूएसबी चार्जर दिए गए हैं।
रियर सीट्स
गुरखा 5-डोर का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी मिडिल रो की सीट्स है। इनके कारण ही गुरखा एक फैमिली के हिसाब से अब ज्यादा प्रैक्टिकल हो गई है। मगर इसकी सीट आपको काफी निराश करेगी। आपको यहां अच्छा हेडरूम स्पेस मिलेगा, मगर इसमें (5’8”) की हाइट वाले लोगों को घुटने ऊपर करके बैठने पड़ते हैं। चूंकि फोर्स गुरखा में थर्ड रो भी दी गई है, ऐसे में मिडिल रो में नीरूम और बैकरेस्ट के रिक्लाइन एंगल से समझौता किया गया है। नतीजतन इसकी सीटें ज्यादा कंफर्टेबल नहीं है। शहर में छोटे सफर में इनसे काम चल जाता है, मगर 5-डोर कार में इनका मकसद पूरा होता नहीं दिखाई देता है।
यहां मिडिल आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर दिया गया है जिससे कंफर्ट बढ़ जाता है और साथ ही यहां पावर विंडो स्विच भी दिया गया है। इसके अंदर से बाहर के नजारे साफ दिखाई देते हैं और केबिन में एक खुलेपन का अहसास भी होता है। इसके अलावा फोर्स ने इसकी रूफ पर रीसर्कुलेशन वेंट्स भी दिए हैं, जिससे सेकंड और थर्ड रो में कूलिंग बेहतर हो जाती है। हालांकि इनकी क्वालिटी निराश करती है जो कि शोर करते हैं और इनका कलर हाउसिंग से मिस मैच करता है।
थर्ड रो
गुरखा 5-डोर की थर्ड रो सीट काफी कंफर्टेबल है जिनकी कुशनिंग भी काफी अच्छी है और यहां सेकंड रो से ज्यादा बेहतर स्पेस दिया गया है। हालांकि यदि आपके पास लगेज है तो थर्ड रो की सीट्स से बाहर निकलने या अंदर बैठने के लिए आपको लगेज पर पैर रखकर आना जाना पड़ेगा।
गुरखा में ट्रेडिशनल बूट स्पेस दिया गया है। इसमें सामान रखने के लिए आपको या तो थर्ड रो सीटों को फोल्ड डाउन करना होगा या फिर कैरियर पर रखना होगा।
परफॉरमेंस
गुरखा में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फोर्स का कहनाहै कि उन्होंने इसके नॉइस और वाइब्रेशन पर काम किया है, मगर अब भी ये समस्या दिखाई देती है। गुरखा में लोअर आरपीएम पर सबसे ज्यादा टॉर्क मिलती है जिससे ड्राइवेबिलिटी अच्छी हो जाती है। लाइट क्लच और स्मूद शिफ्टिंग गियरबॉक्स से गुरखा ट्रैफिक में ड्राइव करने में आसान लगती है। इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 20 सेकंड्स का समय लगता है, जिससे हाईवे पर इसका इस्तेमाल सीमित हो जाता है। इसके 3-डोर वर्जन का वजन कम है, इसलिए उसकी परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर नजर आती है।
राइड और हैंडलिंग
फोर्स ने गुरखा को ज्यादा स्टेबल बनाने के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप पर काम किया है और साथ ही इसमें 18 इंच व्हील्स भी दिए गए हैं, जिससे इस मोर्चे पर ये अच्छी हो गई है। पुरानी 3-डोर गुरखा के मुकाबले 5-डोर गुरखा में बॉडी रोल कम महसूस होता है। कार टर्न करते वक्त या हाईवे पर लेन चेंज करते वक्त गुरखा में आपको घबराहट नहीं होगी और कार आपके कंट्रोल में रहती है। 3-डोर गुरखा में सॉफ्ट सस्पेंशन होने के कारण ज्यादा बॉडी रोल होता है जो अब पहले से बेहतर कंट्रोल हो चुका है।
कंफर्ट
एक हार्डकोर एसयूवी होने के बावजूद भी गुरखा में खराब सड़कों पर कंफर्ट बना रहता है। ये अब भी एक कंफर्टबेल एसयूवी है जो खराब सड़कों, गड्ढों और स्पीड ब्रेकर्स का सामना आराम से कर लेती है। हालांकि नए सस्पेंशन होने के कारण 3 रो में बैठे पैसेंजर्स को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है, मगर ड्राइवर और पैसेंजर को अच्छी कुशनिंग मिलती है। 5-डोर मॉडल के मुकाबले इसका 3-डोर मॉडल ज्यादा कंफर्टेबल है जिसका बंप एब्सॉर्बशन बेहतर है।
निष्कर्ष
कीमत की बात करें तो गुरखा 5-डोर एसयूवी की कीमत 18 लाख रुपये है और इसके 3-डोर मॉडल की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इनकी मौजूदा कीमत को देखें तो ये फैमिली एसयूवी से ज्यादा लगती है। यहां तक कि 5-डोर मॉडल भी एक हार्डकोर ऑफ रोडर है जो प्रैक्टिकल भी है। मगर इसमें बेहतर सीट्स और बेहतर केबिन दिया जाता तो अच्छी बात होती है।
यदि आप एक वीकेंड लाइफस्टाइल व्हीकल की तलाश में है जिसमें आप अपनी फैमिली को भी बैठा सके तो गुरखा के साथ आपको काफी समझौते करने पड़ेंगे। लेकिन आप हार्डकोर ऑफ रोडर एसयूवी चाहते हैं तो 5-डोर गुरखा आपके लिए परफैक्ट रहेगी।
फोर्स गुरखा 5 डोर की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- सक्षम और भरोसेमंद ऑफ-रोड एसयूवी
- खराब सड़कों पर आरामदायक
- अच्छी रोड प्रजेंस
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- केबिन की गुणवत्ता और एर्गोनॉमिक्स खराब है
- सेकंड रो की सीटें आरामदायक नहीं हैं
- हाईवे पर ओवरटेक करने में समय लगता है
फोर्स गुरखा 5 डोर कंपेरिजन
![]() Rs.18 लाख* | ![]() Rs.15 - 26.50 लाख* | ![]() Rs.10 - 19.52 लाख* | ![]() Rs.11.11 - 20.50 लाख* | ![]() Rs.17.50 - 23.94 लाख* | ![]() Rs.14.25 - 23.14 लाख* | ![]() Rs.8 - 15.64 लाख* | ![]() Rs.11.84 - 14.99 लाख* |
रेटिंग26 रिव्यूज | रेटिंग260 रिव्यूज | रेटिंग403 रिव्यूज | रेटिंग404 रिव्यूज | रेटिंग151 रिव्यूज | रेटिंग326 रिव्यूज | रेटिंग183 रिव्यूज | रेटिंग283 रिव्यूज |
ट्रांसमिशनमैनुअल | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक / मैनुअल | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक / मैनु अल | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक |
इंजन2596 सीसी | इंजन1956 सीसी | इंजन1199 सीसी - 1497 सीसी | इंजन1482 सीसी - 1497 सीसी | इंजन1451 सीसी - 1956 सीसी | इंजन1451 सीसी - 1956 सीसी | इंजन998 सीसी - 1493 सीसी | इंजन1462 सीसी |
फ्यूल टाइपडीजल | फ्यूल टाइपडीजल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल / सीएनजी |
पावर138.08 बीएचपी | पावर167.62 बीएचपी | पावर116 - 123 बीएचपी | पावर113.18 - 157.57 बीएचपी | पावर141.04 - 167.67 बीएचपी | पावर141.04 - 167.67 बीएचपी | पावर81.8 - 118 बीएचपी | पावर86.63 - 101.64 बीएचपी |
माइलेज9.5 किमी/लीटर | माइलेज16.8 किमी/लीटर | माइलेज12 किमी/लीटर | माइलेज17.4 से 21.8 किमी/लीटर | माइलेज12.34 से 15.58 किमी/लीटर | माइलेज15.58 किमी/लीटर | माइलेज18.4 से 24.1 किमी/लीटर | माइलेज20.27 से 20.97 किमी/लीटर |
एयरबैग2 | एयरबैग6-7 | एयरबैग6 | एयरबैग6 | एयरबैग2-6 | एयरबैग2-6 | एयरबैग6 | एयरबैग4 |
वर्तमान में देख रहे हैं | गुरखा 5 डोर vs हैरियर | गुरखा 5 डोर vs कर्व | गुरखा 5 डोर vs क्रेटा | गुरखा 5 डोर vs हेक्टर प्लस | गुरखा 5 डोर vs हेक्टर | गुरखा 5 डोर vs सोनेट | गुरखा 5 डोर vs एक्सएल6 |
फोर्स गुरखा 5 डोर न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
फोर्स गुरखा 5 डोर यूज़र रिव्यू
- सभी (26)
- Looks (11)
- आराम (4)
- माइलेज (3)
- इंजन (3)
- इंटीरियर (3)
- स्पेस (1)
- कीमत (6)
- More ...
- नई
- उपयोगी
- Cruise ControlIt's a perfect off-road vehicle no it's a offroad beast but also travel in city and highways The main think they missed in this vehical is cruise control of the car now a days small cars also get some fancy features we don't need a fancy features we need a necessary things in our car and also seat comfort is little bit bad.और देखें
- A Good TerrainA good affordable suv, having a massive power and the ground clearance is good and also from the driving seat it looks like an truck the engine is good and overall its good i love this car because of its 4×4 and the thing which don't like is that it can't be faster and overall the car is good and its pickup is goodऔर देखें
- Budget G-WagonBest SUV derived from g-wagon.Looks line a G-Wagon, feels like a G-Wagon. Best SUV I've ever experienced. Gurkha comes with a low amount of technology and most of the best off-road capabilities making it one of the best packages of most reliable and capable vehicles in the car Indian market. It is one of the most versatile vehicle at the right position in India.और देखें4
- ExperienceThe experience was very good and the comfort is also great 👍 about mantained cost is a little bit high and the other functions is too good mileage is also good and pickup that also nice and I tell that gurkha is only car who compete the market of 4 x4 and the car is better than fortuner and the speed is too goodऔर देखें
- The Off Roading KingThe offroading experience is best and the price is also reasonable according to the feature of the vehicle the build quality is very good and the ground clearance is impressive love the car and it's EOV is fantastic and mind blowing love this vehicle I will suggest this if you are looking for off road vehicle we can drive it in the 700mm of waterऔर देखें
- सभी गुरखा 5 डोर रिव्यूज देखें
फोर्स गुरखा 5 डोर माइलेज
फोर्स गुरखा 5 डोर केवल एक डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। फोर्स गुरखा 5 डोर का माइ लेज 9.5 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | * सिटी माइलेज |
---|---|---|
डीजल | मैनुअल | 9.5 किमी/लीटर |
फोर्स गुरखा 5 डोर वीडियो
- पूर्ण वीडियो
- शॉर्ट्स
10:10
NEW Force Gurkha 5-Door Review — Not For Most Humans | PowerDrift4 महीने पहले21.2K व्यूज
- फोर्स गुरखा - snorkel feature10 महीने पहले
फोर्स गुरखा 5 डोर कलर
भारत में फोर्स गुरखा 5 डोर निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
रेड
व्हाइट
ब्लैक