• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा 5-डोर जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 07:32 pm । सोनूफोर्स गुरखा 5 डोर

  • 538 Views
  • Write a कमेंट

यह अब तक की सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल और ज्यादा फीचर लोडेड फोर्स गुरखा हो सकती है

Gurkha 5-door launch soon

फोर्स गुरखा 5-डोर अपकमिंग कारों में सबसे चर्चित मॉडल में से एक है जिसके प्रोडक्शन मॉडल से अप्रैल 2024 के आखिर में पर्दा उठना है। अब कुछ डीलरशिप ने कहा है कि कंपनी इससे पर्दा उठाने के कुछ समय बाद इसकी कीमतों का खुलासा करेगी, ऐसे में संभावना है कि यह इसी महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकती है।

अब तक सामने आए टीजर और टेस्टिंग मॉडल के अनुसार 5-डोर गुरखा का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, हालांकि यह साइज में पहले से बड़ी होगी और इसमें दो अतिरिक्त दरवाजें व एक अतिरिक्त सीटिंग रो दी जाएगी। कुछ टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों में मिडिल रो में बेंच सीट के साथ थर्ड रो दिखाई दी है। बड़ी गुरखा में थर्ड रो सीट इस्तेमाल ना होने पर ज्यादा केबिन स्पेस और लगेज स्पेस मिलेगा।

Force Gurkha 5-door teaser

फीचर की बात करें तो पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा में एलईडी प्रोजेक्टर के साथ राउंड हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललैंप्स मिलना कंफर्म हो चुका है। टीजर और टेस्टिंग के दौरान नजर आई फोटो के अनुसार नई गुरखा एसयूवी में रूफ रेक और स्नोर्कल भी दिए जाएंगे। हाल ही में फोर्स ने टीजर में दिखाया कि इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (बड़ी टीएफटी स्क्रीन के साथ) दी जाएगी। इनमें से कुछ फीचर 2024 गुरखा 3-डोर मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।

Gurkha 5-door

फोर्स गुरखा 5-डोर में मौजूदा गुरखा वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, लेकिन इसे इसमें ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

हमारा मानना है कि बड़ी फोर्स गुरखा की कीमत मौजूदा 3-डोर वर्जन से ज्यादा रखी जा सकती है। इसके 3-डोर मॉडल की कीमत 15.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर से रहेगा, जबकि इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा 5 डोर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience