• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स vs 5 डोर फोर्स गुरखा vs मारुति जिम्नी vs महिंद्रा थार 3 डोर: कौनसी ऑफ रोडिंग कार है बेस्ट? जानिए लोगों की राय

संशोधित: अगस्त 29, 2024 05:33 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

5 डोर गुरखा और जिम्नी का मुकाबला थार रॉक्स से है जबकि 3-डोर थार ज्यादा ऑफ रोड फोकस वर्जन है

5 Door Mahindra Thar Roxx vs 3 Door Mahindra Thar vs Force Gurkha 5-door vs Maruti Jimny

महिंद्रा थार रॉक्स इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। यह एक स्टाइलिश सिटी व्हीकल के साथ-साथ ऑफ रोडिंग में भी सक्षम है। इसकी टक्कर 5 डोर फोर्स गुरखा, मारुति जिम्नी और 3-डोर महिंद्रा थार से है। लोग इनमें से कौनसी एसयूवी को ज्यादा पसंद करते हैं इसका पता करने के लिए हमें कारदेखो इंस्टाग्राम चैनल पर एक पोल चलाया। यहां देखिए लोगों ने पोल में किस कार को दिए ज्यादा वोट:

पब्लिक ओपिनियन

इंस्टाग्राम पोल में हमने एक आसान सा सवाल पूछा था कि ‘‘आप कौनसी एसयूवी चुनेंगे?’’ और ऑडियंस को महिंद्रा थार रॉक्स, 5 डोर फोर्स गुरखा, मारुति जिम्नी, और 3 डोर महिंद्रा थार के विकल्प दिए गए।

5 Door Mahindra Thar Roxx vs 3 Door Mahindra Thar vs Force Gurkha 5-door vs Maruti Jimny

इस पोल पर कुल 11,770 लोगों ने वोट किया, जिसमें 63 प्रतिशत लोगों ने महिन्द्रा थार रॉक्स को वोट दिए। इसके बाद 3 डोर महिंद्रा थार के पक्ष में 16 प्रतिशत और 5 डोर फोर्स गुरखा को 14 प्रतिशत वोट मिले। मारुति जिम्नी को 7 प्रतिशत मिले।

Mahindra Thar Roxx gets LED headlights
Mahindra Thar front

थार रॉक्स को अपने दमदार डिजाइन, अच्छे फीचर, और दो पावरफुल इंजन के चलते काफी लोकप्रियता मिल रही है, वहीं 3 डोर थार दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉइस है। फोर्स गुरखा ज्यादा उपयोगी होने के बावजूद थार से पीछे है।

Force Gurkha 5 door
Maruti Jimny

हैरानी की बात ये है कि मारुति जिम्नी ने अपनी ऑफ-रोड कैपेबिलिटी, अच्छे फीचर और सुजुकी बैजिंग के बावजूद भारतीय ग्राहकों का बाकी मॉडल से कम ध्यान खींचा। इसका सबसे बड़ा कारण इस एसयूवी की ज्यादा कीमत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स एडीएएस: कैसा है इस सेफ्टी फीचर का ऑन रोड एक्सपीरियंस, जानिए यहां

प्राइस

यहां देखिए इन ऑफ रोडिंग एसयूवी कार की प्राइस लिस्ट:

मॉडल

प्राइस

3-डोर महिंद्रा थार

11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये

मारुति जिम्नी

12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये

5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स*

12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये

5-डोर फोर्स गुरखा

18 लाख रुपये

*अभी केवल थार रॉक्स के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा हुई है। फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जल्द साझा होगी।

कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

इन सब में 3 डोर थार सबसे सस्ती एसयूवी कार है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्राइस रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की है और 4-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत 14.10 लाख रुपये से शुरू होती है। 4-व्हील-ड्राइव मॉडल में जिम्नी सबसे सस्ती गाड़ी है।

Mahindra Thar Roxx

आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार को खरीदना चाहेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience