• English
  • Login / Register

2024 में ग्लोबल एनकैप और भारत एनकैप ने इन 15 कारों का किया क्रैश टेस्ट, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2024 02:25 pm । सोनूमारुति डिजायर

  • 27 Views
  • Write a कमेंट

2024 में भारत एनकैप और ग्लोबल एनकैप में कुल 15 कार का क्रैश टेस्ट किया, जिनमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा बोलेरो नियो, और मारुति डिजायर समेत कुछ इलेक्ट्रिक कार भी शामिल थी

All Indian cars crash tested by Bharat NCAP and Global NCAP in 2024

भारत में इन दिनों लोग नई कार खरीदते समय सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं और यही वजह है कि अब अधिकांश कंपनियां अपनी कारों का एनकैप क्रैश टेस्ट करवा रही है। 2024 में ग्लोबल एनकैप ने 6 जबकि भारत एनकैप ने 10 कार का क्रैश टेस्ट किया। यहां हमनें 2024 में इन दोनों एजेंसियों द्वारा क्रैश टेस्ट की गई सभी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

ग्लोबल एनकैप

मारुति डिजायर

2024 Maruti Dzire frontal crash test
Old Maruti Dzire frontal crash test

 

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

पुरानी डिजायर

22.22/34

2 स्टार

24.45/49

2 स्टार

नई डिजायर

31.24/34

5 स्टार

39.20/49

4 स्टार

2024 में ग्लोबल एनकैप द्वारा न्यू जनरेशन और पुरानी जनरेशन मारुति डिजायर के दोनों मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया। क्रैश टेस्ट में न्यू डिजायर को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, और यह मारुति की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली कार बन गई। वहीं पुरानी जनरेशन डिजायर को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए केवल 2 स्टार मिले। क्रैश टेस्ट में न्यू डिजायर की बॉडीशेल और फुटवेल एरिया स्टेबल पाया गया, जबकि पुरानी डिजायर का स्ट्रक्चर अनस्टेबल बताया गया।

New Maruti Dzire

2024 मारुति डिजायर में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। डिजायर न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा सेटअप और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो

Mahindra Bolero Neo Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

20.26/34

1 स्टार

12.71/49

1 स्टार

महिंद्रा अपनी मॉडर्न एसयूवी कार में बेहतर सुरक्षा देने के लिए जानी जाती है। हालांकि कंपनी की बोलेरो नियो को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए केवल 1 स्टार रेटिंग मिली। क्रैश टेस्ट में इसकी बॉडीशेल और फुटवेल एरिया स्टेबल पाया गया।

Mahindra Bolero Neo

बोलेरो नियो में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

होंडा अमेज (पुरानी)

Honda Amaze Frontal Impact Crash test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

27.85/34

2 स्टार

8.58/49

0 स्टार

न्यू जनरेशन होंडा अमेज का अभी तक किसी भी एजेंसी ने क्रैश टेस्ट नहीं किया है। हालांकि 2024 में इसके पुराने जनरेशन मॉडल को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 0 स्टार मिले थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2021 में पुराने नॉर्म्स के तहत भी अमेज का क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें इसे वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 1 स्टार मिला था।

Old Honda Amaze

पुरानी जनरेशन होंडा अमेज में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए थे।

किआ कैरेंस

Kia Carens Frontal Impact

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

22.07/34

3 स्टार

41/49 

5 स्टार

ग्लोबल एनकैप ने किआ कैरेंस के दो क्रैश टेस्ट किए और दोनों में अलग-अलग सेफ्टी रेटिंग मिली। पहला टेस्ट मई 2023 में बने वेरिएंट पर किया गया, जिसमें इसे 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इसके बाद इसके स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए और फिर दिसंबर 2023 में बने मॉडल पर दूसरा क्रैश टेस्ट हुआ जिसमें इसे 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। हालांकि सेफ्टी रेटिंग में सुधार होने के बावजूद भी दोनों वेरिएंट की बॉडीशेल इंटीग्रिटी को अनस्टेबल बताया गया।

Kia Carens

किआ कैरेंस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट

सिट्रोएन ईसी3

Citroen eC3 at Global NCAP crash tests

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

20.86/34

0 स्टार

10.55/49

1 स्टार

2024 में ग्लोबल एनकैप ने सिट्रोएन ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसे वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 0 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 1 स्टार रेटिंग मिली। क्रैश टेस्ट में इसकी बॉडीशेल स्टेबल पाई गई।

Citroen eC3

सिट्रोएन ने ईसी3 में बेसिक सेफ्टी फीचर दिए हैं जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल है।

टाटा नेक्सन

Nexon facelift side impact test GNCAP

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

32.22/34

5 स्टार

44.52/49

5 स्टार

सितंबर 2023 में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का भी इस साल ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Tata Nexon

नेक्सन कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

भारत एनकैप

महिंद्रा थार रॉक्स

Mahindra Thar Roxx BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

31.09/32

5 स्टार

45/49

5 स्टार

महिंद्रा थार रॉक्स 2024 का सबसे बड़ा लॉन्च थी जिसे वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी दोनों के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली यह पहली बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी कार थी। थार रॉक्स के दो वेरिएंट एएक्स5एल और एमएक्स3 पर यह क्रैश टेस्ट किया गया था।

5 Door Mahindra Thar Roxx

थार रॉक्स में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल इंजन जैसे फंक्शन मिलते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

Mahindra XUV 3XO BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

29.36/32

5 स्टार

43/49

5 स्टार

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, महिंद्रा एक्सयूवी300 का ही फेसलिफ्ट अवतार है जिसका थार रॉक्स के साथ ही भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था। इस क्रैश टेस्ट में एसयूवी कार को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। एक्सयूवी 3एक्सओ को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 32 में से 29.36 पॉइंट और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 पॉइंट मिले।

Mahindra XUV 3XO

एक्सयूवी 3एक्सओ में 6 एयरबैग, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी

Mahindra XUV400 EV BNCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

30.38/32

5 स्टार

43/49

5 स्टार

जब नवंबर 2024 में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी का क्रैश टेस्ट किया गया था, तब यह महिंद्रा की बिक्री के लिए उपलब्ध एकमात्र इलेक्ट्रिक कार थी। थार रॉक्स और एक्सयूवी 3एक्सओ की तरह एक्सयूवी400 ईवी को भी वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इसका वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 32 में से 30.38 पॉइंट रहा।

Mahindra XUV400 EV

महिन्द्रा एक्सयूवी400 ईवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टीपीएमएस, हिल होल्ड असिस्ट, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 में ये ब्रांड्स बढ़ाने जा रहे हैं अपनी कारों के दाम, देखिए पूरी लिस्ट

हुंडई ट्यूसॉन

Hyundai Tucson Bharat NCAP crash test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

30.84/32

5 स्टार

41/49

5 स्टार

हुंडई ट्यूसॉन भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की पहली हुंडई कार थी, जिसे वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Hyundai Tucson

हुंडई ट्यूसॉन में पैसेंजर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

सिट्रोएन बसॉल्ट

Citroen Basalt BNCAP crash test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

26.19/32

4 स्टार

35.90/49

4 स्टार

सिट्रोएन बसॉल्ट को अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था और इसे यूनिक एसयूवी-कूपे स्टाइल व अग्रेसिव प्राइस के साथ पेश किया गया है। अक्टूबर 2024 में भारत एनकैप ने इसका क्रैश टेस्ट किया जिसमें इस एसयूवी-कूपे कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Citroen Basalt

बसाल्ट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी, टीपीएमएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टाटा कर्व

Tata Curvv Bharat NCAP crash test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

29.50/32

5 स्टार

43.66/49

5 स्टार

टाटा कर्व को सिट्रोएन बसॉल्ट के मुकाबले में उतारा गया है और क्रैश टेस्ट में इसे वयस्क पैसेंजर व चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Tata Curvv Side

टाटा कर्व में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

टाटा कर्व ईवी

Tata Curvv EV Crash Test Bharat NCAP

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

30.81/32

5 स्टार

44.83/49

5 स्टार

टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा कर्व ईवी को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Tata Curvv EV

कर्व ईवी में पैसेंजर सेफ्टी के लिए आईसीई पावर्ड कर्व वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडीएएस शामिल है।

टाटा नेक्सन

Tata Nexon BNCAP crash test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

29.41/32

5 स्टार

43.83/49

5 स्टार

फरवरी 2024 में टाटा नेक्सन का ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था और इसके बाद मई 2024 में भारत एनकैप ने भी इसका क्रैश टेस्ट किया। ग्लोबल एनकैप की तरह भारत एनकेप क्रैश टेस्ट में भी नेक्सन कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

टाटा नेक्सन ईवी

Tata Nexon EV side impact test at Bharat NCAP

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

29.86/32

5 स्टार

44.95/49

5 स्टार

टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा नेक्सन ईवी का भी भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें इसे आईसीई वर्जन की तरह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। 

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी की सेफ्टी फीचर लिस्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल है।

टाटा पंच ईवी

Tata Punch EV Bharat NCAP Crash Test

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी स्कोर

चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग

31.46/32

5 स्टार

45/49

5 स्टार

टाटा पंच ईवी एकमात्र माइक्रो एसयूवी कार है जिसका 2024 में भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया और इस टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

इस लिस्ट में से किस कार के क्रैश टेस्ट रिजल्ट से आप ज्यादा प्रभावित हुए? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
joshi thomas
Dec 18, 2024, 2:07:32 PM

Hyundai creta crash test result ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience