2024 में भारत में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट
- 117 Views
- Write a कमेंट
इस साल मास मार्केट और लग्जरी कार कंपनियों ने अपने फेसलिफ्ट वर्जन और इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें लॉन्च की
भारत के कार बाजार में इस समय एसयूवी कारों का दबदबा है। 2024 भी इन कारों के लिए एक शानदार साल रहा है। इस साल कई सारी नई कारें लॉन्च हुई जिनमें नए मॉडल्स, ऑफ-रोडर कारें, ईवी और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एसयूवी शामिल थी। 2024 में भारत की कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियां उतारीं, वहीं मर्सिडीज बेंज पूरे सालभर कारों की लॉन्चिंग के साथ काफी व्यस्त रही, कंपनी ने भारतीय बाजार में ज्यादातर अपनी कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स पेश किए। यहां हमनें 2024 में लॉन्च हुई सभी एसयूवी कार की लिस्ट की तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
2024 किआ सोनेट
कीमत: 7.99 लाख रुपये से 15.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
किआ मोटर्स ने नई सोनेट कार लॉन्च की। इस गाड़ी का लुक पहले से एकदम नया है और इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे कई नए सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। इस एसयूवी कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर दिए गए हैं। सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शन (1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस) समेत) मिलते हैं। नए अपडेट के साथ इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलने लगी है।
2024 हुंडई क्रेटा और क्रेटा एन लाइन
क्रेटा कीमत : 11 लाख रुपये से 20.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
क्रेटा एन लाइन कीमत : 16.82 लाख रुपये से 20.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
हुंडई क्रेटा को नया अपडेट मिला है जिसके चलते अब इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई नए बदलाव देखने को मिलते हैं। 2024 क्रेटा में वरना कार वाला ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) दिया गया है। इस गाड़ी में इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे नए फीचर दिए गए हैं।
इस साल क्रेटा एन लाइन को भी लॉन्च किया गया जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड अपडेट देखने को मिले। इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर रेड इंसर्ट दिए गए हैं, साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल किया गया।
महिंद्रा थार रॉक्स
कीमत : 13 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा ने थार रॉक्स (थार 5-डोर वर्जन) की लॉन्चिंग के साथ थार लाइनअप का विस्तार किया है। नए डिजाइन अपडेट के अलावा इसमें नया मॉडर्न इंटीरियर दिया गया है। 3-डोर मॉडल के मुकाबले इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा थार रॉक्स में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (177 पीएस/380 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (175 पीएस/370 एनएम) का ऑप्शन दिया गया है।
स्कोडा कायलाक
कीमत : 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
स्कोडा ने कायलाक एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। इस गाड़ी में सिंगल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6
एक्सईवी 9ई शुरूआती कीमत : 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बीई 6 शुरूआती कीमत : 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई और बीई 6 लॉन्च की है। यह दोनों कारें कंपनी के नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के लिए तैयार किया गया है। एक्सईवी 9ई और बीई 6 में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिसके जरिए यह गाड़ी 682 किमी की रेंज तय करती है।
इन दोनों कारों में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा ने फिलहाल इन कारों की फुल वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट साझा नहीं की है, अनुमान है कि इनकी प्राइस की घोषणा अपकमिंग भारत मोबिलिटी एक्सपो में की जा सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
कीमत : 7.79 लाख रुपये से 15.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा ने फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को नए नाम (एक्सयूवी 3एक्सओ), नए लुक और अपडेटेड इंटीरियर व नए फीचर के साथ लॉन्च किया। इस गाड़ी में बड़ी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 6-स्पीड एएमटी जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।
टाटा नेक्सन सीएनजी
कीमत : 9 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
नेक्सन सीएनजी की लॉन्चिंग के साथ टाटा मोटर्स भारत की पहली कंपनी बन गई है जिसकी कार में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। इसमें ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें अब ट्रेडिशनल सेटअप के साथ आने वाली सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा बेहतर बूट स्पेस मिलती है। नेक्सन सीएनजी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 100 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
टाटा कर्व ईवी और कर्व
कर्व ईवी प्राइस : 17.50 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
कर्व कीमत : 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
अगस्त के शुरुआत में टाटा की पॉपुलर कार कर्व ईवी को लॉन्च किया गया। इस गाड़ी ने अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग और मॉडर्न इंटीरियर के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट रो सीट दी गई है। कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिए गए हैं। यह गाड़ी 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के जरिए 502 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के जरिए 585 किलोमीटर की रेंज तय करती है।
टाटा ने कर्व रेगुलर मॉडल को भी लॉन्च किया। इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस), 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (125 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) शामिल हैं। इस गाड़ी में जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
सिट्रोएन बसॉल्ट
कीमत : 8 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
सिट्रोएन बसॉल्ट में स्पोर्टी एसयूवी-कूपे डिजाइन और अपमार्केट इंटीरियर दिया गया है। इस गाड़ी में एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं। बसाल्ट कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन : 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (82 पीएस/115 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (110 पीएस/205 एनएम तक) दिए गए हैं।
टाटा पंच ईवी
कीमत : 10 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स ने पंच इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है जिसमें ना केवल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है, बल्कि इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई डिजाइन व फीचर अपडेट भी दिए गए हैं। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिसके जरिए यह गाड़ी क्रमश: 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर की रेंज देती है। पंच इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
2024 निसान मैग्नाइट
कीमत : 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
2024 निसान मैग्नाइट के एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें नई केबिन थीम और कई अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें बड़ी ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसके इंटीरियर में नई ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम मिलती है। इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर
कीमत : 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टोयोटा ने फ्रॉन्क्स का रिबैज्ड वर्जन अर्बन क्रूजर टाइजर अप्रैल में लॉन्च किया था। मारुति फ्रॉन्क्स के मुकाबले इस गाड़ी में मॉडिफाइड ग्रिल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसका केबिन लेआउट फ्रॉन्क्स जैसा ही है। अर्बन क्रूजर टाइजर में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (90 पीएस) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी मिलती है।
2024 हुंडई अल्कजार
कीमत : 14.99 लाख रुपये से 21.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
हुंडई ने अल्कजार को नया अपडेट दिया। इस गाड़ी में 2024 क्रेटा जैसे डिजाइन अपडेट दिए गए हैं। इसका केबिन पहले से नया है और इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। 2024 हुंडई अल्कजार एसयूवी में इलेक्ट्रिक बॉस मोड, पहली और दूसरी रो पर वायरलेस फोन चार्जर और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
2024 जीप रैंगलर
कीमत : 67.65 लाख रुपये से 71.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
जीप रैंगलर कार को भी इस साल नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया। इसमें कई सारे नए डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, साथ ही इसमें नया केबिन और कई नए फीचर भी मिलते हैं। इसमें बड़ा 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 12-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। 2024 रैंगलर कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 270 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम (कई सारे ड्राइव मोड और लॉकिंग डिफ्रेंशियल समेत) दिया गया है।
निसान एक्स-ट्रेल
कीमत : 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
निसान एक्स-ट्रेल की लंबे समय के बाद फिर से वापसी हो गई है। यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। 2024 एक्स-ट्रेल कार में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और 7 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
किआ ईवी9
कीमत : 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
किआ ईवी9 कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसमें 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (384 पीएस/700 एनएम) दिया गया है। ईवी9 कार में 18-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट व सेकंड रो पर वेंटिलेटेड व हीटेड सीट, सेकंड रो पैसेंजर के लिए मसाज फंक्शन और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
कीमत : 11.39 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। यह गाड़ी बोलेरो नियो का बड़ा वर्जन है। बोलेरो नियो प्लस कार 9-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इस एसयूवी कार में ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में 2.2-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस/280 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
फोर्स गुरखा 5-डोर और नई गुरखा 3-डोर
गुरखा 3-डोर कीमत : 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
गुरखा 5-डोर कीमत : 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
फोर्स मोटर्स ने नई गुरखा को मई के शुरुआत में लॉन्च किया था और इसी दौरान इसका 5-डोर वर्जन भी उतारा था। इन दोनों कारों में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। केबिन के अंदर इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। गुरखा 5-डोर और 3-डोर वर्जन की वाटर वेडिंग केपेसिटी 700 मिलीमीटर है। इस गाड़ी में मैनुअल फ्रंट व रियर डिफ्रेंशियल लॉक मिलता है।
मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट और मेबैक जीएलएस 600
जीएलएस कीमत : 1.32 करोड़ रुपये से 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
जीएलएस मेबैक कीमत : 3.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज-बेंज ने फ्लैगशिप एसयूवी जीएलएस को नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई हल्के फुल्के अपडेट दिए गए हैं जिसमें ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), पैनोरमिक सनरूफ और फाइव-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम शामिल है। 2024 मर्सिडीज जीएलएस कार में 3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (381 पीएस) और 3-लीटर डीजल इंजन (367 पीएस) की चॉइस दी गई है।
स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा मर्सिडीज ने 2024 मेबैक जीएलएस एसयूवी भी लॉन्च की जिसमें 4-लीटर वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें बड़ी ग्रिल और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है, जबकि इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन अब इसमें अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड व वेंटिलेटेड सीटें, और 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
2024 लैंड रोवर डिस्कवरी
कीमत : 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
लैंड रोवर ने अपनी एंट्री-लेवल लग्ज़री एसयूवी डिस्कवरी को नया अपडेट दिया। इस गाड़ी के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए और इसकी कीमत में भी 3.5 लाख रुपये की कटौती की गई। इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट के साथ कर्व्ड 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया ड्राइव सिलेक्टर और अपडेटेड 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी कार में टर्बो पेट्रोल इंजन (249 पीएस) और 2-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) की चॉइस दी गई है।
बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50
कीमत : 1.40 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
बीएमडब्ल्यू ने आईएक्स रेंज में नया टॉप वेरिएंट एक्सड्राइव 50 वेरिएंट शामिल किया। इसमें बड़े 111.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 523 पीएस की पावर और 765 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी कीमत एंट्री-लेवल वेरिएंट के मुकाबले 19 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
2024 रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट
कीमत : 67.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
लैंड रोवर ने रेंज रोवर इवोक को भी नया अपडेट दिया। नए डिज़ाइन अपडेट के चलते यह गाड़ी अब ज्यादा स्लीक नजर आती है और इसके केबिन में नया सेंटर कंसोल, बड़ी 11.4-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जिंग स्टैंडर्ड दी गई है। 2024 इवोक कार में इंजन के साथ 48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (249 पीएस) और 2-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे
कीमत : 1.81 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
फेसलिफ्ट जीएलई की लॉन्चिंग के बाद मर्सिडीज ने भारत में जीएलई का स्पोर्टी वर्जन जीएलई 53 कूपे लॉन्च किया था। इस गाड़ी की स्टाइलिंग व इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (435 पीएस) दिया गया है। इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
मर्सिडीज बेंज जीएलए फेसलिफ्ट
कीमत : 50.50 लाख रुपये से 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज बेंज ने फेसलिफ्ट जीएलए को जनवरी के अंत में लॉन्च किया था। इस गाड़ी में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और नया हेडलाइट सेटअप दिया गया है। 2024 जीएलए कार में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, जेस्चर-कंट्रोल पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (163 पीएस) और 2-लीटर डीजल इंजन (190 पीएस) दिया गया है।
पोर्श केएन जीटीएस और जीटीएस कूपे
कीमत : 2 करोड़ रुपये से 2.01 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
पोर्श ने जीटीएस और जीटीएस कूपे वेरिएंट के साथ केएन लाइनअप का विस्तार किया है। इन दोनों वेरिएंट में हल्के फुल्के डिज़ाइन अपडेट दिए गए हैं जो फेसलिफ्ट केएन से मिलते जुलते हैं। कॉस्मेटिक अपडेट केवल जीटीएस मॉडल्स में दिए गए हैं जिसमें स्मोक लाइटिंग एलिमेंट और एक्सटीरियर पर ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट शामिल हैं। इन दोनों मॉडल्स में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 500 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क देता है।
मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और ईक्यूबी फेसलिफ्ट
ईक्यूए कीमत : 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
2024 इक्यूबी कीमत : 70.90 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये (एक्स-शौरूम)
मर्सिडीज-बेंज ने इक्यूए और फेसलिफ्ट इक्यूबी की लॉन्चिंग के साथ अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को अपडेट किया। ईक्यूए भारत में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जबकि इक्यूबी को ईक्यूए के ऊपर पोजिशन किया गया है और इसमें कई विजुअल अपडेट भी दिए गए हैं। ईक्यूए कार में 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 190 पीएस की पावर और 385 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 560 किलोमीटर है।
वहीं, ईक्यूबी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 70.5 केडब्ल्यूएच और 66.5 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसमें 70.5 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ 190 पीएस/385 एनएम पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि 66.5 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ ज्यादा पावरफुल ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर (292 पीएस/520 एनएम) दी गई है। 2024 मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी कार 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के अलावा 5-सीटर लेआउट में भी उपलब्ध है। इसमें 5-सीटर सीटिंग ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट 350 4मैटिक वेरिएंट के साथ दिया गया है।
मिनी कंट्रीमैन ईवी
कीमत : 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मिनी ने कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया। इस गाड़ी के इंटीरियर में 9.4-इंच राउंड ओलेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो व्हीकल से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले करता है। इसमें पावर्ड फ्रंट रो सीट, ड्राइवर सीट पर मसाज फंक्शन और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (204 पीएस/250 एनएम) के साथ 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 462 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज तय करती है।
मासेराती ग्रेकेल
कीमत : 1.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
ग्रेकेल एसयूवी को लेवांते के नीचे पोजिशन किया गया है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट : जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध है। जीटी और मोडेना वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 330 पीएस की पावर देता है, जबकि ट्रोफियो वेरिएंट में 3-लीटर वी6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 530 पीएस की पावर जनरेट करता है। इन सभी वेरिएंट के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।
मर्सिडीज एएमजी जीएलसी 43 कूपे
कीमत : 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज जीएलसी 43 कूपे स्टैंडर्ड जीएलसी एसयूवी का परफॉर्मेंस फोकस्ड वर्जन है जिसे इस साल लॉन्च किया गया। इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 421 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। जीएलसी 43 कूपे कार में एएमजी स्पेसिफिक एलिमेंट दिए गए हैं जिसमें स्पोर्टी साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूजर और क्वाड टिप एग्ज़हॉस्ट सिस्टम शामिल है।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई
कीमत : 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
इस साल लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई को भारत में लॉन्च किया गया। यूरूस एसई का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन है जो प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 192 पीएस की पावर और 483 एनएम का टॉर्क देता है। यह सिस्टम 800 पीएस और 950 एनएम का संयुक्त आउटपुट देता है। 0 से 100 किमी/घंटे की स्पीड को यह गाड़ी 3.4 सेकंड में तय कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटे है।
ऑडी क्यू8 फेसलिफ्ट
कीमत : 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑडी ने फेसलिफ्ट क्यू8 को इस साल लॉन्च किया। इस गाड़ी में ना केवल एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट दिए गए हैं, बल्कि इसकी कीमत प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले 10 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। इसमें नए डिजाइन का बंपर, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नई एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसका केबिन लेआउट काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें अपहोल्स्ट्री, इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को अपडेट किया गया है। क्यू8 कार में 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 340 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है।
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस एसयूवी और मेबैक ईक्यूएस 680
ईक्यूएस एसयूवी कीमत: 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मेबैक ईक्यूएस कीमत: 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज ने मेबैक ईक्यूएस को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था और फिर इसके बाद इसका स्टैंडर्ड मॉडल उतारा था। ईक्यूएस कार सिंगल 580 4मैटिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 544 पीएस और 858 एनएम का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 809 किलोमीटर की रेंज देती है।
वहीं, मेबैक ईक्यूएस में एक्सक्लूसिव डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं और इस गाड़ी में स्टैंडर्ड ईक्यूएस की तुलना में ज्यादा शानदार केबिन मिलता है। इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, लेकिन यह गाड़ी 658 पीएस की पावर और 950 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 611 किलोमीटर है।
रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज II
कीमत : 10.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
इस साल रोल्स-रॉयस ने कलिनन सीरीज II को लॉन्च किया। इसमें कई डिजाइन अपडेट दिए गए हैं जिनमें स्लीक हेडलाइट यूनिट, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर साइड शामिल है। कलिनन सीरीज II में 6.75-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 571 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
2024 मर्सिडीज़ एएमजी जी63
कीमत : 3.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज़ बेंज ने 2024 एएमजी जी63 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जिसकी डिजाइन, इंटीरियर और पावरट्रेन में कई अपडेट किए गए। इसमें 4-लीटर वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। जी63 कार 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट
कीमत : 88.66 लाख रुपये से 97.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑडी ने 2024 क्यू7 फेसलिफ्ट को भारत में नवंबर में लॉन्च किया था। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। नई ऑडी क्यू7 कार में पैनोरमिक सनरूफ, फोर-जोन एसी और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 3-लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 345 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful