2025 में ये ब्रांड्स बढ़ाने जा रहे हैं अपनी कारों के दाम, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 04:35 pm । भानु
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
साल खत्म होने के दौरान कई कारमेकर्स अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट की पेशकश करते हैं। मगर इस समय बहुत नहीं तो कुछ कारमेकर्स तो नए साल पर अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान भी करते हैं। ऐसे में यदि आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस महीने ही आप ये काम कर लें क्योंकि जनवरी 2025 से कई कारमेकर्स अपनी कारों के दाम बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
किन कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का किया है ऐलान,जानिए आगे:
कार ब्रांड्स |
कीमत में इजाफा |
मारुति सुजुकी |
4 प्रतिशत |
टाटा मोटर्स |
3 प्रतिशत |
महिंद्रा |
3 प्रतिशत |
हुंडई |
मॉडल अनुसार 25,000 रुपये तक |
किआ |
2 प्रतिशत |
एमजी मोटर्स |
3 प्रतिशत |
मर्सिडीज बेंज |
3 प्रतिशत |
बीएमडब्ल्यू |
3 प्रतिशत |
ऑडी |
3 प्रतिशत |
मारुति
मारुति ने सबसे पहले अपने सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था जिनमें अरीना और नेक्सा डीलरशिप्स की कारें शामिल है। कंपनी ने अपने मॉडल अनुसार 4 प्रतिशत दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशंस में बढ़ रहे खर्चों का हवाला देकर कीमत बढ़ाए जाने की वजह बताई है।
इस समय मारुति के पोर्टफोलियो में 17 मॉडल्स उपलब्ध है जिनमें ऑल्टो के10 से लेकर इनविक्टो शामिल है जिनकी शुरूआती कीमत क्रमश: 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 28.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
टाटा मोटर्स
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/डीजल वाली कारों की कीमत में 3 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया है। हालांकि बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और महंगाई बढ़ने का हवाला देते हुए कीमत बढ़ाने का कारण बताया है।
इस समय टाटा के लाइनअप में 13 मॉडल्स मौजूद है जिनमें टियागो ईवी,टिगॉर ईवी,पंच ईवी,नेक्सन ईवी और कर्व ईवी समेत 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल है।
महिंद्रा
जनवरी 2025 से महिंद्रा की कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ने वाले है। कीमतों में बदलाव मॉडल्स पर निर्भर करेंगे। महिंद्रा ने ऑपरेशनल कॉस्ट और मैन्यूफैक्चरिंग पर बढ़ रहे खर्च का हवाला देते हुए कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने हाल ही में एक्सईवी 9ई और बीई 6 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है।
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में थार रॉक्स,स्कॉर्पियो एन,एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी कारें शामिल हैं।
हुंडई
अगले साल की शुरूआत से ही हुंडई अपने पूरे लाइनअप की कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। मॉडल अनुसार कंपनी अपनी कारों की कीमत में 25,000 रुपये तक का इजाफा करेगी। कंपनी एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने के कारण अपनी कारों की कीमत बढ़ा रही है।
कंपनी के इंडियन पोर्टफोलियो में इस समय ग्रैंड आई10 निओस, क्रेटा एसयूवी,वरना सेडान और आयोनिक ईवी शामिल है।
किआ
किआ ने भी अपने पूरे लाइनअप में मौजूद कारों की कीमत में 2 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया है। दूसरे कार मैन्यूफैक्चरर्स की तरह किआ ने भी इनपुट कॉस्ट और सप्लाय चेन में बढ़ रहे खर्चों का हवाला देते हुए कीमत बढ़ाए जाने की वजह बताई है।
किआ 19 दिसंबर के दिन सायरोस को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी के इंडियन लाइनअप में सोनेट,सेल्टोस और ईवी9 जैसी कारें मौजूद है।
एमजी मोटर इंडिया
एमजी मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों के 3 प्रतिशत दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। एमजी ने भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने और कुछ दूसरे फैक्टर्स का हवाला देते हुए कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। एमजी के इंडियन लाइनअप में कॉमेट ईवी,विंडसर ईवी,एस्टर,हेक्टर,हेक्टर प्लस,जेडएस ईवी और ग्लोस्टर समेत 7 मॉडल्स उपलब्ध है जिनकी कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 41.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मर्सिडीज बेंज
प्रीमियम कार सेगमेंट की बात करें तो मर्सिडीज बेंज ने भी अपनी कारों की कीमत में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है जो नए साल से लागू होगी। कंपनी ने अपने कॉस्ट स्ट्रक्चर, मैटेरियल कॉस्ट,कमॉडिटी प्राइस,ज्यादा लॉजिस्टिक एक्सपेंस और महंगाई बढ़ने के कारण पड़ रहे दबाव का हवाला देकर कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।
मर्सिडीज के भारत में 24 मॉडल उपलब्ध है जिनमें ईक्यूएस सेडान,ईक्यूई एसयूवी और ईक्यूएस एसयूवी समेत 5 इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध है।
बीएमडब्ल्यू
बीएमडब्ल्यू भी इस लिस्ट में शामिल वो कंपनी है जिसने अपने पूरे लाइनअप में मौजूद कारों की कीमत में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से बीएमडब्ल्यू की कारों की कीमत में इजाफा होगा। बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है मगर कंपनी का कहना है कि इसका असर भारत में ही असेंबल होने वाली 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी,7 सीरीज एलडब्ल्यूबी,एक्स7 और एम340आई पर भी पड़ेगा।
ऑडी
जनवरी 2025 से ऑडी की कारों की भी कीमत बढ़ने जा रही है जिसमें 3 प्रतिशत का इजाफा होगा। बता दें कि ऑडी की भारत मे ए4,ए6,क्यू3,क्यू5 और क्यू7 एसयूवी की असेंबलिंग की जाती है। इनके अलावा यहां ए5 स्पोर्टबैक,क्यू8 एसयूवी और ई ट्रॉन जीटी इंपोर्ट कराकर बेची जाती है।
आने वाले समय में टोयोटा,होंडा,स्कोडा और फोक्सवैगन जैसे ब्रांड्स भी अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है।