मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर और फ्रॉन्क्स एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू
संशोधित: जनवरी 12, 2023 04:07 pm | भानु | मारुति जिम्नी
- 744 Views
- Write a कमेंट
दोनों एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है और इन्हें मारुति नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचा जाएगा।
मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो खास एसयूवी: 5 डोर जिम्नी और फ्रॉन्क्स को शोकेस किया है। इन दोनों कारों को 11000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है और ये नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएंगी।
दोनों में क्या है अलग
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर का डिजाइन कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध 3 डोर जिम्नी से ही लिया गया है, मगर इसमें दो डोर एक्सट्रा दिए गए हैं और इसका व्हीलबेस ज्यादा लंबा है और इसमें क्वार्टर रियर ग्लास पैनल भी लगा है। दूसरी तरफ फ्रॉन्क्स में बलेनो और ग्रैंड विटारा का एक मिक्सचर नजर आता है।
यहां तक कि इन दोनों कारों के इंटीरियर भी उन्हीं एसयूवी कारों जैसे हैं जिनपर ये बेस्ड हैं। जिम्नी कार के इंडियन वर्जन के केबिन का डिजाइन इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध 3 डोर वर्जन जैसा ही है और इसमें 9 इंच की सेंट्रल डिस्प्ले अलग से दी गई है। दूसरी तरफ फ्रॉन्क्स का केबिन लेआउट बलेनो जैसा है जिसमें ग्रैंड विटारा की तरह ड्युअल टोन ब्लैक और मरून थीम दी गई है।
यह भी पढ़ें:मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन: इन 5 तस्वीरों के जरिए जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
पावरट्रेन
दोनों कारों के पावरट्रेन की डीटेल्स कुछ इस प्रकार से है:
जिम्नी
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन |
पावर |
105पीएस |
टॉर्क |
134.2एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल, 4-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
4 व्हील ड्राइव |
मारुति जिम्नी 5 डोर मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया है। अच्छे माइलेज के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम तो नहीं दिया गया है, मगर इसमें इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर जरूर दिया गया है।
फ्रॉन्क्स
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
90पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
113एनएम |
148एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
मारुति नई फ्रॉन्क्स के साथ एकबार फिर से अपना 1 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टर जेट इंजन पेश करने जा रही है जो कि अपडेटेड माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होकर आएगा।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: मारुति वीएक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज
वेरिएंट्स और संभावित कीमत
मारुति सुजुकी जिम्नी दो वेरिएंट्स: जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी, वहीं फ्रॉन्क्स को 5 वेरिएंट्स: सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उतारा जाएगा। दोनों मॉडल्स को अप्रैल 2023 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जहां जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है तो वहीं फ्रॉन्क्स की प्राइस 7 लाख रुपये से 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है।
जिम्नी एक सब 4 मीटर एसयूवी कार है जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के 5 डोर वर्जन से होगा। दूसरी तरफ फ्रॉन्क्स का वैसे तो सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं होगा, मगर ये किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर दे सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful