ऑटो एक्सपो 2023ः मारुति वीएक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज
संशोधित: जनवरी 11, 2023 01:14 pm | सोनू
- 152 Views
- Write a कमेंट
इसे नए ईवी स्पेसिफिक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसका प्रोडक्शन मॉडल 2025 तक आ सकता है।
मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है, मारुति ने इसे ‘ईवीएक्स’ नाम दिया है। इसे सुजुकी द्वारा डेवलप किए गए नए ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
मारुति ईवीएक्स कॉन्सेप्ट (Maruti eVX) में 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज कंपनी 550 किलोमीटर तक बता रही है। इसे रग्ड और बॉक्सी डिजाइन देने की कोशिश की है। यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसका साइज नई ग्रैंड विटारा के बराबर लग रहा है। ईवीएक्स को एयरोडायनामिक बनाया गया है जिससे यह इलेक्ट्रिक कार अच्छी रेंज दे पाएगी। इसके साइड वाले हिस्से का डिजाइन भी काफी स्मूद और अच्छा है। यहां फ्लश डोर हैंडल और एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील दिए गए हैं। नए इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बनी होने की वजह से इसका व्हीलबेस लंबा है, जिससे केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा।
सुजुकी ने ईवीएक्स के परफॉर्मेंस की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने ये जरूर कंफर्म किया है कि इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन के लिए ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है। ई वीएक्स कॉन्सेप्ट का इंटीरियर अभी कंपनी ने नहीं दिखाया है, लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और कई बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी।
ई वीएक्स कॉन्सेप्ट पर बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि वह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी के प्रोडक्शन के लिए 100 मिलियन का निवेश करेगी। संकेत मिले हैं कि कंपनी ईवीएक्स को भारत में ही तैयार कर सकती है और इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की कीमत 25 लाख रुपये के करीब हो सकती है।
यह टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से ज्यादा प्रीमियम होगी। इसका कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से होगा।