• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023: टाटा ने शोकेस की फ्यूचर मॉडल्स में दिए जाने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की एक नई रेंज

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 10:38 am । भानुटाटा कर्व ईवी

  • 444 Views
  • Write a कमेंट

Tata new turbo-petrol engines

जैसै जैसे एमिशंस से जुड़े रेगुलेशंस सख्त होते जा रहे हैं किसी भी कार कंपनी के लिए इनसे निपटना एक चुनौती है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में कई तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन को शोकेस करते हुए अपने फ्यूचर को भी दिखाया है। 

कौन कौनसे इंजन किए गए शोकेस

New 1.2-litre turbo-petrol engine

टाटा के इंजन लाइनअप में अब टर्बोचार्ज्ड गेसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन टीजीडीआई इंजन: 1.2 लीटर यूनिट और 1.5 लीटर इंजन शामिल किए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशंस

1.2-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

पावर

125पीएस

170पीएस

टॉर्क

225एनएम

280एनएम

टाटा ने पहले ही साफ कर दिया है कि ये इंजन अपकमिंग बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं और ई20 फ्यूल पर भी चल सकते हैं। यानी ये इंजन 20 प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल के साथ भी काम कर सकते हैं। टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन वाइस प्रेसिडेंट मोहन सावरकर ने इशारा किया कि इन इंजन के साथ कंपनी ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन देगी। 

यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी फोटो गैलरी: हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नजर

किन कारों में नजर आ सकते हैं ये इंजन

Tata Altroz Turbo

टाटा 2024 तक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कर्व के आईसीई वर्जन को पेश करेगी जिसके कॉन्सेप्ट का डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हुआ है। ये इंजन नेक्सन और अल्ट्रोज में दिए जा रहे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर देगा। 

दूसरी तरफ ज्यादा कैपेसिटी वाला 1.5 लीटर टर्बो यूनिट टाटा की हैरियर और सफारी जैसी फ्लैगशिप एसयूवी कारों में दिया जाएगा और आने वाले समय में कंपनी की कुछ और नई एसयूवी कारों में भी ये इंजन दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी ऑटो एक्सपो 2023 में इन नए पांच फीचर के साथ हुई शोकेस

अधिक अपडेट के लिए कारदेखो के साथ बने रहें। आप यहां ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स की सभी शोकेसिंग भी देख सकते हैं या हमारे पहले दिन के राउंड-अप के प्रमुख हाइलाइट्स भी देख सकते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience