• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    एमजी एम9 भारतीय वर्जन के फीचर व स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

    प्रकाशित: जुलाई 01, 2025 06:37 pm । स्तुति

    28 Views
    • Write a कमेंट

    एमजी एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार भारत में सिंगल वेरिएंट प्रेसिडेंशियल लिमो वेरिएंट में आएगी

    एमजी एम9 को जुलाई के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने भारत आने वाली एमजी एम9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर से पर्दा उठा दिया है। यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट प्रेसिडेंशियल लिमो में आएगी और इसमें तीन कलर ऑप्शन : मैटल ब्लैक, कॉन्क्रीट ग्रे और पर्ल लस्टर व्हाइट मिलेंगे, जिनमें से आखिरी दो कलर के साथ डुअल-टोन लुक के लिए ब्लैक रूफ दी जाएगी। 

    एमजी9 एक लंबी और चौड़ी एमपीवी कार होगी जिसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह गाड़ी एमजी की प्रीमियम 'एमजी सिलेक्ट' आउटलेट के जरिए बेची जाएगी। एमजी एम9 कार में कौनसे फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, जानेंगे इसके बारे में आगे :- 

    फीचर 

    MG M9

    एमजी एम9 गाड़ी में दिए गए फीचर कुछ इस प्रकार हैं :- 

    एक्सटीरियर 

    इंटीरियर 

    कंफर्ट 

    इंफोटेनमेंट 

    सेफ्टी  

    • एलईडी हेडलैंप

    • एलईडी डीआरएल

    • एलईडी रियर फॉग लैंप

    • 19-इंच के अलॉय व्हील

    • स्लाइडिंग डोर

    • रियर वाइपर

    • लैदर सीट अपहोल्स्ट्री 

    • कॉग्नेक ब्राउन केबिन थीम

    • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • 55-लीटर फ्रंक

    • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • डिजिटल आईआरवीएम

    • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

    • डुअल सनरूफ

    • लंबर सपोर्ट के साथ 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • लंबर सपोर्ट के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

    • मसाज फंक्शन के साथ आगे की सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन

    • स्लाइडिंग थर्ड रो सीटें

    • ऑल डोर विंडो वन-टच अप/डाउन

    • ड्राइव मोड (स्पोर्ट, नॉर्मल, इको)

    • मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

    • वायरलेस फोन चार्जर

    • पावर्ड बॉस मोड

    • रियर विंडो सनशेड

    • व्हीकल-2-लोड (वी2एल) चार्जिंग

    • व्हीकल-2-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग

    • 16-वे पावर एडजस्टेबल ओटोमन रियर सीटें

    • एयर प्यूरीफायर

    • 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • 12.3-इंच टचस्क्रीन

    • वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो

    • 13 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

    • 7 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • 360-डिग्री कैमरा

    • चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    • रेन-सेंसिंग वाइपर

    • ऑटो हेडलैंप

    • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

    एमजी एम9 गाड़ी में मसाज फंक्शन के साथ 16-व एडजस्टेबल ओटोमन रियर सीटें, फ्रंक और डिजिटल इंटरनल रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट, 13 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वी2एल और वी2वी चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ईएससी, टीपीएमएस और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। एमजी एम9 को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।   

    बैटरी पैक, मोटर व रेंज 

    एमजी एम9 गाड़ी में सिंगल बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है जिसके जरिए यह 500 किलोमीटर की रेंज देगी। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :- 

    बैटरी पैक  

    90 केडब्ल्यूएच 

    मोटर

    1

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) 

    पावर

    245 पीएस 

    टॉर्क 

    350 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    548 किलोमीटर

    संभावित कीमत और मुकाबला 

    MG M9

    एमजी एम9 को प्रीमियम एमपीवी कार के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी से नहीं रहेगा, लेकिन यह गाड़ी टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल के मुकाबले में अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन साबित होगी। 

    was this article helpful ?

    एमजी एम9 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है