एमजी एम9 भारतीय वर्जन के फीचर व स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 01, 2025 06:37 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
एमजी एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार भारत में सिंगल वेरिएंट प्रेसिडेंशियल लिमो वेरिएंट में आएगी
एमजी एम9 को जुलाई के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने भारत आने वाली एमजी एम9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर से पर्दा उठा दिया है। यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट प्रेसिडेंशियल लिमो में आएगी और इसमें तीन कलर ऑप्शन : मैटल ब्लैक, कॉन्क्रीट ग्रे और पर्ल लस्टर व्हाइट मिलेंगे, जिनमें से आखिरी दो कलर के साथ डुअल-टोन लुक के लिए ब्लैक रूफ दी जाएगी।
एमजी9 एक लंबी और चौड़ी एमपीवी कार होगी जिसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह गाड़ी एमजी की प्रीमियम 'एमजी सिलेक्ट' आउटलेट के जरिए बेची जाएगी। एमजी एम9 कार में कौनसे फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, जानेंगे इसके बारे में आगे :-
फीचर
एमजी एम9 गाड़ी में दिए गए फीचर कुछ इस प्रकार हैं :-
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
एमजी एम9 गाड़ी में मसाज फंक्शन के साथ 16-व एडजस्टेबल ओटोमन रियर सीटें, फ्रंक और डिजिटल इंटरनल रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट, 13 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वी2एल और वी2वी चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ईएससी, टीपीएमएस और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। एमजी एम9 को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।
बैटरी पैक, मोटर व रेंज
एमजी एम9 गाड़ी में सिंगल बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है जिसके जरिए यह 500 किलोमीटर की रेंज देगी। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-
बैटरी पैक |
90 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
1 |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) |
पावर |
245 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
548 किलोमीटर |
संभावित कीमत और मुकाबला
एमजी एम9 को प्रीमियम एमपीवी कार के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला किसी से नहीं रहेगा, लेकिन यह गाड़ी टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल के मुकाबले में अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन साबित होगी।