• English
    • Login / Register

    भारत में अगले तीन महीनों में ये कारें हो सकती है लॉन्च

    प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025 11:35 pm । भानु

    639 Views
    • Write a कमेंट

    All cars conformed and expected to be launched in Q2 of 2025

    2025 की पहली तिमाही में ना केवल कारों के मॉर्डल ईयर लॉन्च किए गए बल्कि इस दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और प्रीमियम मॉडल्स भी लॉन्च किए गए। आने वाली तिमाही में तो ज्यादा मॉडल्स लॉन्च नहीं होंगे मगर कुछ सेगमेंट में नए मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। आगे देखिए 2025 की अगली तिमाही में कौनसी कारें हो सकती है लॉन्च।

    टाटा अल्ट्रोज 2025

    संभावित लॉन्च डेट: मई 2025

    संभावित कीमत:  7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    2025 Tata Altroz spied

    टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को मार्केट में लॉन्च हुए काफी समय हो चुकी है और अब इसे अपडेट की दरकार है। काफी बार इसके फेसलिफ्ट वर्जन को स्पॉट किया जा चुका है और हमारा मानना है कि मई 2025 तक ये लॉन्च की जा सकती है। स्पाय शॉट्स को देखें तो अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग काफी फ्रैश होगी जिसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स,ड्युअल पॉड हेडलैंप सेटअप और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। हालांकि, इसके इंटीरियर डिजाइन को स्पॉट नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन सेटअप दिए जा सकते हैं जिनमें 88 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई अल्ट्रोज की कीमत ज्यादा हो सकती है जो वर्तमान में 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    किआ कैरेंस 2025

    2025 Kia Carens

    लॉन्च डेट: 8 मई 2025

    संभावित कीमत:  11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    किआ ने हाल ही में कंफर्म किया है कि कैरेंस 2025 मॉडल को 8 मई 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में बड़े बदलाव नजर आएंगे जिनमें अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और बंपर शामिल है। इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा और मौजूदा मॉडल की तरह इसमें 6 और 7 सीटर के ऑप्शन मिलेंगे। कैरेंस के अपडेटेड मॉडल के साथ ही इसका मौजूदा मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। नई कैरेंस की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।  

    एमजी विंडसर ईवी (बड़े बैटरी पैक ऑप्शन के साथ)

    MG Windsor EV

    लॉन्च डेट: कंफर्म होना बाकी

    संभावित कीमत:  15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    एमजी 2025 की दूसरी तिमाही में विंडसर ईवी का 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। बड़े बैटरी पैक के साथ ये 38 केडब्ल्यूएच वर्जन के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देगी जिसमें 136 पीएस/200 एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट,ओवरऑल डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव होने की गुंजाइश कम है।

    टाटा हैरियर ईवी

    Tata Harrier EV

    संभावित लॉन्च डेट: जून 2025

    संभावित कीमत:  25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    टाटा मोटर्स जून के आखिर तक हैरियर ईवी को लॉन्च कर सकती है। मार्च की शुरूआत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में शोकेस किया गया था जहां इसका डिजाइन इसके आईसीई वर्जन से थोड़ा अलग नजर आ रहा था। दयमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जाएगा और इसकी दावाकृत रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

    फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई

    Volkwagen Golf GTI Oryx White Premium

    संभावित लॉन्च डेट: मई 2025 के आखिर तक

    संभावित कीमत:  52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    इसे लॉन्च किए जाने की तारीखों पर तो अभी आधिकारिक बयान नही आया है मगर फोक्सवैगन की ओर से इसे मई के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता हैं ये कार पूरी तरह से इंपोर्ट होकर भारत आएगी और देश के कुछ प्रमुख शहरों में इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

    गोल्फ जीटीआई के इंटरनेशनल वर्जन में 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की कीमत लगभग 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

    स्कोडा ऑक्टाविया आरएस

    Skoda Octavia RS

    संभावित लॉन्च डेट: जून 2025 के आखिर तक

    संभावित कीमत:  45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    स्कोडा भारत में जून 2025 के आखिर तक ऑक्टाविया आरएस को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 6.4 सेकंड लगेंगे। रेगुलर मॉडल के मुकाबले ऑक्टाविया आरएस एक्सटीरियर और इंटीरियर की स्टाइलिंग को अपडेट किया गया है जिससे ये स्पोर्टी नजर आएगी। इसमें 13-इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन एसी, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट-रो सीटें दी गई हैं। इसके अलावा ऑक्टाविया आरएस में लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल के साथ डायनैमिक चेसिस कंट्रोल दिया गया है जिससे कॉर्नर पर ज्यादा ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी मिलेगी। ऑक्टेविया आरएस की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

    एमजी सायबरस्टर

    MG Cyberster

    संभावित लॉन्च डेट: जून 2025 के आखिर तक

    संभावित कीमत:  50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    एमजी जून 2025 के आखिर तक इलेक्ट्रिक रोडस्टर सायबरस्टर को लॉन्च कर सकती है। सायबरस्टर की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.2 सेकंड्स लगेंगे। सायबरस्टर की डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 443 किलोमीटर होगी। एमजी सायबरस्टर को अपनी सलेक्ट डीलरशिप्स के जरिए बेचेगी और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

    एमजी एम9

    MG M9

    संभावित लॉन्च डेट: जून 2025 के आखिर तक

    संभावित कीमत:  60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    एमजी भारत में एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी को जून 2025 में लॉन्च कर सकती है। ये इस ब्रांड की 'सलेक्ट' डीलरशिप्स के जरिए सायबरस्टर के साथ साथ बेची जाएगीं हाल ही में हमनें ये बात कंफर्म की थी कि एम9 को यही असेंबल किया जाएगा। एम9 में 90 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो  244 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है। इसकी दावाकृत रेंज 430 किलोमीटर है। इस कार में 3-जोन एसी, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर रो सीटें दी गई है। एमजी एम9 की कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

    लैंबॉ​र्गिनी टेमेरारियो

    Lamborghini Temerario

    लॉन्च डेट: 30 अप्रैल, 2025

    संभावित कीमत:  6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

    लैंबॉर्गिनी की ओर से 30 अप्रैल के दिन भारत में टेमेरारियो को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के कार लाइनअप में ये रेव्यूएल्टो से नीचे पोजिशन की जाएगी। टेमेरारियो में 4 लीटर टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो तीन इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 2.7 सेकंड लगेंगे और इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9.1 इंच का पैसेंजर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ 18-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेमेरारियो की कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

    इन अपकमिंग कारों में से आप किसके लॉन्च होने को लेकर सबसे ज़्यादा उत्साहित हैं? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience