• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर और सफारी ऑटो एक्सपो 2023 में इन नए पांच फीचर के साथ हुई शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 10:59 am । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

  • 248 Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में नए कॉन्सेप्ट मॉडल्स को शोकेस करने के अलावा हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन भी डिस्प्ले किए। दोनों ही कारों का बाहरी डिजाइन काफी हद तक मिलता जुलता है, लेकिन करीब से देखने पर आप पाएंगे की इनमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि कंपनी इनमें से कौनसी कार का प्रोडक्शन वर्जन भारत में उतारती है।

टाटा हैरियर और सफारी कार में दिए गए हैं ये पांच नए फीचर्स:

360-डिग्री कैमरा 

टाटा के स्टॉल में शोकेस किए इन मॉडल्स में ओआरवीएम माउंटेड साइड कैमरा और ग्रिल पर फ्रंट कैमरा दिया गया था, जिससे इनमें 360-डिग्री कैमरा फीचर मिलना कन्फर्म हो गया है। यह फीचर सेगमेंट में सफारी से कम प्राइस वाली कारों और सफारी के नीचे पोज़िशन की गई एसयूवी कारों में मिलता है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खूबियों से है लैस

एडीएएस

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मास मार्केट कारों में मिलने के चलते काफी पॉपुलर हो गया है। टाटा की डिस्प्ले की गई एसयूवी कार में विंडशील्ड माउंटेड कैमरा और फ्रंट बंपर पर एडीएएस रडार नज़र आया था जिससे संकेत मिले हैं कि टाटा की यह अपकमिंग कारें इस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ आएंगी। इसमें एडीएएस के तहत ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं, मगर इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल का अभाव है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

टाटा की पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसने इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, यह महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस के जितना बड़ा नहीं है, लेकिन अब इस अपडेटेड डिस्प्ले के चलते टाटा की एसयूवी कार में क्लियर जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा

एम्बिएंट लाइटिंग व कॉस्मेटिक अपग्रेड्स

एम्बिएंट लाइटिंग फीचर भारतीय कारों में मिलने वाला दूसरा पॉपुलर कम्फर्ट फीचर है। वर्तमान में कई कार कंपनियां अपनी कारों में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर दे रही है, वहीं टाटा की एसयूवी कारों में यह फीचर सिंगल शेड में मिल सकता है।

ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए हैरियर और सफारी डार्क एडिशन में ब्राइट रेड अपहोल्स्ट्री दी गई थी, जो पहली बार किसी टाटा कार में देखने को मिली थी। इन दोनों ही एसयूवी कारों के केबिन में रेड एक्सेंट के साथ कार्नेलियन रेड इंटीरियर थीम नज़र आई थी। इसके अलावा इनमें ग्रिल पर रेड इंसर्ट और रेड ब्रेक कैलिपर जैसे कॉस्मेटिक बदलाव भी नज़र आए थे।

बड़ा इंफोटेनमेंट सेटअप

टाटा अपनी इन दोनों एसयूवी कारों में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। अनुमान है कि यह बड़ा इंफोटेनमेंट सेटअप क्लियर यूज़र इंटरफेस के साथ आ सकता है और इसके साथ कई सारे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिल सकते हैं।

यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience