टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2023 में हुई शोकेस, ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खूबियों से है लैस
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 06:30 pm । स्तुति । टाटा हैरियर 2019-2023
- 587 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
टाटा ने हैरियर ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया है। ये एक कॉन्सेप्ट कार है। अनुमान है कि इस गाड़ी को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) में रेगुलर क्लोज़्ड ग्रिल के अलावा कई सारे ईवी स्पेसिफिक विज़ुअल एलिमेंट्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, शाइनी टाटा लोगो, वर्टिकली स्लेटेड बंपर, आकर्षक अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। कुल मिलाकर, इस गाड़ी की शेप और स्टाइलिंग एसयूवी कार के डीजल वर्जन से काफी मिलती जुलती लगती है।
केबिन के अंदर भी इसमें कई ईवी एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं, जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है।
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। टाटा के मौजूदा लाइनअप में हैरियर ईवी पहली कार है, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन दी गई है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार (सफारी ईवी के साथ) है जो ओमेगा-आर्क प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
अनुमान है कि टाटा हैरियर ईवी की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास सकती है। सेगमेंट में इसे अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 (इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700) के मुकाबले में पोज़िशन किया जा सकता है। इसकी टक्कर एमजी ज़ेडएस ईवी और बीवाईडी एटो 3 से भी रहेगी।
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful