• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    एमजी एम9 के साथ भारत में एमजी कार में पहली बार मिलने जा रहे हैं ये 5 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: जुलाई 03, 2025 11:32 am । सोनू

    44 Views
    • Write a कमेंट

    इन पांच फीचर के अलावा एमजी एम9 भारत में कंपनी की पहली कार होगी जिसमें आगे फ्रंक स्टोरेज भी मिलेगा

    हाल ही में एमजी मोटर्स ने एमजी एम9 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है। इसे भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा और इसे जुलाई 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। एमजी एम9 में कई सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें से कुछ तो भारत में कंपनी की कार में पहली बार मिल रहे हैं। यहां देखिए एम9 के साथ भारत में पहली बार एमजी कार में मिलने जा रहे फीचर की लिस्ट:

    दो सनरूफ

    MG M9 Dual Sunroof

    एमजी एम9 भारत में कंपनी की सबसे लंबी और सबसे चौड़ी एमपीवी कार बनने जा रही है। एमपीवी में दो सनरूफ - एक आगे वाले पैसेंजर के ऊपर रेगुलर साइज और दूसरा पीछे वाले पैसेंजर के ऊपर एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। हालांकि हेक्टर, एस्टर, और जेडएस ईवी जैसी दूसरी एमजी कार में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, लेकिन किसी में भी ड्यूल यूनिट सेटअप नहीं दिया गया है।

    16 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली पीछे ओटोमन सीट

    MG M9 16-Way Powered Ottoman Rear Seats

    इसमें दूसरी पंक्ति में 16 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ओटोमन सीट भी दी गई है जो लग्जरी एक्सपीरियंस को बढ़ाती है। इन सीट में वेंटिलेशन, हीटिंग, मसाज फंक्शन और बढ़ाया जा सकने वाला लेग रेस्ट भी दिया गया है, जो बीच वाली पंक्ति में लॉन्ज जैसा एक्सपीरियंस देते हैं।

    पावर्ड बोस मोड

    MG M9 Powered Boss Mode

    एम9 में केवल दूसरी पंक्ति में पावर्ड ऑटोमन सीटें ही नहीं दी गई है, बल्कि एक पावर्ड बोस मोड भी दिया गया है, जो दूसरी पंक्ति के पैसेंजर को साइड में दिए गए कंट्रोल का इस्तेमाल करके आगे वाली सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट करने की सुविधा देता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा फीचर है जो अक्सर कार में पीछे बैठकर सफर करना पसंद करते हैं।

    डिजिटल आईआरवीएम

    MG M9 Digital IRVM

    एम9 में एक डिजिटल आईआरवीएम भी दिया गया है, जो कार की लंबाई को देखते हुए एक जरूरी फीचर है। यह पीछे वाले कैमरे की फीड का उपयोग करके स्क्रीन पर पीछे का व्यू दिखाता है, जिससे ड्राइवर को पीछे का साफ दिखाई देता है, फिर चाहे पैसेंजर या लगेज से पीछे की विंडशिल्ड में दिखाई देना बंद ही क्यों ना हो जाए। इस फीचर वाली यह भारत में पहली एमजी कार है।

    13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

    MG M9 13-Speaker JBL Sound System

    एमजी एम9 में 13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसे तीनों पंक्तियों में शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए ट्यून किया गया है। इसी के साथ यह भारत में सबसे ज्यादा स्पीकर वाली एमपीवी कार है, इस मामले में यह ग्लोस्टर से भी आगे है जिसमें 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

    बोनस - 55-लीटर फ्रंक

    MG M9 55-Litre Frunk

    दिलचस्प बात ये है कि एमजी एम9 भारत में पहली एमपीवी कार होगी जिसमें फ्रंक (बोनट के नीचे स्टोरेज स्पेस) मिलेगा। इसके फ्रंक की स्टोरेज क्षमता 55 लीटर है।

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    MG M9

    एमजी एम9 की कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

    was this article helpful ?

    एमजी एम9 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी एम9

    • एमजी एम9

      4.65 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
      Rs.70 Lakh* Estimated Price
      जुलाई 30, 2025 Expected Launch
      ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
      लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है