किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की कुछ डीलरशिप पर बुकिंग हुई शुरू, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 03, 2025 07:08 pm । सोनू
- Write a कमेंट
51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ कैरेंस क्लाविस ईवी की फुल चार्ज में रेंज 490 किलोमीटर होगी
2025 किआ कैरेंस क्लाविस ईवी भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगी। हालांकि लॉन्च से पहले कुछ डीलरशिप ने इस नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां आपको इसके बारे में सब कुछ बताया जाएगा।
डिजाइन
कैरेंस क्लाविस ईवी का डिजाइन पेट्रोल और डीजल मॉडल जैसा है, हालांकि इसमें कई बदलाव किए गए हैं जिनमें ब्लेंक-ऑफ ग्रिल में एक चार्जिंग पोर्ट और एयरोडायनामिक कवर के साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील शामिल हैं। इसमें आईसीई पावर्ड कैरेंस क्लाविस की तरह 3-पोड एलईडी हेडलाइट भी दी गई है जो एंगुलर डीआरएल और पिक्सल जैसे फॉग लैंप्स को कॉम्प्लिमेंट देती है।
साइड में रूफ रेल्स, बॉडी कलर आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) और सिल्वर इनसर्ट के साथ बेहतरीन बॉडी क्लेडिंग दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें रेगुलर मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, वाइपर, डिफॉगर, और फॉक्स सिल्वर एलिमेंट्स के साथ वैसा ही बंपर दिया गया है।
केबिन और फीचर
कैरेंस क्लाविस ईवी का केबिन आईसीई मॉडल जैसा है। हालांकि इसमें नई व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम के साथ 7 सीटर लेआउट दिया गया है। फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ और होरिजोंटल एलिमेंट्स साथ साफ-सुथरा डैशबोर्ड, दो 12.3-इंच डिस्प्ले और टू-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। सेंटर कंसोल में एक स्लाइडिंग ट्रे दी गई है, जिसके नीचे स्टोरेज स्पेस मिलता है।
कैरेंस क्लाविस के अन्य फीचर आईसीई पावर्ड मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं, जिनमें एक वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, आगे वेंटिलेटेड सीटें और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और पावर्ड सीटें जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
किआ के अनुसार कैरेंस क्लाविस ईवी में 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज (पार्ट 1+पार्ट 2) 490 किलोमीटर होगी। इसमें दूसरे बैटरी पैक का विकल्प भी दिया जा सकता है, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
प्राइस और कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की कीमत करीब 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, यह मास मार्केट सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है। आप इसे टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी के विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।