• English
    • Login / Register

    मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: अप्रैल में मारुति बलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी गाड़ी पर पाएं 1.4 लाख रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025 11:01 am । सोनू

    78 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति जिम्नी, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो पर एक लाख रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है

    Maruti Nexa Offers April 2025

    मारुति ने अप्रैल 2025 में नेक्सा कार पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं। इन डिस्काउंट ऑफर में नकद बेनेफिट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और स्क्रेपेज बेनेफिट शामिल है। ग्राहक अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करके रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कुछ मॉडल पर स्पेशल अपग्रेड बोनस भी मिल रहा है। यहां देखिए अप्रैल 2025 में कौनसी नेक्सा कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है:

    इग्निस

    Ignis

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    30,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    2,100 रुपये

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    30,000 रुपये तक

    कुल बचत 

    62,100 रुपये तक

    • मारुति इग्निस एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

    • मैनुअल वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये है और इन पर कुल 57,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    • मारुति कार पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस या 30,000 रुपये स्क्रेपेज बेनेफिट भी दिया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इन बेनेफिट में से कोई एक ऑफर चुना जा सकता है।

    • इस पर कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसमें से कोई एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।

    बलेनो

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    25,000 रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    25,000 रुपये तक

    रूरल बेनेफिट 

    2,100 रुपये

    कुल बचत 

    50,000 रुपये तक

    • बलेनो बेस मॉडल सिग्मा और एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

    • अन्य वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है।

    • मारुति बलेनो कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस पर 2100 रुपये का रूरल बेनेफिट मिल रहा है।

    • बलेनो के लिए रीगल किट पर भी 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

    सियाज

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    10,000 रुपये

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    30,000 रुपये तक

    कुल बचत 

    40,000 रुपये तक

    • सियाज के सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताया नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • सभी वेरिएंट पर स्क्रेपेज बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

    फ्रॉन्क्स

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    30,000 रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    15,000 रुपये तक

    कुल बचत 

    45,000 रुपये तक

    • फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके साथ वेलोसिटी किट (43,000 रुपये की) भी फ्री में दी जा रही है।

    • बेस मॉडल सिग्मा को छोड़कर सभी रेगुलर वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, चाहें पावरट्रेन ऑप्शन कोई भी हो।

    • सिग्मा वेरिएंट और सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, हालांकि इन पर स्क्रेपेज या एक्सचेंज बोनस का फायदा मिल रहा है।

    ग्रैंड विटारा

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    50,000 रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    65,000 रुपये तक

    अतिरिक्त बेनेफिट 

    20,000 रुपये तक

    कुल बचत 

    1.35 लाख रुपये तक

    • ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं और इन पर ऊपर बताए सभी ऑफर मान्य है, इसके अलावा 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी कॉम्प्लीमेंट्री दी जा रही है।

    • ग्रैंड विटारा के डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट पर कम नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    • ग्रैंड विटारा के सिग्मा और सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, हालांकि इन पर एक्सचेंज बोनस या स्क्रेपेज बोनस का फायदा लिया जा सकता है।

    एक्सएल6

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    -

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    25,000 रुपये तक

    कुल बचत 

    25,000 रुपये तक

    • मारुति एक्सएल6 पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा ह।

    • इस पर स्क्रेपेज या एक्सचेंज बोनस का फायदा लिया जा सकता है, हालांकि ग्राहक इनमें से कोई एक ऑफर चुन सकते हैं।

    जिम्नी

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    1 लाख रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    -

    कुल बचत 

    1 लाख रुपये तक

    • मारुति जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • जेड वेरिएंट पर कोई बेनेफिट नहीं दिया जा रहा है।

    • जिम्नी कार के साथ एक्सचेंज, स्क्रेपेज या कॉर्पोरेट बोनस जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं।

    • मारुति जिम्नी की कीमत 12.76 लाख रुपये से 14.81 लाख रुपये के बीच है।

    इनविक्टो

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    25,000 रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनेफिट 

    1.15 लाख रुपये तक

    कुल बचत 

    1.40 लाख रुपये तक

    • इनविक्टो के अल्फा वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    • जेटा वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

    • इनविक्टो कार के साथ 1.15 लाख रुपये का स्क्रेपेज बोनस या 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, हालांकि इनमें से कोई एक फायदा ही लिया जा सकता है।

    • मारुति इनविक्टो की कीमत 25.51 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये के बीच है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    राज्य और शहर के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में कृपया ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति नेक्सा कार शोरूम पर संपर्क करें।

    यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    S
    shankar
    Apr 7, 2025, 11:47:20 AM

    Stop fleecing customers

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience