• English
    • Login / Register

    इस महीने 2024 में बनी इन कारों पर पाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर, देखिए पूरी लिस्ट

    संशोधित: फरवरी 24, 2025 12:41 pm | स्तुति | हुंडई आयनिक 5

    • 177 Views
    • Write a कमेंट

    इस लिस्ट में कुल 5 में से 3 मॉडल मारुति के हैं

    Offers on MY24

    कार कंपनियां अपने मौजूदा लाइनअप पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही हैं। यदि आप भी फरवरी में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 2024 मॉडल्स को चुन सकते हैं, क्योंकि इन कारों पर 2025 मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा फायदे मिल रहे हैं। यहां हमनें 2024 में मैन्युफैक्चर हुई कई पॉपुलर कारों की लिस्ट तैयार की है जिन पर 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

    नोट : यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2024 में बनी कारों की रीसेल वैल्यू 2025 में तैयार हुई कारों के मुकाबले कम हो सकती है।

    हुंडई आयनिक 5

    Hyundai Ioniq 5

    ऑफर 

    राशि 

    कुल लाभ 

    4 लाख रुपये तक 

    • 2024 हुंडई आयनिक 5 कार पर 4 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार एक फुल लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 46.05 लाख रुपये है।

    मारुति ग्रैंड विटारा

    Maruti Grand Vitara

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    1.5 लाख रुपये तक 

    डोमिनियन किट (ऑप्शनल) 

    52,699 रुपये की किट + 1.1 लाख रुपये नकद डिस्काउंट 

    एडिशनल एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    स्क्रेपेज बोनस 

    45,000 रुपये तक 

    रूरल ऑफर 

    3,100

    कुल लाभ 

    2.18 लाख रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति ग्रैंड विटारा के ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट पर मिल रहे हैं। आप 1.5 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट या फिर 52,699 लाख रुपये की स्पेशल एडिशन डोमिनियन किट चुन सकते हैं, साथ ही अतिरिक्त 1.1 लाख रुपये की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

    • ग्रैंड विटारा के टॉप वेरिएंट अल्फा, मिड-वेरिएंट डेल्टा और जेटा वेरिएंट पर 65,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इन सभी वेरिएंट के साथ स्पेशल एडिशन किट ऑप्शनल मिल रही है, जिनकी राशि वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

    • इस एसयूवी कार के बेस वेरिएंट सिग्मा पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • आप ऊपर बताए गए स्क्रेपेज बोनस की बजाए 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं।

    • इस एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 5 साल की कॉम्प्लिमेंट्री वारंटी मिल रही है।

    • मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 11.19 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    सेकंड जनरेशन होंडा अमेज

    Honda Amaze

    ऑफर 

    राशि 

    कुल लाभ 

    1.07 लाख रुपये तक 

    • होंडा इस लिस्ट की इकलौती कंपनी है जो अपनी कार पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

    • यह सभी फायदे सेकंड जनरेशन अमेज के टॉप वेरिएंट वीएक्स के साथ दिए जा रहे हैं।

    • यदि आप इसका बेस वेरिएंट ई और मिड-वेरिएंट एस चुनते हैं तो आपको कुल 57,200 रुपये तक के फायदे मिल सकेंगे।

    • सेकंड जनरेशन अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति जिम्नी

    Maruti Jimny

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    1.90 लाख रुपये तक 

    बुकिंग ऑफर 

    1,500 रुपये 

    कुल लाभ 

    1.91 लाख रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति जिम्नी के टॉप अल्फा वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।

    • यदि आप इसका बेस वेरिएंट जेटा चुनते हैं तो आपको 1.20 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल सकेगा, जबकि बुकिंग ऑफर इस पर ऊपर वाला दिया जा रहा है।

    • मारुति जिम्नी की कीमत 12.76 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।

    मारुति इनविक्टो

    Maruti Invicto

    ऑफर 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    1 लाख रुपये तक 

    बुकिंग ऑफर 

    30,000 रुपये 

    स्क्रेपेज बोनस 

    1.15 लाख रुपये तक

    कुल लाभ 

    2.45 लाख रुपये तक

    • ऊपर बताया गया नकद डिस्काउंट मारुति इनविक्टो के टॉप वेरिएंट अल्फा पर दिया जा रहा है। 

    • इनविक्टो के एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले दिए जा रहे हैं। 

    • मारुति इनविक्टो एमपीवी की कीमत 25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये के बीच है। 

    सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    नोट : यह सभी डिस्काउंट ऑफर लोकेशन और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर से जुड़ी सही जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।

    was this article helpful ?

    हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience