हुंडई कार की कीमत में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा, 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: मार्च 20, 2025 12:19 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा एन लाइन
- 114 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण लागत में वृद्धि और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ना बताया है
मारुति, किआ और टाटा मोटर्स के बाद अब हुंडई ने भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कोरियन कार कंपनी ने कहा है कि वह अपनी सभी कारों की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा इलेक्ट्रिक भी शामिल है। इस साल हुंडई कार की कीमत दूसरी बार बढ़ने जा रही है, इससे पहले जनवरी 2025 में गाड़ी के रेट बढ़ाए गए थे। कंपनी ने कीमत बढ़ोतरी के कई कारण बताए हैं, जो इस प्रकार हैं:
कार की कीमत बढ़ाने की वजह
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण लागत में वृद्धि, कच्चे माल की बढ़ती लागत, और ऑपरेशनल खचों में वृद्धि बताया है। हुंडई के अलावा किआ और मारुति ने भी कीमत बढ़ाने की यही वजह बताई है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। आपकी जानकारी के लिए यहां हमनें हुंडई कार की मौजूदा कीमत की लिस्ट दी है:
मॉडल |
वर्तमान कीमत |
ग्रैंड आई10 निओस |
5.98 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये |
एक्सटर |
6 लाख रुपये से 10.51 लाख रुपये |
ऑरा |
6.54 लाख रुपये से 9.11 लाख रुपये |
आई20 |
7.04 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये |
वेन्यू |
7.94 लाख रुपये से 13.52 लाख रुपये |
आई20 एन लाइन |
10 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये |
वरना |
11.07 लाख रुपये से 17.55 लाख रुपये |
क्रेटा |
11.11 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये |
वेन्यू एन लाइन |
12.14 लाख रुपये से 13.97 लाख रुपये |
अल्कजार |
14.99 लाख रुपये से 21.70 लाख रुपये |
क्रेटा एन लाइन |
16.93 लाख रुपये से 20.64 लाख रुपये |
क्रेटा इलेक्ट्रिक |
17.99 लाख रुपये से 24.38 |
ट्यूसॉन |
29.27 लाख रुपये से 36.04 लाख रुपये |
आयनिक 5 |
46.30 लाख रुपये |
*सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: टाटा कार की प्राइस में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा
हुंडई का फ्यूचर प्लान
हुंडई ने भारत में 2025 में लॉन्च होने वाले किसी भी मॉडल की पुष्टि नहीं की है, हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी इस साल फेसलिफ्ट ट्यूसॉन को पेश कर सकती है।