• English
    • Login / Register

    हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कार सर्विस प्रोग्राम शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

    प्रकाशित: अप्रैल 25, 2025 10:47 am । सोनू

    36 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई द्वारा आयोजित सर्विस कैंप में व्हीकल इंस्पेक्शन, एक्सटेंडेड वारंटी, पार्ट्स, लेबर और रोडसाइड असिस्टेंस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Hyundai Smart Care Clinic 2025

    हुंडई इंडिया ने सभी हुंडई कार के लिए स्मार्ट केयर क्लिनिक प्रोग्राम शुरू किया है, यह एक कार सर्विस प्रोग्राम है जो 6 मई 2025 से सभी ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर आयोजित होगा। कंपनी की यह पहल ड्राइवरों को अपनी कार गर्मियों के लिए तैयार रखने और रेगुलर मेंटेनेंस के लिए प्रोत्साहित करती है। इस सर्विस कैंप के तहत हुंडई पार्ट्स, एसेसरीज, और व्हीकल इंस्पेक्शन पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट दे रही है। यहां देखिए हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक के तहत आपको क्या फायदे मिलेंगे:

    क्या फायदे मिल रहे हैं?

    Hyundai Creta Electric

    स्मार्ट केयर क्लिनिक के तहत हुंडई ग्राहकों को निम्न फायदे दे रही है:

    • बिना किसी शुल्क के 70-पॉइंट व्हीकल इंस्पेक्शन

    • एक्सटेंडेड वारंटी (कार स्टैंडर्ड वारंटी में है तब) पर 30 प्रतिशत की छूट

    • मैकेनिकल लेबर, व्हील अलाइमेंट और बेलेंसिंग, एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज, और एसी सर्विस पर 15 प्रतिशत की छूट

    • मैकेनिकल और एसी कंपोनेंट पर फ्लैट 10 प्रतिशत डिस्काउंट

    • रोडसाइड असिस्टेंस पॉलिसी (आरएसए) पर समान डिस्काउंट

    लाभ कैसे उठायें?

    इन बेनेफिट के लिए आपको नजदीकी ऑथोराइज्ड हुंडई सर्विस सेंटर या कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट से एक सर्विस अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्मार्ट केयर क्लिनिक प्रोग्राम 25 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक सभी ऑथोराइज्ड हुंडई सर्विस सेंटर पर आयोजित होगा।

    यह भी पढ़ें: नई हुंडई वेन्यू एन लाइन पहली बार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    वर्तमान में भारत में उपलब्ध हुंडई कार

    Hyundai i20

    कोरियन कार कंपनी की वर्तमान में भारत में 14 कार उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं:

    मॉडल

    कीमत

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    5.98 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये

    हुंडई आई20

    7.04 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये

    हुंडई आई20 एन लाइन

    9.99 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये

    हुंडई ऑरा

    6.54 लाख रुपये से 9.11 लाख रुपये

    हुंडई एक्सटर

    6.20 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये

    हुंडई वेन्यू

    7.94 लाख रुपये से 13.62 लाख रुपये

    हुंडई वेन्यू एन लाइन

    12.15 लाख रुपये से 13.97 लाख रुपये

    हुंडई वरना

    11.07 लाख रुपये से 17.55 लाख रुपये

    हुंडई क्रेटा

    11.11 लाख रुपये से 20.42 लाख रुपये

    हुंडई क्रेटा एन लाइन

    16.93 लाख रुपये से 20.56 लाख रुपये

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

    17.99 लाख रुपये से 24.38 लाख रुपये

    हुंडई अल्कजार

    14.99 लाख रुपये से 21.70 लाख रुपये

    हुंडई ट्यूसॉन

    29.27 लाख रुपये से 36.04 लाख रुपये

    हुंडई आयनिक 5

    46.05 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience