• English
    • Login / Register

    नई हुंडई वेन्यू एन लाइन पहली बार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    प्रकाशित: अप्रैल 23, 2025 05:07 pm । सोनू

    31 Views
    • Write a कमेंट

    मौजूदा मॉडल की तरह नई हुंडई वेन्यू एन लाइन को ज्यादा अपग्रेसिव डिजाइन और ज्यादा स्पोर्टी ड्राइव के लिए कुछ मैकेनिकल बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है

    • न्यू जनरेशन वेन्यू एन लाइन में नए लाइटिंग एलिमेंट्स, एक ग्रिल, अलॉय व्हील और ओआरवीएम दिए गए हैं।

    • एक्सटीरियर में एन लाइन बैजिंग और रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं।

    • केबिन की झलक नहीं दिखी, लेकिन इसमें नया डैशबोर्ड दिया जा सकता है।

    • इसमें 12.3-इंच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं।

    • यह पहले वाले 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में मिलना जारी रह सकती है।

    न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू एन लाइन को पहली बार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान दखा गया है। न्यू जनरेशन वेन्यू की टेस्टिंग पहले से चल रही है, ऐसे में उम्मीद है कि स्टैंडर्ड मॉडल के साथ स्पोर्टी मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम जानेंगे टेस्टिंग के दौरान दिखी नई वेन्यू एन लाइन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले क्या बदलाव हुए हैं:

    आगे का डिजाइन

    Hyundai Venue N Line Spyshot

    हुंडई वेन्यू एन लाइन को मौजूदा मॉडल की तरह बॉक्सी शेप दिया गया है। हालांकि आगे की तरफ इसमें बड़ी ग्रिल, नई डिजाइन की एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई है जो इंडिकेटर का भी काम करती है। इसमें आगे की तरफ नया बंपर भी दिया जा सकता है जिसका डिजाइन स्टैंडर्ड वेन्यू से ज्यादा आकर्षक हो सकता है।

    साइड

    Hyundai Venue N Line Spyshot

    कवर से ढ़के होने के कारण साइड वाले हिस्से की ज्यादा झलक नहीं दिखी। हालांकि ध्यान से देखने पर आगे वाले फेंडर पर एन लाइन बैजिंग नजर आएगी।

    Hyundai Venue N Line Spyshot

    न्यू हुंडई वेन्यू एन लाइन के टेस्टिंग माडल में नए 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए हैं जिनके बीच में हबकैप पर एन बैजिंग दी गई है। इसके अलावा व्हील आर्क जहां खत्म होता है वहां पर रेड डिजाइल एलिमेंट्स और अलॉय व्हील के पीछे की तरफ रेड ब्रेक क्लिपर्स भी नजर आ रहे हैं, जो सभी हुंडई एन लाइन कार का एक डिजाइन टच है।

    पीछे का डिजाइन

    Hyundai Venue N Line Spyshot

    वेन्यू एन लाइन में पीछे की तरफ नई कनेक्टेड टेललाइट दी जा सकती है। ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप मौजूदा वेन्यू एन लाइन वाले दिए गए हैं। रूफ रेल्स पर दोनों तरफ पहले की तरह रेड असेंट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर 7-सीटर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2025 के आखिर में होगी लॉन्च

    संभावित फीचर और सेफ्टी

    नई हुंडई वेन्यू एन लाइन के केबिन की फोटो लीक नहीं हुई है, हम उम्मीद करते हैं कि इसका केबिन ज्यादा फीचर लोडेड होगा जिससे यह मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा बेहतर विकल्प बन जाएगा। इसमें बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेअेड फ्रंट सीटें और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा पहले की तरह एक वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    हुंडई वेन्यू न्यू मॉडल में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ड्यूल डैश कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें अपडेटेड लेवल 2 एडीएएस सिस्टम भी दिया जा सकता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

    इंजन

    इसके इंजन ऑप्शन से अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन अनुमान है कि मौजूदा मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    120 पीएस

    टॉर्क

    172 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड डीसीटी

    चूंकि ये एक एन लाइन मॉडल है, ऐसे में इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए कुछ मैकेनिकल अपग्रेड किए जा सकते हैं। इसमें मजबूत सस्पेंशन, तेज स्टीयरिंग रेक, और ज्यादा तेज एग्जॉस्ट नोट शामिल होंगे।

    प्राइस और कंपेरिजन

    नई हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत मौजूदा माूडल से ज्यादा हो सकती है जिसकी प्राइस 12.15 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हुंडई वेन्यू एन लाइन को टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और रेनो काइगर के स्पोर्टी विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    फोटो क्रेडिट

    was this article helpful ?

    हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience