• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टोयोटा हाइराइडर का लिमिटेड प्रेस्टीज पैकेज पेश, यहां देखिए इसके साथ मिल रही है कौनसी एसेसरीज

    प्रकाशित: जुलाई 07, 2025 05:15 pm । सोनू

    37 Views
    • Write a कमेंट

    हाइराइडर के लिमिटेड प्रेस्टीज पैकेज के तहत मिलने वाली सभी एसेसरीज में खासकर एक्सटीरियर एलिमेंट्स है, जबकि केबिन में कोई अतिरिक्त चीजें शामिल नहीं की गई है

    टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए लिमिटेड-टाइम प्रेस्टीज पैकेज पेश किया है, जिसमें बिना अतिरिक्त कीमत पर दस डीलर-फिटेड एसेसरीज शामिल है। एसयूवी कार की अपील बढ़ाने के लिए, इस पैकेज में अंदर और बाहर प्रीमियम दिखने वाले कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलते हैं। यहां जानिए इस पैकेज के तहत मिलने वाली सभी चीजों के बारे में:

    इस पैकेज में क्या मिलता है?

    प्रेस्टीज पैकेज के तहत मिलने वाली कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज किट में कुल दस एसेसरीज दी जा रही है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:

    • डोर वाइजर - एसएस इनसर्ट के साथ

    • हूड एंबलम

    • पीछे डोर लिड गार्निश

    • फेंडर गार्निश

    • बॉडी क्लेडिंग

    • आगे बंपर गार्निश

    • हेड लैंप गार्निश

    • पीछ बंपर गार्निश

    • पीछे लैंप गार्निश - क्रोम

    • बैक डोर गार्निश

    अन्य फीचर और सेफ्टी

    Toyota Hyryder

    टोयोटा हाइराइडर की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमी ऑडियो सेटअप, पीछे वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। अन्य फीचर में हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), पडल शिफ्टर (ऑटोमैटिक में उपलब्ध), एक वायरलेस फोन चार्जर, आगे वेंटिलटेड सीटें और कीलस एंट्री शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (शुरूआती वेरिएंट में आगे दो एयरबैग), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और चाइल्ड सीट के लिए आईएसओफिक्स माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    टोयोटा हाइराइडर में माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के साथ-साथ सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। यहां देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड

    1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

    1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

    पावर

    103 पीएस

    116 पीएस (संयुक्त)

    88 पीएस

    टॉर्क

    137 एनएम

    141 एनएम (हाइब्रिड)

    121.5 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

    ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स)

    5-स्पीड एमटी

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव / ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एटी)

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

    प्राइस और कंपेरिजन

    Toyota Hyryder

    टोयाटा हाइराइडर की कीमत 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है, जिसमें इसके स्पेशल एडिशन भी शामिल है।

    इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है। इसके अलावा इसे टाटा कर्व और सिट्रोएन बसॉल्ट जैसी एसयूवी कूपे कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    was this article helpful ?

    टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है