अप्रैल 2025 में लॉन्च हुई इन नई कारों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: मई 03, 2025 12:12 pm । भानु
- Write a कमेंट
अप्रैल में कई ऐसे कार लॉन्च रहे जो कि मौजूदा मॉडल्स को फ्रैश रखने के लिए अपडेट के तौर पर पेश किए गए। हालांकि,भारत में दो नई प्रीमियम एसयूवी का भी भारत में डेब्यू हुआ जिनका लंबे समय से भारत में इंतजार किया जा रहा था। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू जेड4 का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च हुआ जो काफी ग्राहकों को आकर्षित करेगा। अप्रैल 2025 में और कौन कौनसी कारें हुई लॉन्च जानिए आगे:
टाटा कर्व डार्क एडिशन और कर्व ईवी डार्क एडिशन


कर्व डार्क एडिशन कीमत: 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
कर्व ईवी डार्क एडिशन कीमत: 22.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन के लॉन्च कर दिया है। कर्व डार्क एडिशन को दो वेरिएंट्स: अकंप्ल्श्डि एस और अकंप्ल्श्डि प्लस ए में पेश किया गया है वहीं कर्व ईवी को सिंगल वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट में पेश किया गया है।
दोनों मॉडल के एक्सटीरियर में ब्लैक स्टाइलिंग दी गई है जिनमें ऑल ब्लैक पेंट शेड और डार्क बैजिंग दी गई है जिनसे ये स्टैंडर्ड मॉडल से अलग नजर आ रहे हैं। दोनों कारों के इंटीरियर में ऑल ब्लैक कलर स्कीम दी गई हे मगर कोई नया फीचर नहीं दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट्स के मुकाबले कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन की कीमत 32,000 रुपये ज्यादा है।
सिट्रोएन डार्क एडिशन मॉडल्स
सी3 डार्क एडिशन कीमत: 8.38 लाख रुपये से लेकर 10.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एयरक्रॉस डार्क एडिशन कीमत: 13.13 लाख रुपये से लेकर 14.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बसॉल्ट डार्क एडिशन कीमत: 12.8 लाख रुपये से लेकर 14.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कंपनियों की तरह सिट्रोएन ने भी अपने पूरे कार लाइनअप में डार्क एडिशन शामिल किए हैं। इन मॉडल्स में सी3 हैचबेक,एयरक्रॉस एसयूवी और बसॉल्ट एसयूवी कूपे शामिल है। गौर करने वाली बात ये है कि ये तीनों डार्क एडिशन मॉडल्स केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन सभी में डार्क क्रोम एलिमेंट्स के साथ ऑल ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। इनके इंटीरियर में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है और साथ ही रेड एसेंट्स भी दिए गए हैं। इनकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आप हर मॉडल की डीटेल यहा क्लिक कर देख सकते हैं।
2025 मारुति ग्रैंड विटारा
कीमत: 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति ग्रैंड विटारा को मॉडल ईयर अपडेेट दे दिया गया है जिसमें कुछ नए फीचर्स शामिल हुए हैं और इसका पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट अब अफोर्डेबल भी हो चुके हैं। इस कार में 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट,एयर प्योरिफायर,रियर पैसेंजर के लिए सनशेड्स और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति ग्रैंड विटारा 2025 मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं वहीं इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे दिया गया है।
2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
कीमत: 11.34 लाख रुपये से लेकर 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टोयोट ने अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को इसके रीबैज्ड वर्जन ग्रैंड विटारा की तर्ज पर मॉडल ईयर अपडेट दिया गया है। इसमें अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं वहीं इसमें रियर सनशेड्स,पावर्ड ड्राइवर सीट और एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयरप्योरिफायर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे दिया गया है।
2025 स्कोडा कोडिएक
कीमत: 46.89 लाख रुपये से लेकर 48.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
स्कोडा ने न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 46.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें स्लीक लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ फ्रैश स्टाइलिंग दी गई है और इसकी अपीयरेंस काफी स्पोर्टी है। इसके केबिन को काफी ज्यादा अपडेट किया गया है और इसमें बड़ा 12.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड और मसाजिंग फ्रंट-रो सीट्स और 13 स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम दिया गया है। 2025 कोडिएक में 2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स दिया गया है।
फोक्सवैगन टाइगन आर-लाइन
कीमत: 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
न्यू जनरेशन टिग्वान का डेब्यू अप्रैल 2025 में हुआ है जिसे परफॉर्मेंस ओरिएंटेड आर लाइन वर्जन में पेश किया गया है। इसे यहां पूरी तरह इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है।
इसके एक्सटीरियर में 'आर' नाम की बैजिंग दी गई है और इसके इंटीरियर में ब्लू एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसके अलावा इस कार में 15 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और मसाजिंग फ्रंट-रो सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई टिग्वान आर लाइन में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
2025 बीवायडी सील
कीमत: 41 लाख रुपये से लेकर 53.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बीवायडी ने सील के 2025 मॉडल को 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत में पहले के मुकाबले 15,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 2025 सील पावर्ड रियर सनशेड्स,बड़े कंप्रेसर के साथ अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्योरिफिकेशन मॉड्यूल के साथ साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया डाइसुस-सी सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो कंफर्ट और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए डैंपर को एडजस्ट करेगा। इसके पावरट्रेन और बैटरी पैक ऑप्शन में बदलाव नहीं किया गया है।
2025 रेज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी
कीमत: 69.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
रेंज रोवर ने इवोक ऑटोबायग्राफी को 69.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। पहली बार भारत में इवोक को ऑटोबायोग्राफी ट्रीटमेंट दिया गया है और इसने डायनैमिक एसई वेरिएंट को रिप्लेस किया है। इवोक ऑटोबायोग्राफी की स्टाइलिंग को अपडेट किया गया है जिससे ये पहले से ज्यादा लग्जरी हो गई है। इसमें दो इंजन: 250 पीएस पावरफुल 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 204 पीएस पावरफुल 2-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है।
बीएमडब्ल्यू जेड4 प्योर इंपल्स एडिशन
कीमत: 96.9 लाख रुपये से लेकर 97.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बीएमडब्ल्यू ने प्योर इंपल्स एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग को अपडेट किया गया है। मगर सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें पहली बार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा जेड4 प्योर इंपल्स एडिशन में 340 पीएस पावरफुल 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जोे 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जेड4 प्योर इंपल्स एडिशन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड का समय लगता है।