2025 फोक्सवैगन ऑटोफेस्ट भारत में हुआ शुरू : जुलाई में फोक्सवैगन की कारों पर एक्सचेंज व लॉयल्टी बेनिफिट, सर्विस और फाइनेंस ऑफर का उठाएं फायदा
संशोधित: जुलाई 03, 2025 11:19 am | स्तुति
- Write a कमेंट
एनुअल एक्सचेंज प्रोग्राम जुलाई 2025 तक मान्य है और इस प्रोग्राम के तहत फोक्सवैगन की कारों पर कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं
फोक्सवैगन ने भारत में अपने एनुअल ऑटोफेस्ट प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके तहत ग्राहकों को गाड़ियों पर ना केवल एक्सचेंज बेनिफिट मिलेंगे बल्कि कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम, लॉयल्टी बेनिफिट और कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज भी शामिल किया गया है। यह प्रोग्राम फोक्सवैगन की देशभर में उपलब्ध डीलरशिप्स में चलाया जा रहा है, जो कि जुलाई 2025 के आखिर तक चलेगा। यहां देखें इस साल के ऑटोफेस्ट में क्या कुछ शामिल किया गया है :-
2025 फोक्सवैगन ऑटोफेस्ट से जुड़ी जानकारी
2025 फोक्सवैगन ऑटोफेस्ट कंपनी के मौजूदा और आगामी दोनों ग्राहकों के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसमें यह सभी स्कीम शामिल की गई हैं :-
-
एक्सचेंज और लॉयल्टी
-
स्पेशल फाइनेंस स्कीम
-
व्हीकल का मुफ्त मूल्यांकन और टेस्ट ड्राइव
-
सर्विस और मेंटेनेंस ऑफर
यह सभी फायदे फोक्सवैगन वर्ट्स और टाइगन कार पर दिए जा रहे हैं, जहां कस्मटर अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करवा कर नई से बदलवा सकते हैं और 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं। टाइगन पर कुल 2.5 लाख रुपये और वर्ट्स पर 1.7 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। ऑटोफेस्ट में फोक्सवैगन के सर्विस वैल्यू पैकेज पर स्पेशल ऑफर भी दिए जा रहे हैं जो मेंटेनेंस पर बचत करते हुए ओनरशिप एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी फायदे जुलाई 2025 तक मान्य हैं।
भारत में फोक्सवैगन लाइनअप की कारें
वर्तमान में भारत में फोक्सवैगन की चार कारें मौजूद हैं, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं :-
मॉडल |
कीमत |
फोक्सवैगन टाइगन |
11.80 लाख रुपये से 19.83 लाख रुपये |
फोक्सवैगन वर्ट्स |
11.56 लाख रुपये से 19.40 लाख रुपये |
फोक्सवैगन टिगवान आर-लाइन |
49 लाख रुपये |
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई |
53 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।