बीवाईडी सीलायन 7 vs हुंडई आयनिक 5 vs किआ ईवी6 vs वोल्वो ईएक्स40 vs बीएमडब्ल्यू आईएक्स1: प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: फरवरी 18, 2025 11:53 am । सोनू । बीवाईडी sealion 7
- 468 Views
- Write a कमेंट
बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत किआ एसयूवी से करीब 11 लाख रुपये तक कम है, जबकि आयनिक 5 इस लिस्ट में सबसे सस्ती कार है
बीवाईडी सीलायन 7 भारत में चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सबसे नई पेशकश है, जिसकी कीमत 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5, वोल्वो ईएक्स40, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, और किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी से है। यहां देखिए नई सीलायन 7 प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है:
प्राइस
बीवाईडी सीलायन 7 |
हुंडई आयनिक 5 |
किआ ईवी6 |
वोल्वो ईएक्स40 |
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 |
|
लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील-ड्राइव- 46.05 लाख रुपये |
|
|
|
प्रीमियम - 48.90 लाख रुपये |
|
|
|
लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन - 49 लाख रुपये |
परफॉर्मेंस - 54.90 लाख रुपये |
|
|
|
|
|
|
|
प्लस - 56.10 लाख रुपये |
|
|
|
|
अल्टीमेट - 57.90 लाख रुपये |
|
|
|
जीटी लाइन - 60.97 लाख रुपये |
|
|
|
|
जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव - 65.97 लाख रुपये |
|
|
-
हुंडई आयनिक 5 इस लिस्ट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। बीवाईडी सीलायन 7 के बेस वेरिएंट प्रीमियम की कीमत हुंडई इलेक्ट्रिक कार से करीब 3 लाख रुपये ज्यादा है।
-
टॉप ऑल-व्हील-ड्राइव परफॉर्मेंस वेरिएंट की बात करें तो यह आयनिक 5 से करीब 9 लाख रुपये महंगी है।
-
हालांकि सीलायन 7 के टॉप परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत अपने बेस मॉडल से 6 लाख रुपये तक ज्यादा है।
-
किआ ईवी6 इस लिस्ट में सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां तक कि सीलायन 7 का टॉप मॉडल परफॉर्मेंस भी किआ ईवी6 के बेस वेरिएंट से 6 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है।
-
ईवी6 के ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत सीलायन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन से 11 लाख रुपये ज्यादा है।
-
इसी तरह सीलायन 7 के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत वोल्वो ईएक्स40 के रियर-व्हील-ड्राइव प्लस वेरिएंट से 7.2 लाख रुपये कम है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत में 3 लाख रुपये का अंतर है, और यहां भी ईएक्स40 ज्यादा महंगी है।
-
हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हील-बेस) की कीमत सीलायन 7 के एंट्री-लेवल वेरिएंट से महज 10,000 रुपये ज्यादा है।
-
सीलायन 7 में अन्य दो मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़ी रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, ड्राइवर सीट के लिए 4 पावर लंबर एडजस्टमेंट और 11 एयरबैग शामिल है।
-
वहीं आयनिक 5 में 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है, हालांकि इसमें सीलायन 7 एसयूवी के मुकाबले हीटेड ओआरवीएम, हीटेड रियर सीट, और वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम जैसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में आयनिक 5 एकमात्र एसयूवी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
-
किआ ईवी6 में भी दो 12.3-इंच स्क्रीन, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन के साथ 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 10 तरह से एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, और 14-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
ईएक्स40 एसयूवी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एपल कारप्ले सपोर्ट, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 250वॉट 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 में 10.7-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर हरमन कार्ड साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अपस्टेंडिंग वायरलेस फोन चार्जिंग, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सभी तीनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में लेवल 2 एडीएएस दिया गया है, हालांकि सीलायन 7 में 11 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
-
सीलायन 7 में 82.56केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 567 किलोमीटर तक है।
-
वहीं किआ की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 708 किलोमीटर तक है। हुंडई की इलेक्ट्रिक कार में 72 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर तक है।
-
बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एलडब्ल्यूबी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 531 किलोमीटर है।
-
ईएक्स40 में दो बैटरी पैक: 69केडब्ल्यूएच और 78केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 505 किलोमीटर तक है।
-
सीलायन 7, ईवी6, और ईएक्स40 में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है, जबकि आयनिक 5 केवल रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आती है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।