• English
  • Login / Register

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: टोयोटा, लेक्सस और बीवाईडी की ये कारें होंगी शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 10:42 am । सोनूटोयोटा लैंड क्रूजर 250

  • 93 Views
  • Write a कमेंट

लेक्सस कुछ कॉन्सेप्ट कार को शोकेस करेगी, वहीं टोयोटा और बीवाईडी जिन अपकमिंग एसयूवी कार को शोकेस करेगी उन्हें साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है

टोयोटा के साथ-साथ इसके लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 20025 में कई एसयूवी कार और कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस करने की योजना बनाई है। चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी भी 2025 ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेगी और अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार शोकेस करेगी।

आप 19 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में जाकर सभी शोकेस देख सकते हैं। यहां हमनें टोयोटा, लेक्सस, और बीवाईडी की उन फोर व्हीलर गाड़ी की लिस्ट बनाई है जिन्हें ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा।

नई टोयोटा लैंड क्रूजर 250 (प्राडो)

Toyota Land Cruiser 250

हाल ही टोयोटा ने कंफर्म किया है कि वह नई लैंड क्रूजर 250 से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठाएगी। लॉन्च के बाद इसे लैंड क्रूजर 300 के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसे लैंड क्रूजर प्राडो नाम दिया जा सकता है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इसे भारत में कौनसे इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लैंड क्रूजर 250 कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। उदाहरण के तौर पर टॉप मॉडल में 2.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 330 पीएस और 630 एनएम है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड

Toyota Fortuner Hybrid

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। टोयोटा ने फॉर्च्यूनर हाइब्रिड को पिछले साल साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया था और इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जो 201 पीएस की पावर (वर्तमान में डीजल इंजन की पावर 204 पीएस) और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फीचर और डिजाइन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ, महिंद्रा व एमजी की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

लेक्सस एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट

Lexus LF-ZC Concept

लेक्सस एलएफ-जेडसी कॉन्सेप्ट का इंडिया डेब्यू भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगा। यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार का कॉन्सेप्ट वर्जन है, जिसमें अग्रेसिव डिजाइन के साथ सिंपल इंटीरियर थीम दी गई है। लेक्सस का दावा है कि एलएफ-जेडसी का डिजाइन काफी एयरोडायनामिक है, और बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए इसकी लोअर सेंटर ऑफ ग्रेविटी पर फोकस किया गया है। इसमें नया एरेन ओएस भी दिया गया है जो बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए ड्राइवर की प्राथमिकता के साथ एआई चैट फंक्शनैलिटी को जोड़ता है।

लेक्सस आरओवी कॉन्सेप्ट

Lexus ROV Concept

लेक्सस भी आरओवी (रिक्रिएशनल ऑफ-हाईवे व्हीकल) के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस करेगी। इसमें 1-लीटर हाइड्रोजन पावर्ड इंजन दिया गया है जो कम कार्बन उत्सर्जन के साथ ऑफ रोडिंग कंडिशन में पर्याप्त टॉर्क जनरेट करता है। लेक्सस आरओवी कॉन्सेप्ट में प्रोटेक्टिव केस, एक्सपोज्ड सस्पेंशन, और ऑफ रोड टायर दिए गए हैं, जिससे यह हर तरह के रास्तों पर आराम से दौड़ सकती है।

लेक्सस एनएक्स और आरएक्स

Lexus NX
Lexus RX

अपने मौजूदा लाइनअप में लेक्सस एनएक्स और आरएक्स एसयूवी को 2025 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। एनएक्स की कीमत 67.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि आरएक्स की प्राइस 95.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एनएक्स में 244 पीएस 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जबकि आरएक्स में दो इंजन ऑप्शन: 250 पीएस 2.5-लीटर पेट्रोल और 371 पीएस 2.4-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड दिए गए हैं।

बीवाईडी सीलियन 7

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलियन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठाएगी, और इसे भारत में 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। सीलियन 7 का डिजाइन सील इलेक्ट्रिक सेडान से इंस्पायर्ड है, जिसमें पतले एलईडी हेडलाइट, और टेल लाइट के साथ स्पोर्टी बॉडी शेप शामिल है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 502 किलोमीटर तक है। भारत आने वाले मॉडल के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

आप ऑटो एक्सपो 2025 में ऊपर बताए कौनसे मॉडल को देखना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताएं।

was this article helpful ?

टोयोटा लैंड क्रूजर 250 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience