पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए ये टॉप न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 07, 2023 01:21 pm । भानु । honda elevate
- 182 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाली दो अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से जुड़े बड़े अपडेट्स सामने आए हैं जिनमें होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल है। इसके अलावा टाटा के सीएनजी कार लाइनअप में एक और कार शामिल हुई वहीं टोयोटा की नई प्रीमियम एमपीवी भी लॉन्च हुई। पिछले सप्ताह क्या कुछ रही और प्रमुख खबरें ये आप देखेंगे आगे:
होंडा एलिवेट का सीरीज प्रोडक्शन हुआ शुरू
होंडा एक लंबे अर्से के बाद एकदम नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे एलिवेट नाम दिया गया है। होंडा एलिवेट का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है और इस एसयूवी की राजस्थान के टपूकड़ा स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से यूनिट्स निकलनी अब शुरू हो जाएगी।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की लॉन्च डेट आई सामने
भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी इस फ्रैंच कारमेकर का चौथा प्रोडक्ट होगा। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग्स और लॉन्चिंग की जानकारी भी सामने आ चुकी है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से माइलेज कंपेरिजन भी हम कर चुके हैं।
टाटा पंच सीएनजी हुई लॉन्च
टाटा पंच कंपनी की सीएनजी पावरट्रेन वाली चौथी कार बन गई है। पंच के साथ टाटा ने टिएगो और टिगॉर को भी ट्विन सिलेंडर लेआउट देकर अपडेट किया है जिससे अब इनमें भी ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बढ़े दाम
टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी के दो महीने में ही दूसरी बार दाम बढ़ गए हैं। इसके टॉप मॉडल की रेट सबसे ज्यादा बढ़ी है, जबकि बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मारुति इनविक्टो को मिला सेफ्टी फीचर अपडेट
लॉन्च के कुछ ही समय बाद मारुति इनविक्टो में सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड कर दिया गया है जिनमें जेटा प्लस और अल्फा प्लस शामिल है। फीचर अपडेट मिलने के बाद इस एमपीवी की शुरूआती कीमत बढ़ गई है।
हुंडई क्रेटा और अल्कजार के नए एडिशंस होंगे लॉन्च
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर वेरिएंट्स को ट्रेडमार्क कराने के बाद हुंडई ने इन एसयूवी कारों का पहला टीजर जारी कर दिया है। इन एसयूवी कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नजर आएंगे जबकि मैकेनिकल पार्ट पर कोई बदलाव नहीं होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी400 में मिलेंगे नए सेफ्टी फीचर
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी अब और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट साबित होगा जिसमें अब 8 नए फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि ये सेफ्टी फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेंगे।
न्यू जनरेशन टोयोटा वेलफायर हुई लॉन्च
2023 टोयोटा वेलफायर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और ये पहले से ज्यादा महंगी हो गई है। ये लग्जरी एमपीवी पहले से ज्यादा बोल्ड और स्लीक हो गई है।
न्यू जनरेशन टोयोटा लैंड क्रुजर प्राडो से उठा पर्दा
टोयोटा ने नई लैंड क्रूजर प्राडो से पर्दा उठाया है और इसे एलसी 250 नाम दिया गया है। मॉडर्न लुक वाली लैंड क्रूजर प्राडो के साथ ही कंपनी ने इसके रग्ड वर्जन एलसी 70 से भी पर्दा उठाया है, जिसे रेट्रो स्टाइल डिजाइन दिया गया है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के स्पाय शॉट्स आए सामने
2024 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की लगातार टेस्टिंग की जा रही है और इसे दोबारा स्पॉट किया गया है जहां इसबार इसकी हेडलाइट्स नजर आई है। यह जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि इसका फ्रंट प्रोफाइल टाटा सिएरा ईवी और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होगा, जिसमें स्प्लिट ग्रिल सेटअप और नए बंपर शामिल होंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful