• English
    • Login / Register

    हुंडई इंडिया का एक दिवसीय सर्विस कैंप 23 मार्च 2025 को होगा आयोजित, ग्राहकों को मिलेंगे कई सारे फायदे

    प्रकाशित: मार्च 20, 2025 04:46 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

    • 75 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई का एक दिवसीय सर्विस कैंप 23 मार्च 2025 को लगाया जाएगा जिसमें ग्राहक कार सर्विस पर 50 प्रतिशत तक का  डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे।

    Hyundai India Announces 1 Day Service Camp For March 2025

    • इस प्रोग्राम के दौरान हुंडई मुफ्त 18-पॉइंट व्हीकल चेकअप की सुविधा दे रही है।  

    • ग्राहक व्हील अलाइनमेंट, एंटी रस्ट कोटिंग और ड्राई वॉशिंग जैसी सर्विस पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।  

    • ग्राहक एसेसरीज पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।  

    हुंडई ने 'हुंडई ऑलवेज अराउंड' सर्विस कैंपेन 2025 एडिशन की घोषणा कर दी है, जो 23 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस एक दिवसीय प्रोग्राम में हुंडई की गाड़ियों का मुफ्त चेकअप करवाया जा सकेगा, साथ ही कई सारी सर्विस पर डिस्काउंट पाने का मौका भी मिल सकेगा। यहां देखें 2025 'हुंडई ऑलवेज अराउंड' कैंपेन में आपको कौनसी सर्विस और कितना डिस्काउंट मिल सकेगा :-  

    सर्विस कैंप की जानकारी  

    प्रोग्राम के तहत हुंडई कॉम्प्लिमेंट्री 18-पॉइंट व्हीकल चेकअप की सुविधा और कई सारे डिस्काउंट पाने का मौका दे रही है जो इस प्रकार हैं :- 

    सर्विस 

    डिस्काउंट 

    व्हील अलाइनमेंट एंड बैलेंसिंग   

    50 प्रतिशत 

    इंटीरियर क्लीनिंग व एक्सटीरियर एनरिचमेंट 

    30 प्रतिशत 

    मेकेनिकल लेबर 

    20 प्रतिशत 

    एंटी रस्ट कोटिंग 

    10 प्रतिशत 

    ड्राई वॉश 

    मुफ्त 

    हुंडई एसेसरीज पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट पाने का मौका भी दे रही है। 

    कंपनी का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान प्लान की गई एक्टिविटीज से पार्टिसिपेंट को ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर जीतने में मदद मिलेगी। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हुंडई ने ग्राहकों से अपने निकटतम हुंडई डीलरशिप पर जाकर संपर्क करने की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ें : हुंडई डिस्काउंट ऑफर : मार्च 2025 में हुंडई वेन्यू, ग्रैंड आई10 निओस, वेन्यू, वरना, ऑरा, एक्सटर, आई20, ट्यूसॉन, अल्कजार पर पाएं 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

    हुंडई इंडिया पोर्टफोलियो 

    Hyundai IONIQ 5

    वर्तमान में हुंडई भारत की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार कंपनी है। कंपनी के लाइनअप में क्रेटा, अल्कजार, एक्सटर, ट्यूसॉन और वेन्यू जैसे इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) मॉडल्स मौजूद हैं। हुंडई के पोर्टफोलियो में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें भी मौजूद है जिनमें आयोनिक 5 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक शामिल है। हुंडई की कारों की प्राइस 5.98 लाख रुपये (ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक) से शुरू होती है और 46.30 लाख रुपये (आयोनिक 5) तक जाती है। 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।  

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience