• English
    • Login / Register

    मारुति नेक्सा डिस्काउंट ऑफर : मार्च 2025 में मारुति इग्निस, बलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और इन्विक्टो पर पाएं 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर

    प्रकाशित: मार्च 07, 2025 11:41 am । स्तुतिमारुति इग्निस

    • 442 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति इन्विक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है

    You Can Save Up To Rs 1.15 Lakh On Maruti Nexa Cars In March 2025

    • मारुति इन्विक्टो पर सबसे ज्यादा 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    • मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.1 लाख रुपये और जिम्नी पर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 

    • इग्निस एमपीवी पर कुल 72,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 

    • सभी ऑफर्स मार्च 2025 के अंत तक मान्य हैं। 

    मारुति अपनी नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। ऑफर के तहत नकद डिस्काउंट, स्क्रेपेज या एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और ग्रैंड विटारा के साथ अपग्रेड बोनस शामिल हैं। यहां देखें मारुति की नेक्सा कारों पर कितनी मिल रही है छूट :- 

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज और स्क्रेपेज बेनिफिट का फायदा एकसाथ नहीं उठाया जा सकता है।  

    इग्निस 

    Maruti Ignis

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    40,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट  

    2,100 रुपये 

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    30,000 रुपये तक 

    कुल लाभ  

    72,100 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे मारुति इग्निस के एएमटी वेरिएंट पर मान्य हैं। 

    • इग्निस के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जिसके चलते इस पर कुल 67,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    • ग्राहक 30,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस या फिर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस में से किसी एक का फायदा उठा सकते हैं।  

    • मारुति इग्निस इकलौती नेक्सा कार है जिस पर 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    • मारुति इग्निस की कीमत 5.85 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये के बीच है। 

    बलेनो 

    Maruti Baleno

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

      30,000 रुपये तक

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    20,000 रुपये तक

    कुल लाभ  

    50,000 रुपये तक

    • मारुति बलेनो के एएमटी वेरिएंट और मिड-वेरिएंट सिग्मा (मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ) पर सबसे ज्यादा नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

    • इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    • मारुति बलेनो की कीमत 8.44 लाख रुपये से 9.92  लाख रुपये के बीच है।   

    सियाज 

    Maruti Ciaz

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    10,000 रुपये

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    30,000 रुपये तक 

    कुल लाभ  

    45,000 रुपये तक 

    • सियाज के सभी वेरिएंट पर एक जैसा नकद डिस्काउंट मिल रहा है। 

    • सभी वेरिएंट पर बाकी फायदे एक जैसे रखे गए हैं। 

    • मारुति सियाज की कीमत 9.42 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये के बीच है। 

    फ्रॉन्क्स 

    Maruti Fronx

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    35,000 रुपये तक 

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    15,000 रुपये तक 

    कुल लाभ  

    50,000 रुपये तक 

    • मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट जेटा और अल्फा पर सबसे ज्यादा 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

    • इन वेरिएंट्स के साथ मुफ्त वेलोसिटी किट भी दी जा रही है जिसकी कीमत 43,000 रुपये है।  

    • नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आने वाले वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    • नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिग्मा वेरिएंट पर मान्य नहीं हैं। 

    • फ्रॉन्क्स के सीएनजी और सिग्मा वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले मिल रहे हैं।  

    • मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.52 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये के बीच है। 

    ग्रैंड विटारा 

    Maruti Grand Vitara

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    50,000 रुपये

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    65,000 रुपये तक 

    कुल लाभ  

    1.1 लाख रुपये तक

    • यह सभी फायदे ग्रैंड विटारा के पेट्रोल एमटी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर मान्य हैं। ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है। फ्रॉन्क्स की तरह इस गाड़ी के सिग्मा वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।   

    • ऊपर बताए गए वेरिएंट पर 20,000 रुपये का अपग्रेड ऑफर भी दिया जा रहा है। 

    • बेस वेरिएंट सिग्मा और सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।  

    • ग्रैंड विटारा की कीमत 13.25 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है।

    एक्सएल6

    Maruti XL6

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    -

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    25,000 रुपये तक 

    कुल लाभ  

    25,000 रुपये तक 

    • एक्सएल6 के सभी वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। 

    • इस गाड़ी पर 25,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस या 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। 

    • एक्सएल6 की कीमत 12.66 लाख रुपये से 14.71 लाख रुपये के बीच है। 

    जिम्नी

    Maruti Jimny

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    1 लाख रुपये  

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    -

    कुल लाभ  

    1 लाख रुपये  

    • मारुति जिम्नी के बेस वेरिएंट जेटा पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं। 

    • इस गाड़ी के टॉप अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    • मारुति जिम्नी की कीमत 12.76 लाख रुपये से 14.81 लाख रुपये के बीच है। 

    इन्विक्टो 

    Maruti Invicto

    ऑफर  

    राशि  

    नकद डिस्काउंट  

    -

    स्क्रेपेज बेनिफिट  

    1.15 लाख रुपये तक

    कुल लाभ  

    1.15 लाख रुपये तक

    • मारुति इन्विक्टो पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस एसयूवी कार पर 1.15 लाख रुपये तक का स्क्रेपेज बेनिफिट मिल रहा है।  

    • मारुति इन्विक्टो की कीमत 25.51 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये के बीच है। 

    नोट :

    • यह डिस्काउंट ऑफर राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकता है। ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए मारुति की डीलरशिप पर संपर्क करें। 

    • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है। 

    यह भी पढ़ें : मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: मार्च 2025 में मारुति ऑल्टो के10, स्विफ्ट, ब्रेजा, एस-प्रेसो, सेलेरियो और ईको पर पाएं 82,100 रुपये तक के फायदे

    was this article helpful ?

    मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience