पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (17 से 23 मार्च): कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा, अपकमिंग मॉडल कैमरे में कैद, कुछ स्पेशल एडिशन लॉन्च, और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 24, 2025 02:27 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 162 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह हमनें किआ कैरेंस ईवी और नई रेनो ट्राइबर के स्पाईशॉट देखें, वहीं एमजी कॉमेट ईवी को मॉडल ईयर अपडेट मिला, और जीप कंपास व महिंद्रा एक्सयूवी 700 का स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन लॉन्च
अगर एक्सयूवी700 का पहले से उपलब्ध ब्लैक एडिशन पर्याप्त नहीं था, तो अब महिंद्रा ने इस एसयूवी कार का नया इबोनी एडिशन लॉन्च किया है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में फुल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के कुछ वेरिएंट की कीमत भी घटाई है।
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
हाल ही में जीप ने कंपास एसयूवी का सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन में कुछ एसेसरीज, बॉडी स्टीकर, और कुछ नए फीचर दिए गए हैं।
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज लॉन्च
पिछले सप्ताह मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज लॉन्च हुई। यह भारत में पहला मर्सिडीज-मेबैक एसएल मॉडल लॉन्च है। कंपनी इस रोडस्टर की सीमित यूनिट बेच रही है और इसकी डिलीवरी अगले साल शुरू होगी।
महिंद्रा थार रॉक्स में अतिरिक्त फीचर हुए शामिल
पिछले सप्ताह महिंद्रा ने थार रॉक्स को नया मॉडल ईयर अपडेट दिया और इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए। अब इसमें बिना कीमत बढ़ाए कुछ नए कंफर्ट फीचर शामिल हुए हैं।
एमजी कॉमेट ईवी 2025 मॉडल अपडेट
एमजी कॉमेट ईवी को 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला और इसके कुछ वेरिएंट में कुछ नए फीचर शामिल हुए, साथ ही इसके कुछ वेरिएंट की कीमत भी बढ़ी है।
टाटा अविन्या एक्स स्टीयरिंग व्हील डिजाइन पेटेंट फाइल
टाटा ने अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट के स्टीयरिंग व्हील डिजाइन का पेटेंट फाइल किया है, जिसकी फोटो लीक हुई है। इसके स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल से मिलता-जुलता है।
सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन
सिट्रोएन ने अपकमिंग बसॉल्ट डार्क एडिशन का शॉर्ट वीडियो जारी किया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। यह भारत में सिट्रोएन की पहली ब्लैक एडिशन कार होगी।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई टेस्टिंग के दौरान आई नजर
कुछ समय पहले फोक्सवैगन ने कंफर्म किया था कि वह गोल्फ जीटीआई को भारत में पेश करेगी, और इसके कुछ समय बाद ही इस हॉट हैचबैक को भारत में देखा गया। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी सीमित यूनिट्स बेची जाएंगी।
नई रेनो ट्राइबर की फोटो कैमरे में कैद
रेनो ट्राइबर को इस साल फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है, और हाल ही में इसे पहली बार कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
किआ कैरेंस ईवी चार्जिंग स्टेशन पर दिखी
पिछले सप्ताह किआ कैरेंस ईवी को साउथ कोरिया में एक स्टेशन पर खड़ा देखा गया और इसके कुछ प्रमुख फीचर की जानकारी सामने आई। इसके कुछ डिजाइन की जानकारी भी सामने आई है जिससे संकेत मिले हैं कि कैरेंस ईवी का डिजाइन ईवी6 से इंस्पायर्ड होगा।
टाटा ने विक्की कौशल को बनाया ब्रांड एंबेसडर
टाटा मोटर्स ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। इसके अलावा कंपनी ने टाटा कर्व को आईपीएल 2025 की ऑफिशियल कार घोषित किया।
कार कंपनियों ने की कीमत बढ़ोतरी की घोषणा
मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा, और किआ जैसी कार कंपनियों ने कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो अप्रैल 2025 से लागू होंगी। अधिकांश कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमत बढ़ाने की बात कही है।