• English
    • Login / Register

    टाटा अविन्या एक्स ईवी कॉन्सेप्ट के पेटेंट स्टीयरिंग व्हील डिजाइन की फोटो हुई लीक

    प्रकाशित: मार्च 19, 2025 04:19 pm । स्तुतिटाटा अविन्या एक्स

    • 62 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा अविन्या एक्स की पेटेंट की गई स्टीयरिंग व्हील डिजाइन 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल के जैसी है

    Tata Avinya X EV Concept Steering Wheel Design Patent Image Surfaces Online

    टाटा अविन्या एक्स ईवी कॉन्सेप्ट के स्टीयरिंग व्हील की पेटेंट डिजाइन ऑनलाइन वायरल हुई है जिससे हमें इस बात का अंदाजा लगा है कि इसके प्रोडक्शन वर्जन में कैसा स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। अविन्या एक्स को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और यह 'अविन्या' नेमप्लेट के तहत आने वाला दूसरा मॉडल (पहले से 2022 में पर्दा उठा था) है। टाटा अविन्या एक्स ईवी की पेटेंट की गई डिजाइन और एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल में नजर आई स्टीयरिंग व्हील में क्या कुछ अंतर है जानेंगे इसके बारे में आगे:

    क्या कुछ आया है नजर?

    Tata Avinya X EV Concept Steering Wheel Design Patent Image Surfaces Online

    इसके स्टीयरिंग व्हील की डिजाइन ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल के जैसी है। इसमें ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ सेंटर पर टाटा लोगो (कई मॉडल्स में इल्युमिनेटेड) की बजाए 'अविन्या' ब्रांडिंग दी गई है।

    Tata Avinya EV Interior

    स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और मीडिया कंट्रोल्स के अलावा एडीएएस फीचर को कंट्रोल करने के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं। हालांकि, अब देखना यह होगा कि यही पेटेंट स्टीयरिंग व्हील डिजाइन प्रोडक्शन मॉडल में दी जाती है या नहीं।

    टाटा अविन्या एक्स से जुड़ी जानकारी

    Tata Avinya

    अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट एक क्रॉसओवर एसयूवी कार है जिसका एक्सटीरियर मिनिमलिस्टिक है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में आगे की तरफ टी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल हेडलैंप्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर इसमें स्लोपिंग रूफलाइन मिलती है। टाटा अविन्या एक्स में आगे की तरफ फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें डोर को ऑपरेट करने के लिए टच-बेस्ड पैनल दिए गए हैं।

    पीछे की तरफ इसमें टी-शेप्ड टेललैंप्स के साथ 'अविन्या' और 'एक्स' बैजिंग दी गई है।

    अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट के इंटीरियर में बेज कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एल-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट दिया गया है। अनुमान है कि अविन्या एक्स में बड़ा ग्लास रूफ भी दिया जा सकता है।

    इस गाड़ी की पावरट्रेन डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि अविन्या एक्स कार 600 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इसमें कई सारे बैटरी पैक्स और पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

    अविन्या एक्स टाटा के नए प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (ईएमए) पर बेस्ड होगी। इस प्लेटफॉर्म को खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए तैयार किया गया है और इसे जगुआर लैंड रोवर के साथ भी शेयर किया जाएगा। अनुमान है कि अविन्या नेमप्लेट के तहत आने वाली कारों को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : 2025 एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च: नए फीचर हुए शामिल, कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ी

    प्राइस

    Tata Avinya

    एमजी सिलेक्ट की तरह अविन्या भी टाटा का लग्जरी ईवी ब्रांड बन सकता है।

    इस ब्रांड के तहत आने वाला पहला मॉडल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। ऑल-इलेक्ट्रिक अविन्या एक्स की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    was this article helpful ?

    टाटा अविन्या एक्स पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा अविन्या एक्स

    space Image

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience