• English
    • Login / Register

    2025 एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च: नए फीचर हुए शामिल, कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ी

    संशोधित: मार्च 19, 2025 07:26 pm | सोनू | एमजी कॉमेट ईवी

    • 77 Views
    • Write a कमेंट

    नई एमजी कॉमेट ईवी की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है और कुछ वेरिएंट की कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ी है

    • मिड वेरिएंट एक्साइट में अब रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

    • टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और 4-स्पीकर दिए गए हैं। 

    • एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की बैटरी पैक के साथ कीमत क्रमश: 6,000 रुपये और 10,000 रुपये तक बढ़ी है।

    • कॉमेट ईवी की बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ कीमत पहले से 27,000 रुपये तक बढ़ी है।

    • इसमें पहले की तरह दो 10.25-इंच स्क्रीन और मैनुअल एसी दी गई है।

    • सुरक्षा के लिए 2 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    • इसमें 17.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है।

    • अब इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 9.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था, जिसमें लेदरेट सीट अपहेल्स्ट्री दी गई जो रेगुलर वेरिएंट में उपलब्ध नहीं थी। अब कंपनी ने कॉमेट ईवी को 2025 मॉडल ईयर अपडेट दिया है और इसके रेगुलर वेरिएंट में यह चीज शामिल कर दी है। नई कॉमेट ईवी में कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। हालांकि इससे इसकी कीमत 27,000 रुपये तक बढ़ गई है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

    नई वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एग्जीक्यूटिव

    7 लाख रुपये

    7 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एक्साइट

    8.20 लाख रुपये

    8.26 लाख रुपये

    + 6,000 रुपये

    एक्साइट फास्ट चार्जिंग

    8.73 लाख रुपये

    8.78 लाख रुपये

    + 6,000 रुपये

    एक्सक्लूसिव

    9.26 लाख रुपये

    9.36 लाख रुपये

    + 10,000 रुपये

    एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जिंग

    9.68 लाख रुपये

    9.78 लाख रुपये

    + 10,000 रुपये

    ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

    9.81 लाख रुपये

    9.81 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    100-ईयर लिमिटेड एडिशन

    9.84 लाख रुपये

    बंद

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    मिड वेरिएंट एक्साइट की कीमत 6,000 रुपये तक बढ़ी है जबकि टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ी है।

    MG Comet EV

    कॉमेट ईवी बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ भी मिल रही है, यहां देखिए नई प्राइस लिस्ट:

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एग्जीक्यूटिव

    5 लाख रुपये

    5 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एक्साइट

    6.09 लाख रुपये

    6.25 लाख रुपये

    + 16,000 रुपये

    एक्साइट फास्ट चार्जिंग

    6.57 लाख रुपये

    6.77 लाख रुपये

    + 20,000 रुपये

    एक्सक्लूसिव

    7.13 लाख रुपये

    7.35 लाख रुपये

    + 22,000 रुपये

    एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जिंग

    7.50 लाख रुपये

    7.77 लाख रुपये

    + 27,000 रुपये 

    100-ईयर लिमिटेड एडिशन

    7.66 लाख रुपये

    बंद

    ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

    7.80 लाख रुपये

    7.80 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान से कॉमेट ईवी की शुरूआती कीमत कम हो जाती है क्योंकि इसमें आप आपको बैटरी पैक के लिए रुपये नहीं होते हैं। हालांकि इस प्लान के तहत आपको प्रत्येक तय किलोमीटर के लिए 2.5 रुपये की सब्सक्रिप्शन कॉस्ट का भुगतान करना होता है।

    यहां देखिए नई एमजी कॉमेट ईवी में क्या कुछ खास मिलता है।

    नया क्या है?

    एमजी कॉमेट अभी भी तीन वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है, हालांकि इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है। इसमें अब रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) मिड वेरिएंट एक्साइट से दिए गए हैं, जबकि पहले ये केवल टॉप मॉडल में मिलते थे।

    इसके अलावा अब टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव में व्हाइट लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। अपडेट से पहले टॉप मॉडल में फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और बेसिक 2-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया था।

    इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, और अन्य फीचर पहले जैसे ही हैं।

    यह भी पढ़ें: टाटा कार की प्राइस में अप्रैल 2025 से होगा इजाफा

    फीचर और सेफ्टी

    MG Comet EV

    नए 4-स्पीकर साउंड सिस्टम के अलावा एमजी कॉमेट ईवी में दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), और वायरलेस एंड्रॉइड व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) और कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    एमजी कॉमेट ईवी की सेफ्टी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें पहले की तरह दो फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

    MG Comet EV

    एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में एक बैटरी पैक और रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    बैटरी पैक

    17.4 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    पावर

    42 पीएस

    टॉर्क

    110 एनएम

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    फुल चार्ज में रेंज

    230 किलोमीटर

    कंपेरिजन

    एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार से है।

    यह भी देखें: एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience