पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (24 से 28 फरवरी): महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन और एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, रेनो कार सीएनजी किट के साथ पेश, और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 03, 2025 11:18 am । सोनू । रेनॉल्ट क्विड
- 139 Views
- Write a कमेंट
फरवरी के आखिरी सप्ताह में महिंद्रा और एमजी ने नए ब्लैक एडिशन लॉन्च किए
फरवरी महीना अब समाप्त हो चुका है और बीते महीने के आखिरी सप्ताह में कुछ नए ब्लैक एडिशन लॉन्च हुए, वहीं रेनो ने अपनी सभी कार में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प शामिल किया। इनके अलावा एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जबकि बीएमडब्ल्यू ने अपनी लोकप्रिय सेडान को 2025 मॉडल ईयर अपडेट दिया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
अब सभी रेनो कार सीएनजी पावरट्रेन में मिलेंगी
रेनो ने अपनी तीनों कार - क्विड, ट्राइबर और काइगर में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प शामिल किया है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट नहीं दी गई है, बल्कि ऑथराइज्ड वेंडर या डीलरशिप से रेट्रोफिटेड सीएनजी किट मिलेगी। वर्तमान में रेट्रो फिटेड सीएनजी किट का विकल्प केवल चुनिंदा शहरों उपलब्ध है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन लॉन्च
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन का नया कार्बन एडिशन लॉन्च किया है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर और ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं, और यह केवल टॉप मॉडल जेड8एल और जेड8 में उपलब्ध है।
एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च
पिछले सप्ताह एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्क एडिशन भी लॉन्च हुआ। इसमें स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ केबिन और अंदर रेड असेंट दिए गए हैं। कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव पर बेस्ड है।
टाटा हैरियर ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
टाटा हैरियर टाटा की इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में फ्लैगशिप ईवी बनने जा रही है। पिछले सप्ताह इलेक्ट्रिक हैरियर को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया और इसे कवर से ढ़का हुआ था। टाटा हैरियर ईवी की कीमत की घोषणा आने वाले महीनों में हो सकती है।
2025 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी लॉन्च
भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे लोकप्रिय सेडान कार 3 सीरीज को लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन के रूप में 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला। 3 सीरीज लॉन्ग-व्हीलबेस में कोई बड़े अपडेट नहीं किए गए हैं और यह पहले वाले 258 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
किआ ईवी4 प्रोडक्शन मॉडल से उठा पर्दा
स्पेन में 2025 ईवी डे इवेंट में किआ ने ईवी4 के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया। इसे दो अलग-अलग बॉडीस्टाइल: सेडान और हैचबैक में पेश किया गया। किआ ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ईवी4 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।