एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन हुआ लॉन्च, 7.80 लाख रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: फरवरी 26, 2025 12:48 pm । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 98 Views
- Write a कमेंट
- 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है इसे
- कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म में दिया गया है स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर
- अलॉय व्हील्स और फ्रंट बंपर पर रेड एसेंट्स और बोनट पर 'एमजी' के लैटर्स दिए गए हैं इसमें
- रेड स्टिचिंग के साथ ऑल ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री और फ्रंट हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' की बैजिंग दी गई है इसके इंटीरियर में
- 17.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें जिसकी दावाकृत रेंज है 230 किलोमीटर।
- 2.5 प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल समेत 7.80 लाख रुपये रखी गई है कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत
एमजी कॉमेट ईवी एमजी के इंडिया लाइनअप की चौथी ऐसी कार है जो ब्लैकस्टॉर्म एडिशन क्लब में शामिल हुई है जिसके पहले एमजी ग्लोस्टर,एमजी एस्टर और एमजी हेक्टर शामिल हुई थी। एमजी कॉमेट ईवी का ये ऑल ब्लैक एडिशन इसके टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी 2.5 प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल समेेत कीमत 7.80 लाख रुपये रखी गई है। एमजी ने अब 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है।
स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर
एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म में बंपर,स्किड प्लेट,साइड क्लैडिंग पर रेड एसेंट्स के साथ स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर दिया गया है और साथ ही इसके बोनट पर मॉरिस गैरेज यानी एमजी की बैजिंग दी गई है। इसके स्टील व्हील्स पर रेड स्टार जैसे पैटर्न के साथ ऑल ब्लैक कवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कॉमेट ईवी के इस स्पेशल एडिशन को स्पेशल दिखाने के लिए फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' की बैजिंग भी दी गई है।
रेड हाइलाइट् के साथ ब्लैक सीट्स
कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के डैशबोर्ड पर तो व्हाइट और ग्रे थीम ही दी गई है। हालांकि, इसकी सीटों पर रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' की बैजिंग दी गई है। इसके ओवरऑल केबिन का लेआउट तो रेगुलर मॉडल जैसा ही रखा गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक ब्लैकस्टॉर्म की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा, कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म में 4-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलता है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें दो एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेगुलर कॉमेट ईवी वाला बैटरी पैक दिया गया है इसमें
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी बैक दिया गया है जो कि रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
17.3 केडब्लूएच |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
230 किलोमीटर |
पावर |
42 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
कीमत एवं कंपेरिजन
यदि आप एमजी कॉमेट ईवी के साथ बैटरी सब्सिक्रिप्शन प्लान चुनते हैं तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये के बीच पड़ेगी। हालांकि,इस सब्सिक्रिप्शन प्लान के साथ आपको एमजी को 2.5 प्रति किलोमीटर बैटरी ससब्सिक्रिप्शन कॉस्ट के रूप में देने होंगे। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।