• English
    • Login / Register

    ये हैं भारत की 7 सबसे सस्ती कार जिनमें मिलता है 10-इंच या बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मार्च 01, 2025 10:38 am । सोनूटाटा टियागो

    • 54 Views
    • Write a कमेंट

    इस लिस्ट में टाटा कार का दबदबा है जिनमें टियागो, टिगोर, पंच और अल्ट्रोज शामिल है, वहीं सिट्रोएन, एमजी और महिंद्रा की गाड़ी भी लिस्ट में शामिल है

    पिछले एक दशक में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ने भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में एक अहम भूमिका निभाई है और अब ये नई कार में सबसे जरूरी फीचर बन गया है। आज यह न केवल एंटरटेनमेंट का काम करता है, बल्कि मैप, व्हीकल डाटा, और टेंपरेचर कंट्रोल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी डिस्प्ले करता है। ग्राहक भी इस फीचर को ज्यादा अहमियत देने लगे हैं और अधिकांश टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

    टचस्क्रीन की चाहत भी अब बड़ी यूनिट की तरफ शिफ्ट हो गई है, फिर चाहे वह मास मार्केट कार हो या प्रीमियम मॉडल। अगर आपके कार खरीदने के फैसले में भी टचस्क्रीन का साइज अहम भूमिका निभाता है तो यहां हमनें भारत में 10 लाख रुपये तक की 7 कार की लिस्ट बनाई है जिनमें 10-इंच या बड़ी टचस्क्रीन मिलती है:

    टाटा टियागो

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    एक्सजेड वेरिएंट से

    कीमत

    6.90 लाख रुपये से

    Tata Tiago Front Left Side

    टाटा टियागो भारत में 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार है। टाटा ने यह टचस्क्रीन टियागो और टिगोर ईवी में 2025 मॉडल ईयर अपडेट के साथ शामिल की। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

    Tata Tiago Parking Camera Display

    टियागो में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    टियागो पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन में आती है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

    पावर

    88 पीएस

    75.5 पीएस

    टॉर्क

    113 एनएम

    96.5 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    सिट्रोएन सी3

    टचस्क्रीन साइज

    10.2-इंच

    वेरिएंट

    फील वेरिएंट से

    कीमत

    7.47 लाख रुपये से

    Citroen C3 Review

    लिस्ट में अगला नाम सिट्रोएन सी3 हैचबैक का है, जिसमें मिड वेरिएंट फील से एक 10.2-इंच टचस्क्रीन दी गई है। सी3 का इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है।

    Citroen C3 Touchscreen

    इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    सिट्रोएन ने सी3 में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    82 पीएस

    110 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    190 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी. 6-स्पीड एटी

    टाटा टिगोर

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    एक्सजेड प्लस वेरिएंट से

    कीमत

    7.90 लाख रुपये से

    Tata Tigor Front Left Side

    भारत में टाटा टिगोर इकलौती सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें एक 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करती है।

    Tata Tigor Infotainment System Main Menu

    टाटा सेडान कार में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और ऑटो एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टियागो की तरह टिगोर में भी पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प मिलता है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

    पावर

    88 पीएस

    75.5 पीएस

    टॉर्क

    113 एनएम

    96.5 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    एमजी कॉमेट ईवी

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    एक्साइट वेरिएंट से

    कीमत

    8.20 लाख रुपये से (बैटरी पैक समेत)

    MG Comet EV Front
    MG Comet EV Displays

    इस लिस्ट में एमजी कॉमेट ईवी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जिसमें मिड वेरिएंट एक्साइट से 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। एमजी इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कॉमेट ईवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    कॉमेट ईवी एक बैटरी पैक में उपलब्ध है:

    बैटरी पैक

    17.3 केडब्ल्यूएच

    फुल चार्ज में रेंज

    230 किलोमीटर

    पावर

    42 पीएस

    टॉर्क

    110 एनएम

    टाटा पंच

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    अकंप्लिश्ड वेरिएंट से

    कीमत

    8.42 लाख रुपये से

    Tata Punch Front Left Side

    इस लिस्ट में टाटा की अगली पेशकश पंच माइक्रो एसयूवी है जिसमें टियागो और टिगोर वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम इसमें मिड वेरिएंट अकंप्लिश्ड प्लस से मिलता है।

    2024 Tata Punch dashboard

    टाटा पंच कार की फीचर लिस्ट में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, सिंगल पैन सनरूफ, 6-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 2 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    पंच गाड़ी में टियागो और टिगोर वाले इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

    पावर

    88 पीएस

    75.5 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    103 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी

    हालांकि पंच सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलती है।

    टाटा अल्ट्रोज

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    एक्सजेड लक्स वेरिएंट से

    कीमत

    9 लाख रुपये से

    Tata Altroz Front Right side

    टाटा अल्ट्रोज रेसर के लॉन्च के बाद रेगुलर अल्ट्रोज को भी फीचर अपडेट दिया गया और इसी के साथ इसमें भी बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन शामिल की गई।

    Tata Altroz Racer Infotainment System Main Menu

    टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए अल्ट्रोज में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    टाटा ने अल्ट्रोज में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए हैं:

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    88 पीएस

    73.5 पीएस

    90 पीएस

    टॉर्क

    115 एनएम

    103 एनएम

    200 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी

    5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    टचस्क्रीन साइज

    10.25-इंच

    वेरिएंट

    एमएक्स2 (डीजल)/एमएक्स2 प्रो (पेट्रोल) वेरिएंट से

    कीमत

    9.39 लाख रुपये से

    Mahindra XUV 3XO Front

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 10.25-इंच टचस्क्रीन इसके लोअर एमएक्स2 प्रो पेट्रोल और एमएक्स2 डीजल वेरिएंट से दी गई है। हालांकि एक्सयूवी 3एक्सओ में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी केवल टॉप मॉडल में मिलती है।

    Mahindra XUV 3XO Dashboard

    टॉप मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    एक्सयूवी 3एक्सओ में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल)

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    112 पीएस

    130 पीएस

    117 पीएस

    टॉर्क

    200 एनएम

    230 एनएम

    300 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

    तो ये थी भारत की 7 सबसे सस्ती कार जो 10-इंच या बड़ी टचस्क्रीन यूनिट के साथ उपलब्ध हैं। आप इनमें से कौनसी कार लेंगे और क्यों? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

    यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience