भारत में मार्च 2025 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025 01:02 pm । स्तुति
- 151 Views
- Write a कमेंट
मार्च 2025 में ना केवल एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन जैसे स्पेशल एडिशन मॉडल्स लॉन्च किए गए, बल्कि मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम जैसी अल्ट्रा-लग्जरी कारें भी उतारी गई
मार्च 2025 में कई सारी गाड़ियों को नए मॉडल ईयर अपडेट दिए गए और कई अल्ट्रा-लग्जरी कारों जैसे मर्सिडीज मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम को लॉन्च होते देखा गया, साथ ही कई मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन भी उतारे गए। हालांकि, यह लॉन्चिंग केवल एक सेगमेंट तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि मास मार्किट और प्रीमियम कार कंपनियों दोनों ने अपने लाइनअप में अलग-अलग सेगमेंट की नई कारें शामिल की। मार्च महीने में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालेंगे एक नजर :-
2025 टाटा टियागो एनआरजी
कीमत : 7.20 लाख रुपये से 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक को अपडेट किया है और इसका नया एनआरजी वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। टियागो एनआरजी का लुक स्पोर्टी है और इसमें नए स्टाइल का बंपर, चौड़ी स्किड प्लेट, रग्ड बॉडी क्लैडिंग और टेलगेट पर एनआरजी बैजिंग के साथ बोल्ड ब्लैक पैनल दिया गया है।
केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। इस गाड़ी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक हेडलाइट, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) दिया गया है, साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है।
2025 एमजी कॉमेट ईवी
कीमत : 7 लाख रुपये से 9.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
कीमत : 5 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ)
एमजी की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को मॉडल ईयर अपडेट दिया गया जिसके चलते इसके कुछ वेरिएंट में नए फीचर शामिल हो गए हैं। कॉमेट ईवी के मिड-वेरिएंट में अब रियर पार्किंग कैमरा के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम्स मिलते हैं, जबकि टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम फीचर शामिल किया गया है। इस गाड़ी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया
2025 स्लाविया कीमत : 10.34 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
2025 कुशाक कीमत : 11 लाख रुपये से 19.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक को 2025 मॉडल ईयर अपडेट दिया है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इन दोनों कारों के लोअर वेरिएंट में अब कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अलॉय व्हील्स और सनरूफ जैसे फीचर मिलने लगे हैं जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। इन दोनों मॉडल्स के बेस वेरिएंट क्लासिक में अब वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो फीचर भी मिलने लगा है।
इन दोनों कारों के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है। स्लाविया और कुशाक दोनों कार में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2025 स्लाविया की कीमत 45,000 रुपये तक कम हो गई है, जबकि कुशाक की प्राइस 69,000 रुपये बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
2025 महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन
2025 एक्सयूवी700 कीमत : 13.99 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
एक्सयूवी700 इबोनी कीमत : 19.64 लाख रुपये से 24.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
2025 महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसका इबोनी एडिशन भी उतारा था। नया अपडेट मिलने के चलते इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर शामिल हो गया है। जबकि, इबोनी एडिशन के केबिन के ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। इबोनी एडिशन एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट पर बेस्ड है और इसमें केवल फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। फीचर और पावरट्रेन के मामले में एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन में कोई और दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं।
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म
कीमत : 19.49 लाख रुपये से 27.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
जीप कंपास सैंडस्टॉर्म एडिशन के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर अपडेट की बात करें तो इसमें बोनट, डोर और सी-पिलर पर ड्यून इंस्पायर्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं, जबकि इंटीरियर में बेज-फिनिश्ड सीट कवर, कस्टम कार्पेट और कार्गो मैट दी गई है। इसमें फ्रंट व रियर डैश कैम और कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग फीचर भी दिए गए हैं।
सैंडस्टॉर्म एडिशन कंपास के लोअर वेरिएंट : स्पोर्ट, लोंगिट्यूड और लोंगिट्यूड (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा है।
2025 बीवाईडी एटो 3
कीमत : 24.99 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
बीवाईडी एटो 3 कार को नया अपडेट मिला है जिसके चलते इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट फीचर शामिल हो गया है। इस गाड़ी के इंटीरियर में अब ऑल-ब्लैक कलर थीम मिलती है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49.92 केडब्ल्यूएच और 60.48 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इस गाड़ी मे अब लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी भी मिलने लगी है।
2025 किआ ईवी6 फेसलिफ्ट
कीमत : 65.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
किआ ईवी6 को नया फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। इस गाड़ी की डिजाइन को मॉडिफाई किया गया है और इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें अपडेटेड बंपर, नई एलईडी डीआरएल्स और हेडलाइट, और नए डिजाइन के 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर इसमें अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि इसका डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पहले जैसा ही है। इसमें बड़े 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (325 पीएस /605 एनएम) दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 663 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें : किआ ईवी6 के नए और पुराने मॉडल में क्या है अंतर, जानिए यहां
2025 वॉल्वो एक्ससी90 फेसलिफ्ट
कीमत : 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
वॉल्वो ने 2025 एक्ससी90 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड फुल-साइज एसयूवी कार में अब नए डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट और नए अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें बड़ा 11.2-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है और अतिरिक्त प्रेक्टिकेलिटी के लिए बेहतर स्टोरेज मिलती है।
इस गाड़ी में 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 19-स्पीकर वाला बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 2025 वॉल्वो एक्ससी90 कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 205 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है।
2025 लेक्सस एलएक्स
कीमत : 3 करोड़ रुपये से 3.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
लेक्सस ने 2025 एलएक्स को दो वेरिएंट : अर्बन और ओवरट्रेल में लॉन्च किया है। अर्बन वेरिएंट में क्रोम-फिनिश्ड एलिमेंट दिए गए हैं, जबकि ओवरट्रेल वेरिएंट में ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट दिए गए हैं। अर्बन वेरिएंट के मुकाबले ओवरट्रेल वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये ज्यादा है। इन दोनों वेरिएंट में सेंट्रल डिफ्रेंशियल लॉक फीचर दिया गया है, जबकि ओवरट्रेल वेरिएंट में बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए फ्रंट व रियर डिफ्रेंशियल लॉक दिया गया है।
लेक्सस एलएक्स के दोनों वेरिएंट में 3.3-लीटर वी6 डीजल इंजन दिया गया है जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 2025 लेक्सस एलएक्स 500डी की बुकिंग फिलहाल जारी है।
2025 लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा
कीमत : 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
2025 लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। नए ऑफ-रोड और मेकेनिकल अपडेट मिलने के चलते यह इस ऑफ-रोड एसयूवी का सबसे अच्छा वेरिएंट बन गया है। इस गाड़ी की डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं और इसकी राइड हाइट 28 मिलीमीटर तक बढ़ाई गई है।
डिफेंडर ऑक्टा के मेकेनिकल अपग्रेड में 6डी डायामिक सस्पेंशन शामिल है जो बॉडी रोल को कम करता है और व्हील आर्टिक्युलेशन को सुधारता है, जबकि बड़ा विशबोन बेहतर स्टेबिलिटी और अच्छा राइड कंफर्ट देता है। लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा कार 110 बॉडी स्टाइल में आएगी। डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 635 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क देता है।
एस्टन मार्टिन वैंक्विश
कीमत : 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
एस्टन मार्टिन ने वेंक्विश से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले साल पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने इस फ्लैगशिप कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की डिजाइन स्पोर्टी है। इसमें बड़ी व अग्रेसिव ग्रिल और शार्प एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 15-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
2025 एस्टन मार्टिन वेंक्विश कार में 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 835 पीएस की पावर और 1000 एनएम का टॉर्क देता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को 3.3 सेकंड में तय कर लेती है।
मर्सिडीज मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम
कीमत : 4.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम को मार्च में लॉन्च किया गया था। यह पहला एसएल मॉडल है जिसे मेबैक ट्रीटमेंट मिला है। भारतीय बाजार के लिए इस गाड़ी की केवल तीन यूनिट्स ही तैयार की गई हैं। एसएल 680 में क्लासिक मेबैक डिजाइन के साथ एंगुलर एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, और 21-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक व्हाइट कलर थीम दी गई है। इस गाड़ी में 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), हीटिंग फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
मेबैक एसएल 680 कार में 4-लीटर वी8 इंजन दिया गया है जो 585 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.1 सेकंड में तय कर लेती है।
आप इनमें से कौनसी कार के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।